Nikki Tamboli और Arbaaz Patel ने शावर के नीचे फरमाया रोमांस, शरीर पर गिरी बूंद-बूंद ने बढ़ाई धड़कने

Nikki Tamboli And Arbaaz Patel Romantic Photos Viral: टीवी की चर्चित पर्सनालिटी निक्की तंबोली ने हाल ही में एक्टर अरबाज पटेल संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस भी हैरान रह गए।

निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की सिजलिंग फोटोज हुईं वायरल
01 / 07

निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की सिजलिंग फोटोज हुईं वायरल

Nikki Tamboli And Arbaaz Patel Romantic Photos Viral: 'बिग बॉस 14' और 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली अक्सर अपनी हॉट फोटोज के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में निक्की तंबोली ने एक्टर और बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई हैं। तस्वीरों में निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक रही। इन फोटोज को देख फैंस भी हैरान रह गए। तो चलिए एकर नजर डालते हैं निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की इन फोटोज पर-

हॉट लगे निक्की तंबोली-अरबाज पटेल
02 / 07

हॉट लगे निक्की तंबोली-अरबाज पटेल

निक्की तंबोली ने कुछ ही वक्त पहले अपनी और अरबाज पटेल की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों की हॉटनेस सातवें आसमान पर नजर आई। फोटो में दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए।

सिजलिंग लगी निक्की और अरबाज की केमिस्ट्री
03 / 07

सिजलिंग लगी निक्की और अरबाज की केमिस्ट्री

निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की केमिस्ट्री फोटोज में बेहद सिजलिंग लगी। फोटो में निक्की तंबोली ने अपने लुक्स से भी लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

शेयर होते ही वायरल हुईं निक्की तंबोली की फोटोज
04 / 07

शेयर होते ही वायरल हुईं निक्की तंबोली की फोटोज

निक्की तंबोली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गईं। निक्की तंबोली ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "लीरिक्स सारी बातें कहते हैं।" इन फोटोज को अभी तक 55 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

निक्की और अरबाज की तारीफ में जुटे फैंस
05 / 07

निक्की और अरबाज की तारीफ में जुटे फैंस

निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की फोटोज देख लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बेहद खूबसूरत जोड़ी है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "टाउन का सबसे हॉट कपल।"

बिग बॉस मराठी में हुई थी निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की मुलाकात
06 / 07

'बिग बॉस मराठी' में हुई थी निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की मुलाकात

बता दें कि निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की मुलाकात 'बिग बॉस मराठी' में हुई थी। शो में रहते हुए पहले दोनों दोस्त बने थे। 'बिग बॉस मराठी' में ही अरबाज और निक्की की जोड़ी को खूब प्यार मिला था।

फरवरी में निक्की ने अरबाज संग कंफर्म किया रिलेशनशिप
07 / 07

फरवरी में निक्की ने अरबाज संग कंफर्म किया रिलेशनशिप

निक्की तंबोली ने फरवरी में इस बात की पुष्टि की थी कि वह और अरबाज पटेल एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। निक्की तंबोली ने कहा था कि जब मैं अरबाज से मिली थी तो मुझे एक गहरा कनेक्शन महसूस हुआ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited