​मुंबई की गर्मी से दूर Nia Sharma ने थाईलैंड पहुंच लहरों में लगाया गोता, बैकलेस मोनोकिनी पहन फ्लॉन्ट किया फिगर​

Nia Sharma Thailand Photos Viral On Social Media: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हाल ही में निया शर्मा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि थाईलैंड से जुड़ी हैं। इन फोटोज में निया शर्मा का अंदाज देखने लायक रहा।

निया शर्मा की फोटोज हुईं वायरल
01 / 08

निया शर्मा की फोटोज हुईं वायरल

Nia Sharma Thailand Photos Viral On Social Media: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त धाक जमाई हुई है। निया शर्मा इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं, जहां वह कॉमेडियन सुदेश लहरी के साथ हर सप्ताह कुकिंग की परीक्षा देती हैं। लेकिन मुंबई की गर्मी से परेशान होकर निया शर्मा हाल ही में थाईलैंड पहुंचीं। जहां लहरों में गोता लगाते हुए निया शर्मा ने खूब एंजॉय किया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं निया शर्मा की उन फोटोज पर-

ब्लैक मोनोकिनी में निया शर्मा ने फ्लॉन्ट किया फिगर
02 / 08

ब्लैक मोनोकिनी में निया शर्मा ने फ्लॉन्ट किया फिगर

निया शर्मा मुंबई की गर्मी से दूर थाईलैंड में मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं। वहां रहते हुए उन्होंने समंदर की लहरों में गोता भी लगाया। निया शर्मा ने इस दौरान ब्लैक मोनोकिनी पहन अपना फिगर फ्लॉन्ट किया।

एंजॉय करती दिखीं निया
03 / 08

एंजॉय करती दिखीं निया

निया शर्मा को देखकर कोई भी कह सकता है कि वह दिलखुश लड़की हैं। हर एक लम्हे को निया शर्मा खुलकर जीने में विश्वास रखती हैं। बीच पर भी निया शर्मा लहरों के बीच एंजॉय करती नजर आईं।

निया शर्मा ने दिये एक से एक पोज
04 / 08

निया शर्मा ने दिये एक से एक पोज

निया शर्मा ने बीच पर एक से बढ़कर एक पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। निया शर्मा की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

निया शर्मा की फोटोज पर हुई लाइक्स की बरसात
05 / 08

निया शर्मा की फोटोज पर हुई लाइक्स की बरसात

निया शर्मा की इन तस्वीरों को अभी तक 40 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। एक्ट्रेस ने इन फोटोज को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "कहीं किसी बीच जिंदगी, बेहद खूबसूरत है।"

निया शर्मा के स्वैग ने जीता दिल
06 / 08

निया शर्मा के स्वैग ने जीता दिल

निया शर्मा फैंस को स्वैग दिखाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। उनकी फोटोज देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने जहां उन्हें 'हॉटी' का टैग दिया तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आप बहुत खूबसूरत लग रहे हो।"

बोल्ड क्वीन हैं निया शर्मा
07 / 08

बोल्ड क्वीन हैं निया शर्मा

निया शर्मा को टीवी की बोल्ड क्वीन भी कहा जाता है। वह अपने विचारों को लेकर तो बेबाक हैं ही, साथ ही अपने आउटफिट के साथ भी बोल्डनेस का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

लहरों के साथ-साथ निया ने उठाया मौसम का लुत्फ
08 / 08

लहरों के साथ-साथ निया ने उठाया मौसम का लुत्फ

निया शर्मा ने ताईलैंड में रहते हुए बोटिंग का भी लुत्फ उठाया। बदलते मौसम की ठंडी हवाओं में निया के चेहरे पर अलग ही सुकून नजर आया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited