सगी बहन संग रिश्ता तोड़कर भाई और पति संग जश्न में चूर हुईं Neha Kakkar, पोस्ट शेयर कर सोनू के जले पर छिड़का नमक!

Neha Kakkar Party Hard With Rohanpreet Singh And Tony Kakkar: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने बीते कुछ वक्त पहले ऐलान किया कि वह अपने सगे भाई-बहनों से नाता तोड़ रही हैं। सोनू कक्कड़ के इस ऐसान के बाद नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह और टोनी कक्कड़ संग पार्टी करती दिखाई दीं।

नेहा कक्कड़ की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 07

नेहा कक्कड़ की तस्वीरें हुईं वायरल

Neha Kakkar Party Hard With Rohanpreet Singh And Tony Kakkar: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने गानों और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड को कई ऐसे हिट सॉन्ग दिये हैं, जिसपर झूमने से फैंस खुद को रोक नहीं पाते। लेकिन हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने पारिवारिक रिश्तों का कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, बीते शनिवार को उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने ऐलान किया था कि वह अपने भाई-बहन नेहा और टोनी कक्कड़ से रिश्ते-नाते तोड़ रही हैं। हैरत की बात तो यह है कि इस ऐलान के बाद अब नेहा कक्कड़ रोहन प्रीत सिंह और टोनी कक्कड़ के साथ पार्टी करती नजर आईं।

भाई और पति संग चिल करती दिखीं नेहा कक्कड़
02 / 07

भाई और पति संग चिल करती दिखीं नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह भाई टोनी कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ चिल करती नजर आईं। बता दें कि सोनू कक्कड़ के ऐलान के बाद नेहा कक्कड़ ने ये पहली पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।

टोनी कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह को बताया फेवरेट
03 / 07

टोनी कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह को बताया 'फेवरेट'

नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पसंदीदा लोगों के साथ उड़ान भरने की खुशी।" बता दें कि नेहा लंबे वक्त से अपनी बहन के साथ नजर नहीं आई हैं।

नेहा के चक्कर पर दिखी बड़ी सी मुस्कान
04 / 07

नेहा के चक्कर पर दिखी बड़ी सी मुस्कान

नेहा कक्कड़ फोटोज और वीडियोज में बेहद खुश नजर आईं, मानों उनके ऊपर सगी बहन सोनू कक्कड़ द्वारा रिश्ता तोड़ने का कोई फर्क ही न पड़ा हो। नेहा कक्कड़ की ये तस्वीरें देखते ही देखते चर्चा में आ गईं।

फोटोज देख लोगों ने सोनू कक्कड़ को किया याद
05 / 07

फोटोज देख लोगों ने सोनू कक्कड़ को किया याद

नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह और टोनी कक्कड़ की इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने सोनू कक्कड़ को याद करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "सोनू कक्कड़ के बारे में क्या कहेंगी आप?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हमें सोनू दीदी की याद आ रही है।"

सोनू कक्कड़ के बारे में फैंस ने पूछा सवाल
06 / 07

सोनू कक्कड़ के बारे में फैंस ने पूछा सवाल

नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने सोनू कक्कड़ के बारे में सवाल भी किये। एक यूजर ने लिखा, "आप लोगों ने अपनी बहन को किनारे क्यों कर दिया?" दूसरे यूजर ने लिखा, "हमें आप तीन साथ में फिर से चाहिए।"

सोनू कक्कड़ ने भी भाई-बहन संग डिलीट कीं तस्वीरें
07 / 07

सोनू कक्कड़ ने भी भाई-बहन संग डिलीट कीं तस्वीरें!

बता दें कि सोनू कक्कड़ के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के साथ तस्वीरें या वीडियो नजर नहीं आ रही हैं। वहीं अभी तक सोनू कक्कड़ के फैसले पर नेहा या टोनी ने कोई टिप्पणी भी नहीं की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited