Balakrishna Controversy: अंजलि को दिया धक्का, उर्वशी रौतेला के साथ किए वल्गर स्टेप्स... इन 6 विवादों ने नंदमुरी को बनाया कंट्रोवर्सी किंग

Nandamuri Balakrishna's Controversies: साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक नंदमुरी बालकृष्ण आज अपना 65वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। अभिनेता अपने फिल्मों से ज्यादा उनसे जुड़े विवादों की वजह से जाने-जाते हैं। आइए जानें किन विवादों की वजह से नंदमुरी बने हैं 'कंट्रोवर्सी किंग'...

इन विवादों से जुड़ा है नंदमुरी बालकृष्ण का नाता
01 / 07

इन विवादों से जुड़ा है नंदमुरी बालकृष्ण का नाता...

Nandamuri Balakrishna's Controversies: नंदमुरी बालकृष्ण एक एक्टर और फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ हैं। 10 जून के दिन नंदमुरी बालकृष्ण अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको नंदमुरी से जुड़े 6 ऐसे विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूब चर्चा में रहे थे। इनमें उर्वशी रौतेला के साथ किए वल्गर स्टेप्स से लेकर स्टेज पर एक्ट्रेस अंजलि को धक्का मारने तक कई इंसिडेंट शामिल हैं। आइए देखें ये लिस्ट...

एक्ट्रेस अंजलि को मारा था स्टेज पर धक्का
02 / 07

एक्ट्रेस अंजलि को मारा था स्टेज पर धक्का

नंदमुरी बालकृष्ण कई बार गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहे हैं। एक बार उन्होंने एक्ट्रेस अंजलि को एक इवेंट के दौरान स्टेज पर धक्का दे दिया था। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। एक्ट्रेस भले ही उस दौरान हंस पड़ी थीं लेकिन बाद में नंदमुरी को आलोचना का सामना करना पड़ा था।

पत्नी की रिवॉल्वर से चला दी थीं गोलियां
03 / 07

पत्नी की रिवॉल्वर से चला दी थीं गोलियां

साल 2004 में नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी पत्नी वसुंधरा देवी के नाम पर रजिस्टर रिवॉल्वर से फिल्म निर्माता बेलमकोंडा सुरेश और उनके सहयोगी सत्यनारायण चौधरी पर गोलियां चला दी थीं। अभिनेता ने बाद में कहा था कि ऐसा उन्होंने सेल्फ-डिफेन्स में किया था। अभिनेता ने अपने बयान में यहां तक कहा था कि बेलमकोंडा सुरेश और उनके सहयोगी सत्यनारायण चौधरी ने उनपर चाकू से हमला किया था।

फैन्स को मारा था थप्पड़
04 / 07

फैन्स को मारा था थप्पड़

साल 2021 में एक बाद नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने एक फैन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। फैन्स द्वारा फोन का कैमरा अभिनेता की ओर करने पर बालकृष्ण ने ऐसा किया था। इस घटना के बाद खूब हंगामा हुआ था। इस तरह की हरकत अभिनेता ने साल 2017 में भी की थी।

राधिका आप्टे ने अभिनेता के बारे में किया था चौंकाने वाला खुलासा
05 / 07

राधिका आप्टे ने अभिनेता के बारे में किया था चौंकाने वाला खुलासा

पॉडकास्ट 'बीएफएफ विद वोग' के साथ बात करते हुए राधिका आप्टे ने नंदमुरी बालकृष्ण को लेकर बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। जब राधिका आप्टे ने अभिनेता के साथ एक मूवी की थी, तब उनकी तबियत ठीक नहीं थी और लेती हुई थीं। हालांकि राधिका आप्टे ने बताया था कि वो नंदमुरी बालकृष्ण को जानती भी नहीं थी। ऐसे में नंदमुरी बालकृष्ण अंदर आते हैं और राधिका आप्टे के पैरों में गुदगुदी करने लगते है। अभिनेता की इस हरकत वो सहम गई थी और उन्होंने अभिनेता को ऐसा दोबारा ना करने की भी सलाह दी थी।

फैन्स को मारा था थप्पड़
06 / 07

फैन्स को मारा था थप्पड़

साल 2021 में एक बाद नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने एक फैन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। फैन्स द्वारा फोन का कैमरा अभिनेता की ओर करने पर बालकृष्ण ने ऐसा किया था। इस घटना के बाद खूब हंगामा हुआ था। इस तरह की हरकत अभिनेता ने साल 2017 में भी की थी।

दाबिड़ी दाबिड़ी गाने में किए थे उर्वशी संग वल्गर स्टेप्स
07 / 07

दाबिड़ी दाबिड़ी गाने में किए थे उर्वशी संग वल्गर स्टेप्स

नंदमुरी बालकृष्ण ने फिल्म 'डाकू महाराज' के दाबिड़ी दाबिड़ी गाने में उर्वशी रौतेला संग वल्गर स्टेप्स किए थे, जिस वजह से अभिनेता की जमकर आलोचना हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited