नागिन 7 के आते ही जल बिन मछली बनकर तड़पेंगे ये 7 TV शोज, चैनल भी खुशी-खुशी लगाएगा ताला

TV Show Will Go Off Air After Naagin 7 Launch: खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो 'नागिन 7' जल्द ही लॉन्च हो सकता है। ऐसे में टीवी दुनिया में कई शोज मौजूद हैं जो 'नागिन' के लॉन्च होते ही ऑफ एयर हो सकते हैं और मेकर्स ऐसा खुशी खुशी करेंगे।

Naagin 7 के आते ही लग जाएगा इन TV शोज पर ताला
01 / 07

​Naagin 7 के आते ही लग जाएगा इन TV शोज पर ताला

​TV Show Will Go Off Air After Naagin 7 Launch: टीवी शोज के बीच हर हफ्ते टीआरपी को लेकर जंग छिड़ी रहती है। मेकर्स भी जनता का मनोरंजन करने से कभी नहीं चूंकते। अब कुछ समय पहले खबर आई कि नागिन 7 जल्द ही लॉन्च होगा। बस फिर यही सुन कई शोज की सांसें अटक गई है क्यूंकी उनका पत्ता जल्द ही छोटे परदे से कट सकता है। ​

सुमन इंदौरी Suman Indori
02 / 07

सुमन इंदौरी (Suman Indori)

सीरियल 'सुमन इंदौरी' टीआरपी लिस्ट में कुछ जलवा नहीं दिखा पा रहा है। ऐसे में चैनल ने शो बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफ एयर डेट सामने नहीं आई हैं।

झनक Jhanak
03 / 07

झनक (Jhanak)

काफी समय से झनक के उपर चैनल ने नजरें गड़ाई हुई हैं। अगर नागिन 7 लॉन्च हुआ तो झनक के ऑफ एयर होने के चांसेस बढ़ सकते हैं।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
04 / 07

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का भी टीआरपी लिस्ट में बुरा हाल चल रहा है। मेकर्स आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश कर रहे हैं लेकिन कहानी लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब हो रही है।

मेघा बरसेंगे Megha Barsenge
05 / 07

मेघा बरसेंगे (Megha Barsenge)

कलर्स टीवी का सीरियल 'मेघा बरसेंगे' भी नागिन 7 के आते ही बंद हो सकता है। नील भट्ट स्टारर सीरियल को जनता का प्यार नहीं मिल रहा है जिसके चलते मेकर्स टीआरपी की मार झेल रहे हैं।

कुमकुम भाग्य Kumkum Bhagya
06 / 07

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जनरेशन लीप आने के बाद भी सीरियल की टीआरपी नहीं बढ़ पाई। ऐसे में नागिन 7 के आते ही सीरियल पर ताला लग सकता है।

मन्नत Mannat
07 / 07

मन्नत (Mannat)

आयशा सिंह स्टारर सीरियल 'मन्नत' भी नागिन 7 के लॉन्च होते ही बंद हो सकता है। इस समय सीरियल चैनल के रेडार पर एक गलती और हमेशा के लिए खेल खत्म।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited