RECALL: मिथुन चक्रवर्ती को गैरऔरत की बाहों में देखकर पत्नी योगिता बाली ने की खुदकुशी की कोशिश, नहीं झेल पायीं दगेबाजी
Mithun Sridevi affair and love story: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने शादीशुदा होने के बाद भी श्रीदेवी (Sridevi) के साथ प्यार का रिश्ता बनाया था। इस रिश्ते ने उनकी पत्नी योगिता बाली (Yogita Bali) को तोड़कर रख दिया था और वो इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचा था। बताया जाता है कि योगिता ने एक बार तो आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद मिथुन को उनकी गलती का अहसास हुआ।

श्रीदेवी के प्यार की खातिर मिथुन चक्रवर्ती ने दांव पर लगा दी थी पत्नी योगिता बाली की जान, बाद में अक्ल आई ठिकाने
Mithun Sridevi affair and love story: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 80 के दशक के सबसे बड़े स्टार थे। उनके साथ कई हसीनाओं का नाम जुड़ा लेकिन श्रीवेदी जैसा प्यार उन्होंने किसी से नहीं किया। श्रीदेवी के साथ उनका रिश्ता इतना गहरा था कि वो ये भूल गए कि वो शादीशुदा हैं। मिथुन ने योगिता बाली संग अपनी शादीशुदा जिंदगी श्रीदेवी के लिए दांव पर लगा दी लेकिन जब उनकी पत्नी ने निराश होकर आत्महत्या करने की कोशिश की तब जाकर उनकी अक्ल ठिकाने आई। आइए आपको हम पूरा किस्सा बताते हैं...

मिथुन चक्रवर्ती ने की योगिता बाली के साथ शादी
कलाकार मिथुन चक्रवर्ती करियर की शुरुआत से ही लड़कियों के बीच फेमस थे लेकिन उन्होंने सबकुछ छोड़कर योगिता बाली के साथ घर बसाया। योगिता बाली भी एक वक्त की जानी-मानी अदाकारा थीं, जिनके करोड़ों दीवाने थे लेकिन वो मिथुन की दीवानी थीं।

खुशहाल थी मिथुन-योगिता की शादीशुदा जिंदगी
योगिता बाली के साथ घर बसाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी खुशहाल थी। दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे थे। इनकी जोड़ी को तभी किसी की नजर लगी और मिथुन के अफेयर की खबरें आने लगीं।

मिथुन के अफेयर की खबरों ने योगिता बाली को कर दिया परेशान
शुरुआथ में तो मिथुन के अफेयर की खबरें योगिता बाली ने नजरअंदाज की लेकिन जब उनका नाम श्रीदेवी के साथ जुड़ा तो वो खुद पर काबू न कर पायीं। श्रीदेवी संग मिथुन के अफेयर की खबरे हर मैगजीन में छपती थीं, जिस कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी पर गहरा असर पड़ा।

श्रीदेवी के प्यार में पागल थे मिथुन चक्रवर्ती
ऐसा बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती श्रीदेवी के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्हें अपनी शादुशुदा जिंदगी के बारे में होश न रहा। वो हर वक्त श्रीदेवी के साथ दिखने लगे और ऐसा बताया जाने लगा कि दोनों शादी करने वाले हैं।

मीडिया में उड़ने लगी श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की शादी की अफवाह
80 में एक अफवाह बहुत ज्यादा तेजी से फैली, जिसमें दावा किया गया कि मिथुन और श्रीदेवी ने शादी कर ली है। इनकी सीक्रेट शादी आज भी सच मानी जाती है, जिसकी गवाही केवल यही दोनों दे सकते थे। हालांकि इनमें से किसी ने ये स्वीकार नहीं किया कि इन्होंने कभी शादी की थी।

योगिता बाली नहीं स्वीकार कर पायी मिथुन-श्रीदेवी का प्यार
ऐसा बताया जाता है कि योगिता इस बात को स्वीकार नहीं कर पायी कि मिथुन और श्रीदेवी शादी कर चुके हैं। इस खबर के बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहीं। इसके बाद मिथुन को होश आया और वो श्रीदेवी से अलग होने लगे।

श्रीदेवी ने अलग होते मिथुन को देख तोड़ लिया रिश्ता
अदाकारा श्रीदेवी ने मिथुन के बदले-बदले मिजाज देखकर अलग होने का फैसला किया और खुद को दूसरे कामों में व्यस्त कर लिया। श्रीदेवी ने मिथुन से अलग होने के बाद बोनी कपूर से शादी कर ली और दोनों की दो बेटियां हुईं।

अब घर बैठे आपको पढ़ाएंगे IIT के प्रोफेसर, BHU ने शुरू किए 63 नए ऑनलाइन कोर्स

संजय कपूर के नैन-नक्श और करिश्मा कपूर की हाईट लेकर पैदा हुई बेटी समायरा, 20 की उम्र में दिखती है मां की परछाई

पत्नी की बेवफाई ने बना दिया बाग़ी ! UPSC छोड़ शख्स ने खोली चाय की दुकान, नाम रखा '498ए टी कैफे'

हवाई सफर या रोड ट्रैवेल ,कौन सा सफर है सबसे सेफ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

1 लाख लीटर से भी ज्यादा ईंधन लेकर उड़ते हैं विमान, प्लेन में कहां होता है फ्यूल टैंक?

Delhi News: डॉक्टर बनकर जी रहा था दोहरी ज़िंदगी, 10 साल से फरार ठग हरीद्वार से गिरफ्तार

Air India Plane Crash: इमारत की छत से मिला AI-171 का ब्लैक बॉक्स, पूर्व CM विजय रूपाणी सहित गई थी 241 लोगों की जान

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के DGCA का बड़ा एक्शन, बोइंग विमानों की सुरक्षा के हर मानक की होगी जांच

43000000000000 रुपये हो सकता है AI प्रोसेसर मार्केट, 2028 तक का अनुमान

आज का मौसम 13 June 2025 : बादल गिराएंगे तापमान! बारिश संग रफ्तार से आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited