Laughter Chefs 2: बॉलीवुड के कैरेक्टर बन मजा दोगुना करने आए TV स्टार्स, भारती को देख पैप्स बोले 'उबली हुई माधुरी'

Laughter Chefs 2 TV Star Spotted: कलर्स टीवी का कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 के सेट पर टीवी स्टार्स स्पॉट हुए हैं। ऐसे में सभी के कॉस्ट्यूम से ए साफ पता चला कि आगे आने वाले एपिसोड में फेमस बॉलीवुड करैक्टर थीम देखने को मिलेगी।।

लाफ्टर शेफ 2 के सेट से सामने आई टीवी स्टार्स की तस्वीरें
01 / 08

लाफ्टर शेफ 2 के सेट से सामने आई टीवी स्टार्स की तस्वीरें

Laughter Chefs 2 TV Star Spotted: टीवी दुनिया का घर-घर मशहूर कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 काफी मजेदार दिखाया जा रहा है। दर्शक शो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं तभी रेटिंग आसमान छू रही हैं। इस बीच पेप्स ने शो के सेट पर कलाकारों को फेमस बॉलीवुड किरदारों को रिक्रियेट करते हुए स्पॉट किया। ​

रुबिना दिलैक रुबिना दिलैक
02 / 08

रुबिना दिलैक (रुबिना दिलैक)

टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने शो की अपकमिंग बॉलीवुड थीम के लिए श्रीदेवी का लुक अपनाया है। एक्ट्रेस ने शिमरी स्लीव कट ब्लाउज और डिजाइनर स्कर्ट पहनी है।

Vicky Jain विक्की जैन
03 / 08

Vicky Jain (विक्की जैन)

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन फिल्म 'भूल भुलैया 2' का किरदार रूह बाबा बने। पेप्स के आगे विक्की ने कार्तिक आर्यन की एक्टिंग करने की कोशिश की।

Jasmin Bhasin जैस्मिन भसीन
04 / 08

Jasmin Bhasin (जैस्मिन भसीन)

बॉयफ्रेंड अली गोनी को सपोर्ट करने जैस्मिन भसीन भी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आने वाली हैं। इस एपिसोड के लिए एक्ट्रेस 'कभी खुशी कभी गम' की अंजली बनी हैं।

भारती सिंह Bharti Singh
05 / 08

भारती सिंह (Bharti Singh)

शो 'लाफ्टर शेफ 2' की होस्ट भारती सिंह बॉलीवुड डिवा माधुरी दीक्षित बनी। इस दौरान पेप्स में से एक आदमी ने उन्हे उबली हुई माधुरी तक बुलाया।

रीम शेख Reem Shaikh
06 / 08

रीम शेख (Reem Shaikh)

हाल ही में अली गोनी संग रीम शेख ने शो 'लाफ्टर शेफ 2' में एंट्री मारी। बॉलीवुड थीम के लिए एक्ट्रेस ने फिल्म क्वीन में रानी का लुक कॉपी किया। रीम ने हूबहू वही कुर्ता पहना है।

निया शर्मा Nia Sharma
07 / 08

निया शर्मा (Nia Sharma)

एक्ट्रेस निया शर्मा फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की दीपिका पादुकोण बनी। इस दौरान पेप्स संग वो साउथ इंडियन एक्सीडेंट में बात करती हुई नजर आईं।

समर्थ जुरैल Samarth Jurel
08 / 08

समर्थ जुरैल (Samarth Jurel)

एक्टर समर्थ जुरैल शक्ति कपूर का फेमस किरदार नंदू सबका बंधु में नजर आने वाले हैं। एक बड़ा स नाड़ा हाथ में लेकर समर्थ घूमते हुए नजर आए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited