बॉलीवुड बिम्बोज की नाक में दम कर रही हैं ये आउटसाइडर्स, चाचा-ताऊ की साजिश को रौंद रही हैं पैरों तले
Female Outsiders who made big in bollywood: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अदाकाराएं हैं, जो फिल्मी परिवारों से नहीं आती हैं लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर सिक्का जमाने में कामयाब रही हैं। इन एक्ट्रेसेस की शानदार एक्टिंग के सामने फिल्मी परिवार आई हसीनाएं पानी भरती दिखाई देती हैं।

बिना माई-बाप के बॉलीवुड में सिक्का जमाने में कामयाब हुई ये आउटसाइडर्स, देखें लिस्ट
Female Outsiders who made big in Bollywood: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर्स की डिबेट छिड़ी हुई है। फिल्मी परिवार के बच्चे लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स से लॉन्च किए जा रहे हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ही लोगों के बीच एक्टिंग के लिए पहचान बना पा रहे हैं, इसके दूसरी तरफ बाहर से आने वाली अदाकाराएं इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही हैं। कृति सेनन जैसी हसीना ने तो शानदार अदाकारी के दम पर ए-लिस्टर्स में जगह बनाई है। आइए आपको बॉलीवुड में बाहर से आई उन हसीनाओं के बारे में बताते हैं, जो फिल्मी परिवार की बच्चियों पर भारी पड़ रही हैं।

राधिका आप्टे (Radhika Apte)
राधिका आप्टे सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। शुरुआत में उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स से दर्शकों को प्रभावित किया लेकिन बीते कुछ समय से वो लगातार बड़ी-बड़ी भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। राधिका आप्टे ने केवल अपनी अदाकारी के दम पर अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते हैं।

ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha)
ऋचा चड्ढा का जिक्र जब भी किसी जगह पर होता है, तो यह माना जाता है कि उनके किसी न किसी रोल के बारे में चर्चा हो रही होगी। हाल में रिलीज हुई हीरामंडी में ऋचा चड्ढा ने छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाकर साबित कर दिया है कि रोल की लम्बाई से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऋचा छोटे से छोटे रोल में जान भरने का दम रखती हैं और हर किरदार में फिट बैठ जाती हैं।

वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi)
वामिका गब्बी ने कई शानदार भूमिकाएं निभाई हैं, जिनके दम पर उन्हें अब बॉलीवुड में बड़ी फिल्में मिलने लगी हैं। वामिका की शानदार एक्टिंग का ही नतीजा है कि इंडस्ट्री वाले उन्हें इग्नोर न करके बिग बजट प्रोजेक्ट में लेने के लिए मजबूर हो चुके हैं। वामिका छोटे से छोटे किरदारों को यादगार बनाने के लिए जानी जाती हैं।

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)
डांसर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंची सान्या मल्होत्रा को लोग अब बेहतरीन एक्टर के तौर पर जानते हैं। सान्या मल्होत्रा ने दंगल से शुरुआत की थी और अब अहम प्रोजेक्ट्स में नजर आती हैं। यहां तक कि डायरेक्टर्स उन्हें फिल्में मेन फीमेल लीड लेने से भी नहीं कतराते हैं। सान्या ने मेहनत के दम पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

कृति सेनन (Kriti Sanon)
अदाकारा कृति सेनन भी इंडस्ट्री में आउटसाइडर के तौर पर आई थीं लेकिन उन्होंने जल्द ही अपनी शानदार एक्टिंग से ए-लिस्ट हीरोइन्स में जगह बना ली। बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें मेगास्टार्स के अपोजिट साइन करते हैं। कृति सेनन हर दूसरी मेगा बजट फिल्म में नजर आती हैं। उनकी सफलता का श्रेय केवल उन्हें ही जाता है क्योंकि बाहर से आकर ए-लिस्ट एक्ट्रेस बनना आसान नहीं है।

अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar)
अदाकारा अदिति पोहनकर को अभी भी बॉलीवुड में बड़ी भूमिकाएं नहीं मिल पा रही हैं लेकिन शी जैसी वेब सीरीज में उन्होंने अच्छा काम करके सबका ध्यान खींचा है। अदिति पोहनकर को लेकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वो जल्द ही बिग बजट फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाती दिखाई देंगी।

राधिका मदान (Radhika Madan)
टीवी से शुरुआत करने वाली अदाकारा राधिका मदान इन दिनों फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक सभी में छायी हुई हैं। राधिका मदान की अदाकारी फिल्मी परिवार से आने वाली कई हसीनाओं को पानी पिला रही है। राधिका मदान ने टीवी छोड़कर जो रिस्क लिया था, वो घाटे का सौदा साबित नहीं हुआ है। उन्होंने अच्छी अदाकारा के तौर पर अपनी पहचान बना ली है।

समुद्र के बीचों-बीच है दुनिया का सबसे खतरनाक हिंदू मंदिर, क्या सच में 600 साल से सांप करते हैं रखवाली

ITR 2 Online Filing : कौन और कैसे फाइल कर सकता है आईटीआर 2 ऑनलाइन?

Hariyali Teej Mehndi Design: तीज पर बनेंगी पिया जी के मन की रानी, देखें लेटेस्ट सुहाग की मेहंदी डिजाइन फोटो

क्या होती है इंटरवल वॉकिंग, कैसे वजन घटाने में करती है मदद, जानिए वेट लॉस के लिए क्यों हो रही पॉपुलर

सावन का दूसरा सोमवार कल, भूलकर भी न करें ये 3 गलती, नहीं तो सालभर पड़ेगा रोना

बदहाल PAK में खुद पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं, गश्त करते समय सात हो गए लापता; तलाशी अभियान जारी

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फरार ड्रग डीलर की ₹4 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, तलाश जारी

How To Make Bread At Home: घर पर बनेगी बेकरी जैसी सॉफ्ट-सॉफ्ट ब्रेड, देख लें ईजी रेसिपी

ICC Development Awards: ICC डेवलपमेंट अवॉर्ड 2024 के विजेताओं का ऐलान, जय शाह का खास संदेश

सुबह उठते ही गटक जाते हैं एक-एक लीटर पानी? क्या वाकई ऐसा करना होता है फायदेमंद, आयुर्वेदाचार्य ने दिया जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited