​लम्बे-लम्बे किसिंग सीन ने सूजा दिए ऋतिक-ऐश्वर्या और आमिर-करिश्मा के होठ, 4 मिनट तक चला था सबसे लम्बा किसिंग सीन ​

Longest kissing scenes of Indian Cinema: भारतीय दर्शकों को लगता है कि किसिंग सीन्स का चलन 2000 के बाद बढ़ा है। उससे पहले फिल्मों में किसिंग सीन्स नहीं होते थे लेकिन अगर हम आपको कहें कि 2000 से पहले भी फिल्मों में भर-भरकर किसिंग सीन्स डाले जाते थे तो आप क्या कहेंगे...? अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें लम्बे-लम्बे किसिंग सीन्स थे...

आमिर-करिश्मा से लेकर ऋतिक-कैटरीना समेत इन स्टार्स ने दिए हैं भारतीय सिनेमा के लम्बे-लम्बे किसिंग सीन्स
01 / 10

आमिर-करिश्मा से लेकर ऋतिक-कैटरीना समेत इन स्टार्स ने दिए हैं भारतीय सिनेमा के लम्बे-लम्बे किसिंग सीन्स

Longest kissing scenes of Indian Cinema: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में ऐसी हुई हैं, जो कहानी नहीं बल्कि अपने किसिंग सीन्स के लिए मशहूर हुई हैं। इन फिल्मों में इतने लम्बे-लम्बे किसिंग सीन्स थे कि हर कोई हैरान रह गया था। करिश्मा-आमिर हो या फिर कैटरीना-ऋतिक .... कई सारे ऐसे कपल्स हैं जिन्होंने स्क्रीन पर लम्बे-लम्बे किसिंग सीन्स करके लोगों को हैरत में डाल दिया। आइए आपको इन किसिंग सीन्स की एक झलक दिखाते हैं...

कर्मा में है भारतीय सिनेमा का सबसे लम्बा किसिंग सीन
02 / 10

कर्मा में है भारतीय सिनेमा का सबसे लम्बा किसिंग सीन

अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि साल 1933 में कर्मा नाम की एक फिल्म आई थी, जिसमें देविका रानी ने अपने पति हिमांशु राय के साथ भारतीय सिनेमा का सबसे लम्बा किसिंग सीन दिया था।

राजा हिन्दुस्तानी में करिश्मा-आमिर ने चूमे एक-दूसरे के होठ
03 / 10

राजा हिन्दुस्तानी में करिश्मा-आमिर ने चूमे एक-दूसरे के होठ

90 के दशक में करिश्मा कपूर और आमिर खान की राजा हिन्दुस्तानी नाम की एक फिल्म आई थी, जिसमें इन दोनों ने जबरदस्त किसिंग सीन दिया था। इस किसिंग सीन ने लोगों को चौंका दिया था। 90 के दशक में ये किसिंग सीन काफी वायरल हुआ था।

मर्डर में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने तोड़ डाली थीं हदें
04 / 10

मर्डर में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने तोड़ डाली थीं हदें

2000 की शुरुआत में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की मर्डर नाम की मूवी आई थी, जिसमें इन दोनों ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। इन बोल्ड सीन्स की वजह से ये दोनों टॉक ऑफ द टाउन बन गए थे।

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा में किया जमकर रोमांस
05 / 10

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा में किया जमकर रोमांस

अगर आपको जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा याद हो तो उसमें कैटरीना कैफ ने ऋतिक रोशन के साथ बहुत ही रोमांटिक किसिंग सीन दिया ता। इस किसिंग सीन के आज तक चर्चे होते हैं।

रामलीला में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पार कर दी थीं हदें
06 / 10

रामलीला में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पार कर दी थीं हदें

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला तो आपको याद ही होगी। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ में काम किया था। इस फिल्म में इन दोनों की सिजिलिंग केमिस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी। रणवीर-दीपिका के किसिंग सीन तो आपको याद ही होंगे।

फिल्म बेफिक्रे में वाणी को रणवीर ने किया था कई दफा किस
07 / 10

फिल्म बेफिक्रे में वाणी को रणवीर ने किया था कई दफा किस

आदित्य चोपड़ा की फिलम बेफिक्रे में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के कई सारे किसिंग सीन्स थे। ऐसा बताया जाता है कि रणवीर-वाणी ने बेफिक्रे में 21 बार किस किया, जो कि अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।

फिल्म फितूर में कैटरीना-आदित्य की केमिस्ट्री की हुई थी तारीफ
08 / 10

फिल्म फितूर में कैटरीना-आदित्य की केमिस्ट्री की हुई थी तारीफ

अभिषेक कपूर की फिल्म फितूर बहुत कम लोगों ने देखी थी लेकिन इसमें कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की केमिस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में दोनों के कई सारे किसिंग सीन्स भी थे।

मलंग में आदित्य रॉय कपूर और दिशा ने पार की सारी हदें
09 / 10

मलंग में आदित्य रॉय कपूर और दिशा ने पार की सारी हदें

फिल्म मलंग के इसी पोस्टर से आप समझ सकते हैं कि आदित्य-दिशा ने इस मूवी में क्या किया होगा। फिल्म मलंग में दिशा और आदित्य के कई सारे किसिंग सीन्स थे। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की थी।

गहराइयां में दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किया लिपलॉक
10 / 10

गहराइयां में दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किया लिपलॉक

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म गहराइयां तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कई सारे किसिंग सीन्स दिए थे। लोगों ने दीपिका की तारीफ की थी कि उन्होंने अपने से जूनियर हीरो को किस करने से गुरेज नहीं किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited