कोर्ट मैरिज कर इन स्टार्स ने बचाए करोड़ों रुपये, अब करण-तेजस्वी कागज-पेन के सहारे सात जन्मों के लिए होंगे एक!
These Bollywood And TV Stars Had Court Marriage: टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसा लिया। इस लिस्ट में करीना कपूर-सैफ अली खान से लेकर शहीर शेख-रुचिका कपूर तक शामिल हैं। वहीं अब लिस्ट में जल्द ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का नाम भी जुड़ने वाला है।

कोर्ट मैरिज कर इन सितारों ने बचा लिये करोड़ों रुपये
These Bollywood And TV Stars Had Court Marriage: बॉलीवुड और टीवी सितारों को अक्सर देखा गया है कि वे अपनी शादी पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। कभी डेस्टिनेशन वेडिंग तो कभी बिग फैट वेडिंग के चक्कर में उनके करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। लेकिन वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपने करोड़ों रुपये तिजोरी में बचा लिये। इस लिस्ट में जहां शहीर शेख-रुचिका कपूर से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख का नाम शामिल था। तो वहीं अब जल्द ही लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी जुड़ सकते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

शहीर शेख-रुचिका कपूर (Shaheer Sheikh-Ruchika Kapoor)
शहीर शेख और रुचिका कपूर ने कोर्ट मैरिज की थी। शहीर शेख और रुचिका कपूर की चोरी-छुपे हुई शादी ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था। बता दें कि दोनों दो बच्चों के मम्मी-पापा हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेख (Devoleena Bhattacharjee-Shahnawaz Sheikh)
देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख ने कोर्ट मैरिज की थी। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए। दोनों ने 2022 में दिसंबर में शादी रचाई थी।

सैफ अली खान-करीना कपूर (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor)
कोर्ट मैरिज करने वालों की लिस्ट में सैफ अली खान और करीना कपूर भी शामिल हैं। दोनों ने भले ही कोर्ट में शादी रचाई, लेकिन इसकी बाकी रस्में और रिसेप्शन बेहद धूमधाम से हुए थे।

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा (Puja Banerjee-Kunal Verma)
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने 2020 में कोर्ट मैरिज की। लेकिन दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने नवंबर के महीने में गोवा में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लिए।

सागरिका घटगे-जहीर खान (Sagarika Ghatge-Zaheer Khan)
सागरिका घटगे जहां हिंदू हैं तो वहीं जहीर खान मुस्लिम हैं। ऐसे में दोनों ने बीच का रास्ता निकालते हुए 2017 नवंबर में कोर्ट मैरिज की। हालांकि शादी की बाकी रस्में बेहद धूम-धाम से हुईं।

संजय दत्त-मान्यता दत्त (Sanjay Dutt-Manyata Dutt)
संजय दत्त और मान्यता दत्त ने भी कोर्ट में शादी रचाई थी। बता दें कि मान्यता दत्त, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। दोनों के जुड़वा बच्चे भी हैं, जिनका नाम इकरा और शहरान है।

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी करेंगे कोर्ट मैरिज
तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बताया कि उन्हें कोई बिग फैट वेडिंग नहीं करनी है। बल्कि वह कोर्ट मैरिज कर अपना रिश्ता मुकम्मल करेंगे और फिर घूमेंगे, फिरेंगे और ऐश करेंगे।

घूम आएं साउथ कोरिया, 7 दिन की होगी ट्रिप, जानें खर्चा और अन्य डिटेल

गणित के 9 की भीड़ में छिपकर बैठा है 8 नंबर, अगर दम है तो खोजकर दिखाएं आज

टीम इंडिया से बाहर किए गए खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जड़ दिया शतक, देखते रह गए कप्तान गिल

IIT, IIM और फिर IPS, इस IAS ने UPSC के लिए छोड़ी करोड़ों की नौकरी

भविष्य को पहले ही भांप लेते हैं इस मूलांक के लोग, इनकी छठी इंद्रिय होती है बेहद तेज

UGC NET 2025 Exam City Slip: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप की डायरेक्ट लिंक, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका

Anil Ambani stocks: महीनेभर में 133% का रिटर्न! अनिल अंबानी की रिलायंस होम फाइनेंस ने मचाया तहलका, लेकिन क्या ये सिर्फ 'बबल' है?

सोलापुर में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख की मौत, पुणें में कई मामलों में था वांछित

सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट लंबा मोबाइल टॉवर, प्रशासन की लापरवाही पर फूटा लोगों को गुस्सा

17 जून से ICC बदलेगा क्रिकेट के ये दो बड़े नियम, जानें किसे मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited