मां-बाप से ही नफरत पाल बैठे प्रतीक बब्बर-अमीषा पटेल समेट ये सितारे, शादी हो या मरी-मौत रहते हैं दूर-दूर

Bollywood actors who do not have good relation with parents: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अक्सर लोगों के रिश्तों का महत्व सिखाती है। हम आपके हैं कौन से लेकर कुछ कुछ होता है जैसी फिल्में लोगों को रिश्तों पर भरोसा करना सिखाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में कई सारे सितारे ऐसे हैं, जिनके खुद के रिश्ते मां-बाप से अच्छे नहीं हैं? आइए आपको ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं...

प्रतीक बब्बर-रेखा समेत इन सितारों के फूटी आंख नहीं सुहाते मां-बाप शादी हो या मरी-मौत रहते हैं दूर-दूर
01 / 11

​प्रतीक बब्बर-रेखा समेत इन सितारों के फूटी आंख नहीं सुहाते मां-बाप, शादी हो या मरी-मौत रहते हैं दूर-दूर

Bollywood actors who do not have good relation with parents: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बीते दिन एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया। इस खबर ने लोगों को चौंका दिया और हर तरफ ये चर्चा होने लगी कि क्या प्रतीक के रिश्ते उनके पिता से अच्छे नहीं हैं? वैसे प्रतीक अकेले ऐसे स्टार नहीं हैं, जिनके रिश्तों पर सवाल खड़े हो रहए हैं। कंगना रनौत, राजीव कपूर और अमीषा पटेल जैसे कई स्टार्स हैं, जिनके कभी न कभी अपने घरवालों से रिश्ते खट्टे हुए हैं। आइए आपको अपनी इस खबर में हम ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताते हैं...

अमीषा पटेल Ameesha Patel
02 / 11

अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

अदाकारा अमीषा पटेल की उनके पिता से दो दफा लड़ाई हुई। बताया जाता है कि कहो न प्यार है से जब अमीषा ने बॉलीवुड में एंट्री ली तब उनके पिता खफा हो गए और फिर जब उनका नाम विक्रम भट्ट से जुड़ा तो दोनों के रिश्तों में खटास आई। ऐसा सुनने में आता है कि अमीषा के रिश्ते अब भी पिता से अच्छे नहीं हैं और दोनों दूर-दूर ही रहते हैं।

अर्जुन कपूर Arjun Kapoor
03 / 11

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन कपूर जब बहुत छोटे थे तब बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी करने का फैसला लिया। अर्जुन कपूर को ये फैसला पसंद नहीं आया और वो सालों तक अपने पिता से नाराज रहे। श्रीदेवी की मृत्यु के बाद अर्जुन और बोनी कपूर के रिश्ते थोड़े सामान्य हुए। अब दोनों काफी अच्छा वक्त साथ में गुजारते हैं।

श्रुति हासन Shruti Hassan
04 / 11

श्रुति हासन (Shruti Hassan)

अदाकारा श्रुति हासन के रिश्ते भी पिता कमल हासन के साथ कुछ खास अच्छे नहीं हैं। अगर साउथ इंडस्ट्री से सामने आने वाली खबरों की मानें तो श्रुति भी अपने पिता कमल हासन से दूर-दूर ही रहती हैं।

कंगना रनौत Kangana Ranaut
05 / 11

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

अदाकारा कंगना रनौत तो कई दफा अपने इंटरव्यूज में ये कह चुकी हैं कि जब वो छोटी थीं तब उनकी पिता से नहीं बनती थी। वो पिता से लड़कर ही घर से भागी थीं और फिर मुंबई में आकर हीरोइन बनीं। हालांकि वक्त के साथ कंगना और उनके पिता के रिश्ते ठीक हो गए हैं।

लकी अली Lucky Ali
06 / 11

लकी अली (Lucky Ali)

बहुत कम लोगों को पता है कि लकी अली भी अपने पिता महमूद से नाराज रहते थे। ऐसा बताा जाता है कि दोनों की किसी बात को लेकर अनबन थी, जो कभी खत्म न हो सकी। लकी अली ने जब सिंगर बनने का फैसला किया तब भी पिता के नाम का सहारा नहीं लिया।

प्रतीक बब्बर Prateik Babbar
07 / 11

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)

अभिनेता प्रतीक बब्बर ने हाल ही में शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनके पिता राज बब्बर दिखाई नहीं दे रहे हैं। लोग इसी कारण अंदाजा लगा रहे हैं कि प्रतीक के रिश्ते पिता राज बब्बर से अच्छे नहीं हैं।

राजीव कपूर Rajiv Kapoor
08 / 11

राजीव कपूर (Rajiv Kapoor)

अभिनेता राजीव कपूर चाहते थे कि उनके पिता राज कपूर राम तेरी गंगा मैली जैसी एक और फिल्म उनके लिए बनाएं ताकि उन्हें स्टार का तमगा मिले लेकिन राज कपूर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद राजीव कपूर अपने पिता से नाराज हो गए और फिर दोनों की कभी नहीं बनी। ऐसा बताया जाता है कि राजीव कपूर पिता की मौत पर भी उन्हें देखने नहीं गए।

रणबीर कपूर Ranbir Kapoor
09 / 11

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

अभिनेता रणबीर कपूर अपने पिता से काफी डरते थे क्योंकि बचपन में उन्होंने घर में माता-पिता की बहुत लड़ाई देखी थी। रणबीर कपूर पिता के अंतिम दिनों में भी उनके कबीर न जा सके। रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि चाहते थे कि पिता से दिल की बात करें लेकिन शायद शीशे की वो दीवार कभी गिर न सकी, जो उनके पिता ने बचपन में बना दी थी।

रेखा Rekha
10 / 11

रेखा (Rekha)

अदाकारा रेखा के पिता ने कभी भी उन्हें अपना नाम नहीं दिया। रेखा को लोगों ने हमेशा नाजायज औलाद के तौर पर ही देखा। यही कारण है कि रेखा आज भी सिर्फ अपनी मां का जिक्र करती हैं लेकिन उनकी बातों से पिता का नाम गायब रहता है।

सनी देओळ Sunny Deol
11 / 11

सनी देओळ (Sunny Deol)

अभिनेता सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी करने का फैसला लिया तो वो उनसे नाराज हो गए। सनी देओल की ये नाराजगी लम्बे समय तक चली क्योंकि उन्हें यह पसंद नहीं आया कि धर्मेंद्र ने उनकी मां को छोड़कर किसी और महिला के साथ घर बसा लिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited