2 बार तोड़ी शादी... बेटियां पैदा होने के बाद भी लड़ाया इश्क, Thug Life में 30 साल छोटी हसीना संग इश्क लड़ाता दिखेगा ये हीरो

Kamal Hassan Love Life: साउथ कलाकार कमल हासन (Kamal Hassan) इन दिनों अपनी नई फिल्म ठग लाइफ के लिए चर्चा में हैं, जिसमें वो 30 साल छोटी हसीना के साथ किसिंग सीन देते नजर आएंगे। इस सीन पर जितना विवाद मचा हुआ है, उससे कहीं ज्यादा विवादित कमल हासन की लव लाइफ रही है। आइए आपको कमल हासन की रंगीन जवानी के किस्से सुनाते हैं...

विवादों से भरी रही है कमल हासन की लव लाइफ 2 बार तोड़ी शादी बच्चे होने के बाद भी नहीं बंद हुई आशिकी
01 / 08

विवादों से भरी रही है कमल हासन की लव लाइफ... 2 बार तोड़ी शादी... बच्चे होने के बाद भी नहीं बंद हुई आशिकी

Kamal Hassan Love Life: साउथ अभिनेता कमल हासन की लव लाइफ लोगों के बीच काफी चर्चा में रही है। फिल्मों में कदम रखते ही कमल हासन की लव लाइफ मीडिया में छा गई थी। कमल हासन ने दो दफा शादी की और फिर दोनों ही शादियां तोड़ दीं। यहां तक कि बच्चे हो जाने के बाद भी कमल हासन की दिल्लगी नहीं रुकी और वो 2 दफा लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रहे। आइए आपनी अपनी इस रिपोर्ट में कमल हासन की लव लाइफ के बारे में बताते हैं....

Vaani Ganeshan सगं 1978 में Kamal Hassan ने लिए पहली दफा 7 फेरे
02 / 08

Vaani Ganeshan सगं 1978 में Kamal Hassan ने लिए पहली दफा 7 फेरे

अभिनेता कमल हासन की पहली शादी वाणी गणेशन के साथ साल 1978 में हुई थी। ये शादी लम्बी नहीं चल पायी और दोनों ने तलाक देना मुनासिब समझा। कमल हासन वाणी से तलाक लेने के बाद जिंदगी में तुरंत ही आगे बढ़ गए।

Sarika Kamal संग Kalam Hassan ने 1988 में रचाया ब्याह
03 / 08

Sarika Kamal संग Kalam Hassan ने 1988 में रचाया ब्याह

कमल हासन और सारिका ने साल 1988 में शादी रचाई। ये कमल हासन की दूसरी शादी थी। कमल और सारिका की शादी साल 2004 तक चली। 2004 में कमल हासन ने सारिका को तलाक दे दिया और जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया।

बेटियों के जन्म के बाद भी नहीं रुकी Kamal Hassan की दिल्लगी
04 / 08

बेटियों के जन्म के बाद भी नहीं रुकी Kamal Hassan की दिल्लगी​

सारिका के साथ कमल हासन को दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हुईं। बेटियों के जन्म के बाद भी कमल हासन की दिल्लगी नहीं रुकी और वो हसीनाओं के साथ इश्क लड़ाने के लिए चर्चा में छाए रहे।

Gautami संग 13 साल तक लिव-इन-रिलेशन में रहे Kamal Hassan
05 / 08

Gautami संग 13 साल तक लिव-इन-रिलेशन में रहे Kamal Hassan

बहुत कम लोगों को पता है कि कमल हासन को एक वक्त गौतमी से भी बहुत प्यार था। गौतमी और कमस हासन लगभग 13 सालों तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे और फिर अलग हो गए।

22 साल छोटी Simran Bagga के साथ भी Kamal Hassan ने लड़ाया इश्क
06 / 08

22 साल छोटी Simran Bagga के साथ भी Kamal Hassan ने लड़ाया इश्क

जिन दिनों कमल हासन और सारिका की लड़ाई चल रही थी, उसी दौरान सिमरन बग्गा कमल हासन की जिंदगी में आईं। 22 साल छोटी इस हसीना पर कमल हासन यूं फिदा हुए कि कई महीनों तक दोनों के बीच में इश्क चला।

Thug Life को लेकर चर्चा में हैं कमल हासन
07 / 08

Thug Life को लेकर चर्चा में हैं कमल हासन

कलाकार कमल हासन इन दिनों अपनी नई फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कमल हासन जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।

Thug Life से वायरल हुआ Kamal Hassan का इंटिमेट सीन
08 / 08

Thug Life से वायरल हुआ Kamal Hassan का इंटिमेट सीन

फिल्म ठग लाइफ के ट्रेल में कमल हासन जबरदस्त रोमांटिक सीन करते दिखे थे। कमल हासन को इस सीन के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कमल ने लगभग 30 साल छोटी हसीना के साथ किसिंग सीन दिया था, जिस कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited