अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने की थी इस शख्स की तारीफ, पराये मर्द का किस्सा सुन बिग बी को लगा था झटका

अमिताभ बच्चन के जैसे ही जया बच्चन भी हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। जया बच्चन ने भी अपने जमाने में कई हिट फिल्में दी है। वहीं आज हम आपको अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का एक पुराना किस्सा सुनाने वाले है, जिसे सुनने के बाद शायद आपको भी हैरानी होगी।

अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने की थी इस शख्स की तारीफ पराये मर्द का किस्सा सुन बिग बी को लगा था झटका
01 / 07

अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने की थी इस शख्स की तारीफ, पराये मर्द का किस्सा सुन बिग बी को लगा था झटका

अमिताभ बच्चन के जैसे ही जया बच्चन भी हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक है। आज हम कपल से एक जुड़ा एक किस्सा आपको बताने वाले है, जिसे सुनने के बाद आपको हैरानी होगी। बता दें जया बच्चन ने एक बार अपने पति यानी अमिताभ बच्चन के सामने किसी और मर्द की तारीफ की थी। किसी और मर्द की तारीफ सुनकर बिग बी को भी झटक जरूर लगा होगा। आइए जानते है कि कौन है वो शख्स जिसकी तारीफ जया बच्चन ने बिग बी के सामने की थी।

राजनीति में भी जमाया अपना पांव
02 / 07

राजनीति में भी जमाया अपना पांव

जया बच्चन ना सिर्फ बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं बल्कि, जया बच्चन ने राजनीति में भी अपने पांव जमा लिया हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है।

बिग बी और जया की फिल्में
03 / 07

बिग बी और जया की फिल्में

जया बच्चन ने बिग बी के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इनमें बंसी बिरजू, जंजीर, चुपके चुपके, अभिमान, एक नजर, मिली, शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम शामिल है।

बिग बी को होती थी जलन
04 / 07

बिग बी को होती थी जलन?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान बिग बी से पूछते हैं, 'जब जया जी शूटिंग पर जाती थी, किसी और हीरो के साथ, वो कौन सा हीरो था, जिसका नाम सुनकर आपको तकलीफ होती थी और जलन होती थी।

अमिताभ बच्चन को कभी नहीं हुई तकलीफ
05 / 07

अमिताभ बच्चन को कभी नहीं हुई तकलीफ

इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझे कभी-भी तकलीफ नहीं हुई। पहले दिन ही जया बच्चन ने बोल दिया था कि धर्मेंद्र उनके पसंदीदा हैं। जया बच्चन ने कहा था कि धर्मेंद्र से ज्यादा खूबसूरत कोई भी शख्स सिनेमा जगत में नहीं है।

कब हुई थी शादी
06 / 07

कब हुई थी शादी

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 1973 में शादी की थी। फिल्म गुड्डी के सेट पर दोनों की ऑफिशियली मुलाकात हुई। बिग बी जया के साथ फिल्म करने को लेकर काफी ज्यादा खुश थे।

शादी के दिन ही गए थे लंदन
07 / 07

शादी के दिन ही गए थे लंदन

ऐसा कहा जाता है कि कपल ने 3 जून 1973 को शादी रचाई थी और उसी दिन वे लंदन के लिए रवाना हो गए थे। जिस कारण दोनों की लंदन ट्रिप हनीमून ट्रिप हो गई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited