कैमरा देखते ही शुरू हो जाती है इन 7 TV हसीनाओं की ओवरएक्टिंग, क्यूट बनने के चक्कर में कर देती हैं भेजा फ्राई
These 7 TV Actresses Always Trolls For Acting Cute Before Camera: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें कैमरे के आगे क्यूट बनने के लिए खूब ट्रोल किया जाता है। इस लिस्ट में ईशा मालवीय से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक का नाम शामिल है।

ओवरएक्टिंग की दुकान कही जाती हैं टीवी की ये हसीनाएं
These 7 TV Actresses Always Trolls For Acting Cute Before Camera: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी क्यूटनेस के लोग दीवाने हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम उन टीवी एक्ट्रेसेस से आपको रूबरू कराएंगे, जिन्हें लेकर लोगों का कहना है कि वो कैमरा देखकर क्यूट बनने की कोशिश करती हैं और जमकर ओवरएक्टिंग करती हैं। इस लिस्ट में ईशा मालवीय से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे को लेकर भी लोगों का कहना है कि वह कई बार कैमरे के सामने बहुत ओवर एक्टिंग करती हैं। 'लाफ्टर शेफ' में भी दर्शकों ने नोटिस किया है कि अंकिता लोखंडे लाइमलाइट लेने की पूरी-पूरी कोशिश करती हैं।

मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
मन्नारा चोपड़ा को इसी वजह से सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है। 'बिग बॉस 17' से लेकर 'लाफ्टर शेफ 2' तक में मन्नारा चोपड़ा लोगों के निशाने पर इसलिए रहीं, क्योंकि दर्शकों का मानना था कि एक्ट्रेस क्यूट बनने के चक्कर में ओवरएक्टिंग करती हैं।

ईशा मालवीय (Isha Malviya)
ईशा मालवीय को लेकर लोगों का कहना है कि वह कैमरे के आगे अक्सर ओवरएक्टिंग करती हैं और क्यूट बनने की कोशिश करती हैं। उनका एक इफ्तार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे ताहिर शब्बीर ने पूछा कि क्या वो 16 साल की हैं। इसपर ईशा ने हंसते हुए जवाब दिया, "अरे यार मैं 21 की हूं।" वीडियो में ईशा मालवीय को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

मनीषा रानी (Manisha Rani)
मनीषा रानी ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में रहकर खूब सुर्खियां बटोरीं। यूं तो मनीषा रानी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लेकिन बहुत बार वह ओवरएक्टिंग के लिए लोगों के निशाने पर आ जाती हैं।

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)
शहनाज गिल को लेकर भी लोगों का मानना है कि वह क्यूट बनने की कोशिश करती हैं। 'बिग बॉस 13' में भी उनका अंदाज देख कुछ दर्शकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। वहीं अब शहनाज गिल को उनके एटीट्यूड के लिए भी ट्रोल किया जाता है।

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
छोटे पर्दे के दर्शकों का मानना है कि तेजस्वी प्रकाश जिस भी शो में जाती हैं, वहां खुद को क्यूट दिखाने की कोशिश करती हैं। तेजस्वी प्रकाश पर भी दर्शक ओवरएक्टिंग करने का आरोप लगा चुके हैं।

रीवा अरोड़ा (Riva Arora)
टीवी और बॉलीवुड में हाथ आजमा चुकीं रीवा अरोड़ा हमेशा ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। लोगों का कहना है कि वह अपनी उम्र से बड़ी बनने की कोशिश करती हैं, साथ ही कैमरे के सामने ओवरएक्टिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं।

BCCI के सेंट्रल कांट्रेक्ट से इन खिलाड़ियों की छुट्टी, करियर पर मंडराया संकट

iPhone 16 Plus को टक्कर देने वाले 6 दमदार Android स्मार्टफोन

पैदा होते ही मर गया बच्चा... सूनी पड़ी है 84 साल की 'मोना डार्लिंग' उर्फ बिंदू की गोद, 18 साल की उम्र में ही हो गई थी शादी

महल जैसे ससुराल में ठाठ से रहती हैं आलिया भट्ट, शादी से पहले ही रणबीर ने बनवा दिया था ऐसा लग्जरी घर, गजब है हॉल-बेडरूम का लुक

PSL मैच में बैठा दर्शक देख रहा था IPL मुकाबला, इसके बाद जो हुआ...

कैसा होगा भविष्य का गाजियाबाद; CREDAI के मेगा कॉन्क्लेव में मंत्री और इंडस्ट्री के दिग्गज करेंगे चर्चा

Aaj Ka Rashifal 22 April 2025: 5 राशियों के लिए आज का दिन रहेगा मुश्किल, करें ये उपाय, टल जाएगा बुरा समय

रजत दलाल ने उठाई करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते पर उंगली, कहा 'माँ-बेटे का रिश्ता कैसे?'

बेंगलुरु में फिर रोड रेज की घटना, वायुसेना के विंग कमांडर पर हमला, पत्नी के साथ बदसलूकी

Pope Francis Dies: नहीं रहे पोप फ्रांसिस, क्या था दुनिया के लिए उनका आखिरी संदेश... ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited