Holi 2025: त्योहार के जश्न में चूर हुए शिवांगी सहित ये TV सितारे, रंगों को त्याग नेहा कक्कड़ ने खेली फूलों से होली

Shivangi Joshi To These 7 TV Stars Celebrates Holi: होली की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। टीवी सितारों में भी होली को लेकर क्रेज नजर आ रहा है। शिवांगी जोशी से लेकर अंकिता लोखंडे तक त्यौहार के जश्न में चूर नजर आए।

टीवी सितारों ने धूम-धड़ाके से मनाई होली
01 / 10

टीवी सितारों ने धूम-धड़ाके से मनाई होली

Shivangi Joshi To These 7 TV Stars Celebrates Holi: रंगों और खुशियों से भरपूर होली का त्यौहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। होली का क्रेज गलियों-कूचों से लेकर बाजारों तक में देखने को मिल रहा है। आम लोगों के साथ-साथ टीवी सितारे भी होली के जश्न में चूर नजर आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने जहां होली के मौके पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया है तो वहीं शिवांगी जोशी सहित कई सितारे अपने परिवार के साथ होली मना रहे हैं। इनसे जुड़ी तस्वीरें सोशलम मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-

निमृत कौर आहलुवालिया ने फैंस को दी बधाई
02 / 10

निमृत कौर आहलुवालिया ने फैंस को दी बधाई

निमृत कौर आहलुवालिया ने हाथ में गुलाल की थाली लेकर फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं। व्हाइट सूट में निमृत कौर आहलुवालिया का लुक देखने लायक रहा।

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
03 / 10

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

दिव्यांका त्रिपाठी ने भी फैंस को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। एक्ट्रेस ने होली के खास मौके पर रंग-बिरंगी साड़ी पहनी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।

रश्मि देसाई Rashami Desai
04 / 10

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

रश्मि देसाई भी होली के रंग में रंगी नजर आईं। उन्होंने फोटो शेयर कर फैंस को दिखाने की कोशिश की कि फेसवॉश के बाद भी एक्ट्रेस के चेहरे से गुलाल का रंग नहीं उतरा।

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary
05 / 10

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary)

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपने परिवार के साथ होली का जश्न मनाया। दोनों खुद को होली के रंग में रंगे ही, वहीं उनकी बेटियां दिविशा और लियाना भी पिचकारी से खेलती दिखाई दीं।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
06 / 10

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

शिवांगी जोशी ने अपने परिवार के साथ होली का त्यौहार मनाया। त्यौहार के इस खास मौके पर शिवांगी जोशी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। बता दें कि वह जल्द ही 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में नजर आएंगी।

अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ने किया डांस
07 / 10

अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ने किया डांस

अंकिता लोखंडे ने होली के खास मौके पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई टीवी सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी में ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे के साथ जमकर डांस करती नजर आईं।

समर्थ जुरेल Samarth Jurel
08 / 10

समर्थ जुरेल (Samarth Jurel)

समर्थ जुरेल भी अंकिता लोखंडे की होली पार्टी का हिस्सा बने। यहां अंकिता लोखंडे ने समर्थ जुरेल को पहले ढेर सारा रंग लगाया। फिर बाद में दोनों ने साथ में जमकर डांस किया।

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा Neil Bhatt-Aishwarya Sharma
09 / 10

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt-Aishwarya Sharma)

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने भी होली में रंग जमाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। दोनों अपने दोस्तों के साथ त्यौहार के जश्न में डूबे नजर आए। एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

नेहा कक्कड़ ने खेली फूलों वाली होली
10 / 10

नेहा कक्कड़ ने खेली फूलों वाली होली

नेहा कक्कड़ ने अपने परिवार के साथ फूलों वाली होली खेली। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह परिवार के साथ मस्ती करती दिखाई दीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited