'बिग बॉस' के पक्षपात का पर्दाफाश कर चुके हैं ये एक्स कंटेस्टेंट्स, इस हसीना ने तो सलमान खान पर भी उठाई उंगली
These Stars Exposed Bigg Boss Biasedness: टीवी के धमाकेदार शो बिग बॉस पर एक नहीं बल्कि कई बार कंटेस्टेंट्स के साथ पक्षपात करने का आरोप लग चुका है। बिग बॉस के साथ-साथ कुछ हसीनाएं तो सलमान खान को भी आज़े हाथों ले चुकी हैं।
'बिग बॉस' को इन कंटेस्टेंट्स ने कहा पक्षपाती
These Stars Exposed Bigg Boss Biasedness: टीवी के धमाकेदार शो बिग बॉस 19 पर इन दिनों आरोप लग रहा है कि मेकर्स कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर पक्षपात कर रहे हैं। बिग बॉस मेकर्स के साथ-साथ सलमान खान भी इन दिनों पक्षपात के लिए लोगों के निशाने पर हैं। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस को पक्षपाती बताया गया हो। शो का ही हिस्सा रह चुके कुछ स्टार्स ने भी बिग बॉस के पक्षपात से पर्दाफाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान को 'बिग बॉस 11' में अक्सर निशाना बनाया जाता था। इसपर हिना खान ने बिग बॉस के साथ-साथ सलमान खान पर भी पक्षपाती होने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि यहां पर अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा दिखाया जाता है। हम कुछ भी कर ले, हमें बोला ही जाएगा।
गौहर खान (Gauahar Khan)
गौहर खान 'बिग बॉस' के हर सीजन पर खूब रिएक्शन देती हैं। उन्होंने भी सलमान खान और मेकर्स के पक्षपात का पर्दाफाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि अपने सीजन में भी गौहर ने सलमान खान को उस वक्त निशाने पर लिया, जब सलमान खान तनीषा मुखर्जी के पक्ष में गौहर खान और कुशाल टंडन पर निशाना साध रहे थे।
कशिश कपूर (Kashish Kapoor)
'बिग बॉस 18' का हिस्सा रहीं कशिश कपूर ने बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगाया था। कशिश कपूर ने अपने एविक्शन के बाद सलमान खान और मेकर्स को लेकर इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मैं सलमान खान से नहीं डरती, क्योंकि मुझे मालूम है कि मैं गलत नहीं थी। बता दें कि कशिश को अविनाश मिश्रा पर आरोप लगाने के लिए लताड़ा गया था। वहीं एविक्शन के बाद कशिश ने कहा, "मैं पक्षपात को हर दिन महसूस कर सकती थी। अब मैं बाहर हूं तो देख सकती हूं कि किसे कितना स्क्रीन स्पेस मिल रहा है।"
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने भी बिग बॉस को पक्षपात बताया था। दरअसल, शो में कुछ सप्ताह लगातार एविक्शन टल गए थे, इसपर अविनाश ने कहा था कि बिग बॉस पक्षपात होकर कुछ कंटेस्टेंट्स को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
'बिग बॉस 15' में तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस को एक नहीं बल्कि कई बार पक्षपाती बताया था। उनका कहना था कि बिग बॉस कुछ कंटेस्टेंट्स को शह दे रहे हैं। हालांकि सलमान खान ने इसपर उन्हें फटकारने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। सलमान खान ने कहा था कि तुम जिस थाली में खा रही हो, उसी में छेद कर रही हो।
रोहन मेहरा (Rohan Mehra)
'बिग बॉस 10' का हिस्सा रह चुके रोहन मेहरा ने भी बिग बॉस को पक्षपाती कहा था। उनका कहा था कि बिग बॉस की फेवरेट कंटेस्टेंट बानी है, इसलिए वो उसे कुछ नहीं कहते। यहां तक कि बानी ने कंटेस्टेंट्स के साथ मारपीट भी की थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं कहा गया।
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज ने तान्या मित्तल को प्रिंसेस ट्रीटमेंट देने के लिए मेकर्स पर सवाल किया था। अभिषेक बजाज ने कहा था कि तान्या मित्तल प्रिंसेस होंगी अपने घर की। उनसे पहले ही कई लोगों का बर्थडे आया था तो मेकर्स ने उन्हें ऐसा क्यों नहीं ट्रीट किया।
ठंड बढ़े, तो मिठास भी बढ़े! इन सर्दियों में जरुर खाइए भारत की ये 6 बेस्ट मिठाइयां
इन 5 राशियों के अच्छे दिन हुए शुरू, उल्टी चाल चलने लगे देवगुरु
ट्रेंट बोल्ट ने चुनी वर्ल्ड क्रिकेट की ड्रीम-6 खिलाड़ी
Top 7 TV Gossips: शोएब को मिला KKK 15 का न्योता, BB19 के बाद फरहाना की शक्ल भी नहीं देखेंगी नीलम!
मोटे लाभ को तैयार हो जाएं ये 5 राशियां, अस्त हो गए बुध
UPSC CSE Mains Result 2025: घोषित हुए सिविल सेवा मेंस परीक्षा के परिणाम, 2736 अभ्यर्थी हुए पास, ये रही लिस्ट
आतंकी साजिश मामले में NIA ने दाखिल किया दो के खिलाफ आरोप पत्र, युवाओं को बना रहे थे कट्टरपंथी
SL vs PAK Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में जीता पाकिस्तान, काम नहीं आई हसरंगा की अर्धशतकीय पारी
Punjab News: गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, UK हैंडलर के दो ऑपरेटिव गिरफ्तार
Bihar Exit Poll: '14 नवंबर को तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी बन जाएंगे...' बोले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited