Hina Khan लाल और हरे जोड़े में लगीं बला की खूबसूरत, लेटेस्ट फोटोशूट देख पिघला फैंस का दिल

Hina Khan Looks Adorable In Red And Green Outfit: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह रेड और ग्रीन ड्रेस पहन बेहद खूबसूरत लगीं। हिना खान की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

हिना खान की फोटोज हुईं वायरल
01 / 08

हिना खान की फोटोज हुईं वायरल

Hina Khan Looks Adorable In Red And Green Outfit: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिना खान ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन फोटोज में हिना खान रेड और ग्रीन आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद कमाल का लगा। हिना खान की ये तस्वीरें देख फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस हिना खान की इन फोटोज पर-

 प्यारी लगीं हिना खान
02 / 08
Image Credit : Hina Khan Instagram

प्यारी लगीं हिना खान

हिना खान रेड और ग्रीन आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद कमाल का लगा। फोटो में हिना खान की खूबसूरती देख फैंस का दिल भी मोम की तरह पिघल गया।

 हिना खान की अदाओं ने लूटी महफिल
03 / 08
Image Credit : Hina Khan Instagram

हिना खान की अदाओं ने लूटी महफिल

हिना खान अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अपनी इन तस्वीरों में भी हिना खान ने अदाओं से लाइमलाइट लूटने का काम किया है। वहीं हिना खान के एक्सप्रेशंस ने भी कमाल कर दिया है।

 हिना खान की फोटो पर हुई लाइक्स की बरसात
04 / 08
Image Credit : Hina Khan Instagram

हिना खान की फोटो पर हुई लाइक्स की बरसात

हिना खान की इन तस्वीरों को फैंस का खूब सारा प्यार मिल रहा है। फोटोज को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, "ड्रेस अप होने की खुशी।" वहीं इन फोटोज पर अभी तक 43 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

 ईशा मालवीय ने भी की तारीफ
05 / 08
Image Credit : Hina Khan Instagram

ईशा मालवीय ने भी की तारीफ

हिना खान की फोटोज देख एक्ट्रेस ईशा मालवीय भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने कमेंट में लिखा, "खूबसूरत महिला।" वहीं एक यूजर ने तस्वीरें देख हिना खान को 'ब्यूटी क्वीन' का नाम दिया है।

 कमाल है हिना खान का ड्रेसिंग सेंस
06 / 08
Image Credit : Hina Khan Instagram

कमाल है हिना खान का ड्रेसिंग सेंस

हिना खान टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बता दें कि हिना खान का ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का है। चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, हर लुक में हिना खान कहर ढाने का काम करती हैं।

 पति-पत्नी और पंगा में आ रही हैं नजर
07 / 08
Image Credit : Hina Khan Instagram

'पति-पत्नी और पंगा' में आ रही हैं नजर

हिना खान इन दिनों कलर्स के 'पति-पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। इस शो में एक्ट्रेस ने अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ कदम रखा था। दोनों का अंदाज शो में देखने लायक रहता है।

अक्षरा बन जीता था दिल
08 / 08
Image Credit : Hina Khan Instagram

अक्षरा बन जीता था दिल

हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। इस शो में उन्होंने अक्षरा का रोल अदा किया था। एक्ट्रेस करीब 8 साल तक इस किरदार को निभाती रहीं और सबके दिलों पर राज भी किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited