Hina Khan ने ट्रेडिशनल लुक से फिर कराया हुस्न का दीदार, कभी खुशी से झूमती तो कभी शर्माती हुई आईं नजर

Hina Khan Looks Adorable In Latest Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। इन फोटोज में हिना खान मल्टी कलर लहंगे में दिखाई दीं।

hina khan photos 6
01 / 07
Image Credit : Hina Khan Instagram

hina khan photos (6)

प्यारी लगीं हिना खान
02 / 07
Image Credit : Hina Khan Instagram

प्यारी लगीं हिना खान

हिना खान मल्टी कलर लंहेगा पहन बेहद खूबसूरत लगीं। फोटो में हिना खान नजरें झुकाकर मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं, जिसमें वह हद से ज्यादा प्यारी लगीं।

शर्मा गईं हिना खान
03 / 07
Image Credit : Hina Khan Instagram

शर्मा गईं हिना खान

हिना खान पोज देने में माहिर हैं, चाहे वह किसी भी तरह का फोटोशूट हो। इस तस्वीर में भी हिना खान शर्माते हुए अपनी अदाएं दिखाती नजर आईं, जिससे उनकी नजाकत में चार चांद लग गए।

इठलाती दिखीं हिना खान
04 / 07
Image Credit : Hina Khan Instagram

इठलाती दिखीं हिना खान

हिना खान फोटोशूट के दौरान हर तरह का पोज देती नजर आईं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने कमर पर हाथ रख बिल्कुल पटरानी की तरह पोज दिया। उनके एक्सप्रेशंस भी कमाल के रहे।

हिना खान की फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार
05 / 07
Image Credit : Hina Khan Instagram

हिना खान की फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार

हिना खान की इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "शादी वाला एहसास।" इन फोटोज पर अभी तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

हिना खान की सुंदरता पर फिदा हुए फैंस
06 / 07
Image Credit : Hina Khan Instagram

हिना खान की सुंदरता पर फिदा हुए फैंस

हिना खान की सुंदरता देख फैंस उनकी सुंदरता की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, "बेहद हसीन।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आपकी सुंदरता को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं।"

अविका-मिलिंद की शादी के लिए अपनाया था लुक
07 / 07
Image Credit : Hina Khan Instagram

अविका-मिलिंद की शादी के लिए अपनाया था लुक

बता दें कि हिना खान ने अपना ये लुक अविका गोर और मिलिंद चंदवानी की शादी के लिए अपनाया था। दरअसल, 30 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, जिसमें हिना खान ने खूब रंग जमाया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited