सच्चे प्यार की तलाश में सफेद होने लगे हैं TV के इन हैंडसम हंक के बाल, 40 की कगार पर भी नहीं बन रहा शादी का योग

TV Stars Still Unmarried AT The Age Of 40: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो 40 की कगार पर आकर भी कुंवारे बैठे हुए हैं। इस लिस्ट में हर्षद चोपड़ा से लेकर एजाज खान तक का नाम शामिल है।

40 की कगार पर भी कुंवारे बैठे हैं ये टीवी सितारे
01 / 08

40 की कगार पर भी कुंवारे बैठे हैं ये टीवी सितारे

TV Stars Still Unmarried AT The Age Of 40: टीवी के कई स्टार्स ऐसे हैं जो करियर के चक्कर में शादी को टालते चले जाते हैं। लेकिन टालते-टालते वो उम्र के ऐसे कगार पर पहुंच जाते हैं जहां उनके सच्चे प्यार की तलाश तक मुश्किल हो जाती है। वहीं इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन हैंडसम हंक से रूबरू कराएंगे जो 40 की कगार पर भी कुंवारे बैठे हुए हैं। उनके सच्चे प्यार की तलाश खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस लिस्ट में एजाज खान से लेकर हर्षद चोपड़ा तक शामिल हैं।

करण टैकर Karan Tacker
02 / 08

करण टैकर (Karan Tacker)

करण टैकर की उम्र इस वक्त 38 वर्ष है। लेकिन एक्टर की शादी का दूर-दूर तक कुछ भी पता नहीं है। करण टैकर का नाम तो कई टीवी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, जिसमें क्रिस्टल डिसूजा भी शामिल हैं। लेकिन अभी तक उनके सच्चे प्यार की तलाश खत्म नहीं हुई है।

कुशाल टंडन Kushal Tandon
03 / 08

कुशाल टंडन (Kushal Tandon)

टीवी के मशहूर एक्टर कुशाल टंडन की उम्र 40 वर्ष हो चुकी है। कुछ ही दिनों पहले कुशाल टंडन ने अपना जन्मदिन मनाया था। लेकिन उनकी शादी का भी अभी तक कुछ नहीं पता है। हालांकि कुशाल टंडन का नाम शिवांगी जोशी के साथ जुड़ता रहता है।

करण वीर शर्मा Karanvir Sharma
04 / 08

करण वीर शर्मा (Karanvir Sharma)

टीवी एक्टर करण वीर शर्मा ने अपनी एक्टिंग से खूब पहचान बनाई है। 39 वर्ष की उम्र में भी करणवीर शर्मा कुंवारे बैठे हैं। उनका नाम को-एक्ट्रेस देबत्तमा साहा के साथ जुड़ा था।

करण कुंद्रा Karan Kundrra
05 / 08

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

करण कुंद्रा की जिंदगी में सच्चा प्यार तो आ चुका है, लेकिन 40 वर्ष की उम्र में भी करण कुंद्रा शादी से दूर भाग रहे हैं। अभी तक उन्होंने अपनी और तेजस्वी प्रकाश की शादी पर कोई खुलासा नहीं किया है।

करण वाही Karan Wahi
06 / 08

करण वाही (Karan Wahi)

करण वाही की उम्र जल्द ही 38 वर्ष होने वाली है। एक्टर ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया कि वह पहले ही शादी के लिए बहुत लेट हो चुके हैं। हालांकि इस साल वह शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

हर्षद चोपड़ा Harshad Chopda
07 / 08

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)

टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा की उम्र इस वक्त 41 वर्ष है, लेकिन एक्टर की शादी का कुछ भी नहीं पता है। हर्षद चोपड़ा ने बताया था कि उनका परिवार भी अब शादी के लिए टोकन लगा है। लेकिन अभी तक क्टर की जिंदगी मं सच्च प्यार ने दस्तक नहीं दी है।

एजाज खान Eijaz Khan
08 / 08

एजाज खान (Eijaz Khan)

एजाज खान की उम्र 49 वर्ष हो चुकी है, लेकिन उनकी शादी का अभी तक कोई ठिकाना नहीं है। एजाज खान की सगाई पवित्रा पुनिया के साथ हुई थी। लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited