सच्चे प्यार की तलाश में सफेद होने लगे हैं TV के इन हैंडसम हंक के बाल, 40 की कगार पर भी नहीं बन रहा शादी का योग
TV Stars Still Unmarried AT The Age Of 40: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो 40 की कगार पर आकर भी कुंवारे बैठे हुए हैं। इस लिस्ट में हर्षद चोपड़ा से लेकर एजाज खान तक का नाम शामिल है।

40 की कगार पर भी कुंवारे बैठे हैं ये टीवी सितारे
TV Stars Still Unmarried AT The Age Of 40: टीवी के कई स्टार्स ऐसे हैं जो करियर के चक्कर में शादी को टालते चले जाते हैं। लेकिन टालते-टालते वो उम्र के ऐसे कगार पर पहुंच जाते हैं जहां उनके सच्चे प्यार की तलाश तक मुश्किल हो जाती है। वहीं इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन हैंडसम हंक से रूबरू कराएंगे जो 40 की कगार पर भी कुंवारे बैठे हुए हैं। उनके सच्चे प्यार की तलाश खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस लिस्ट में एजाज खान से लेकर हर्षद चोपड़ा तक शामिल हैं।

करण टैकर (Karan Tacker)
करण टैकर की उम्र इस वक्त 38 वर्ष है। लेकिन एक्टर की शादी का दूर-दूर तक कुछ भी पता नहीं है। करण टैकर का नाम तो कई टीवी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, जिसमें क्रिस्टल डिसूजा भी शामिल हैं। लेकिन अभी तक उनके सच्चे प्यार की तलाश खत्म नहीं हुई है।

कुशाल टंडन (Kushal Tandon)
टीवी के मशहूर एक्टर कुशाल टंडन की उम्र 40 वर्ष हो चुकी है। कुछ ही दिनों पहले कुशाल टंडन ने अपना जन्मदिन मनाया था। लेकिन उनकी शादी का भी अभी तक कुछ नहीं पता है। हालांकि कुशाल टंडन का नाम शिवांगी जोशी के साथ जुड़ता रहता है।

करण वीर शर्मा (Karanvir Sharma)
टीवी एक्टर करण वीर शर्मा ने अपनी एक्टिंग से खूब पहचान बनाई है। 39 वर्ष की उम्र में भी करणवीर शर्मा कुंवारे बैठे हैं। उनका नाम को-एक्ट्रेस देबत्तमा साहा के साथ जुड़ा था।

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)
करण कुंद्रा की जिंदगी में सच्चा प्यार तो आ चुका है, लेकिन 40 वर्ष की उम्र में भी करण कुंद्रा शादी से दूर भाग रहे हैं। अभी तक उन्होंने अपनी और तेजस्वी प्रकाश की शादी पर कोई खुलासा नहीं किया है।

करण वाही (Karan Wahi)
करण वाही की उम्र जल्द ही 38 वर्ष होने वाली है। एक्टर ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया कि वह पहले ही शादी के लिए बहुत लेट हो चुके हैं। हालांकि इस साल वह शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)
टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा की उम्र इस वक्त 41 वर्ष है, लेकिन एक्टर की शादी का कुछ भी नहीं पता है। हर्षद चोपड़ा ने बताया था कि उनका परिवार भी अब शादी के लिए टोकन लगा है। लेकिन अभी तक क्टर की जिंदगी मं सच्च प्यार ने दस्तक नहीं दी है।

एजाज खान (Eijaz Khan)
एजाज खान की उम्र 49 वर्ष हो चुकी है, लेकिन उनकी शादी का अभी तक कोई ठिकाना नहीं है। एजाज खान की सगाई पवित्रा पुनिया के साथ हुई थी। लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।

घूम आएं साउथ कोरिया, 7 दिन की होगी ट्रिप, जानें खर्चा और अन्य डिटेल

गणित के 9 की भीड़ में छिपकर बैठा है 8 नंबर, अगर दम है तो खोजकर दिखाएं आज

टीम इंडिया से बाहर किए गए खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जड़ दिया शतक, देखते रह गए कप्तान गिल

IIT, IIM और फिर IPS, इस IAS ने UPSC के लिए छोड़ी करोड़ों की नौकरी

भविष्य को पहले ही भांप लेते हैं इस मूलांक के लोग, इनकी छठी इंद्रिय होती है बेहद तेज

UGC NET 2025 Exam City Slip: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप की डायरेक्ट लिंक, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका

Anil Ambani stocks: महीनेभर में 133% का रिटर्न! अनिल अंबानी की रिलायंस होम फाइनेंस ने मचाया तहलका, लेकिन क्या ये सिर्फ 'बबल' है?

सोलापुर में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख की मौत, पुणें में कई मामलों में था वांछित

सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट लंबा मोबाइल टॉवर, प्रशासन की लापरवाही पर फूटा लोगों को गुस्सा

17 जून से ICC बदलेगा क्रिकेट के ये दो बड़े नियम, जानें किसे मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited