'हक' से लेकर 'नई नवेली' सहित यामी गौतम की ये 5 फिल्में ध्वस्त कर देंगी हर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, निर्माताओं की होगी बल्ले-बल्ले

Yami Gautam's Upcoming Movies: 'हक' से लेकर 'नई नवेली' सहित यामी गौतम की ये 5 फिल्में आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर निर्माताओं की झोली पैसों से भर देंगी। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

ये हैं यामी गौतम की आने वाली फिल्में
01 / 07
Image Credit : Instagram

ये हैं यामी गौतम की आने वाली फिल्में...

Yami Gautam's Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस मूवी को टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में यामी गौतम के साथ इमरान हाशमी अहम रोल में दिखाई देंगे। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको 'हक' के साथ-साथ यामी गौतम की आने वाली 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेंगी। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

हक
02 / 07
Image Credit : Instagram

'हक'

यामी गौतम की फिल्म 'हक' 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1985 के शाहबानो मामले से प्रेरित है और महिलाओं के अधिकारों पर प्रकाश डालती है। फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल में हैं।

नई नवेली
03 / 07
Image Credit : Instagram

'नई नवेली'

आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस हॉरर-कॉमेडी में यामी गौतम के साथ कृति सेनॉन लीड रोल में नजर आएंगी। यह मूवी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

दिलजीत दोसांझ संग बनेगी यामी की जोड़ी
04 / 07
Image Credit : Instagram

दिलजीत दोसांझ संग बनेगी यामी की जोड़ी

मशहूर निर्माता रमेश तौरानी ने अपनी नई फिल्म के लिए यामी गौतम को फाइनल किया है। इस मूवी में यामी गौतम के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

तमसुर
05 / 07
Image Credit : Instagram

'तमसुर'

यामी गौतम स्टारर 'तमसुर' एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी में यामी गौतम के साथ अदा शर्मा अहम रोल में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन धवनिल मेहता करेंगे।

चोर निकल के भागा 2
06 / 07
Image Credit : Instagram

चोर निकल के भागा 2

साल 2023 में आई आई फिल्म 'चोर निकल के भागा' का यह सीक्वल है। इस मूवी में यामी गौतम को देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जा सकती है।

धूम धाम
07 / 07
Image Credit : Instagram

धूम धाम

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'हक' से पहले यामी गौतम को फिल्म 'धूम धाम' में देखा गया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited