Govinda-Sunita Love Story: भाई के सामने पकड़ा गोविंदा का हाथ, नीलम-रानी संग अफेयर भी किए बर्दाश्त...परफेक्ट कॉलेज गर्लफ्रेंड थीं सुनीता

Govinda-Sunita Love Story: 15 साल की उम्र में सुनीता की पहली मुलाकात गोविंदा से हुई थी। शुरुआत में दोनों एक-दूसरे को लाइक नहीं करते थे। हालांकि 18 साल उम्र में भी सुनीता ने गोविंदा से शादी कर ली थी। जानिए कैसी थी इस कपल की लव-स्टोरी...

इतनी आसान नहीं थी गोविंदा और सुनीता आहूजा की लव-स्टोरी
01 / 06

इतनी आसान नहीं थी गोविंदा और सुनीता आहूजा की लव-स्टोरी...

Govinda-Sunita Love Story: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर गोविंदा की सुनीता आहूजा 51 साल की हो गई हैं। गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक भी रहे हैं। एक समय ऐसा था जब गोविंदा पत्नी सुनीता की ख़ूबसूरती पर फिदा था। सुनीता ने गोविंदा से 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी। गोविंदा संग अपनी शादी को बनाए रखने के लिए सुनीता ने काफी कुछ झेला था। बताया जाता है कि सुनीता ने गोविंदा के कई अफेयर्स भी बर्दाश्त किए थे। आइए जानें कैसी थी गोविंदा और सुनीता आहूजा की लव-स्टोरी...

15 साल की उम्र में गोविंदा से हुई थी सुनीता की पहली मुलाकात
02 / 06

15 साल की उम्र में गोविंदा से हुई थी सुनीता की पहली मुलाकात

सुनीता आहूजा की बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पहली मुलाकात केवल 15 साल की उम्र में हुई थी। ऐसा नहीं था कि पहली मुलाकात से ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों को एक-दूसरे की कई चीजें पसंद नहीं आती लेकिन धीरे-धीरे यह सिलसिला प्यार में बदलता चला गया। एक बार तो सुनीता ने भाई के सामने गोविंदा का हाथ तक थाम लिया था।

18 साल की उम्र गोविंदा की दुल्हन बन गई थीं सुनीता
03 / 06

18 साल की उम्र गोविंदा की दुल्हन बन गई थीं सुनीता

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 36 से ज्यादा साल हो गए हैं। 18 साल की उम्र में ही सुनीता ने गोविंदा से शादी कर ली थी। शादीशुदा होने के बाद भी गोविंदा के कई अफेयर्स रहे थे। अपनी शादी को बचाने के लिए सुनीता ने काफी कुछ झेला था।

नीलम के प्यार में पागल थे गोविंदा
04 / 06

नीलम के प्यार में पागल थे गोविंदा

अपने फिल्म करियर के दौरान गोविंदा ने नीलम के साथ कई फिल्मों में काम किया था। फिल्म करते-करते गोविंदा और नीलम एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। इस कपल ने कभी भी इस अफेयर को पब्लिक में कबूल नहीं किया था।

रानी और गोविंदा के रिश्ते के बारे में जानती थीं सुनीता
05 / 06

रानी और गोविंदा के रिश्ते के बारे में जानती थीं सुनीता

नीलम के बाद गोविंदा की जिंदगी में रानी मुखर्जी ने एंट्री मारी थी। इस अफेयर की चर्चा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने लगी थी। जब इस अफेयर की खबर सुनीता के पास पहुंची तो वो बहुत नाराज हुई थी। हालंकि बाद में गोविंदा ने जैसे-तैसे रानी संग अपने रिश्ते को खत्म किया।

गोविंदा से बहुत प्यार करती हैं सुनीता
06 / 06

गोविंदा से बहुत प्यार करती हैं सुनीता

गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं। अपनी शादीशुदा जिंदगी में कई चीजें झेलने के बाद भी सुनीता ने कभी भी गोविंदा का साथ नहीं छोड़ा। यह कपल आज भी साथ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited