इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे Govinda, तोड़ने को तैयार थे पत्नी सुनीता संग जन्मों जन्म का रिश्ता

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को आज भी लोग पसंद करते हैं। हर रोल में एक्टर ने शानदार काम किया है। एक्टर अपने काम के साथ -साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। आज हम आपको एक्टर की लव लाइफ से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं।

इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे Govinda सेट पर दे बैठे थे दिल
01 / 08

इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे Govinda, सेट पर दे बैठे थे दिल

गोविंदा 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर्स में से एक रह चुके हैं। उनके डांस से लेकर एक्टिंग तक के लोग दीवाने हैं। उस जमाने में एक्टर की जबरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग थीं। गोविंदा अपने काम के साथ-साथ अपने अफेयर की खबरों की वजह से भी चर्चा में रहते थे। नीलम कोठारी से लेकर रानी मुखर्जी तक के साथ एक्टर का नाम जुड़ा था। आज हम आपको बॉलीवुड की उस हसीने का बारे में बता रहे हैं जिसके साथ गोविंदा दूसरी शादी करना चाहते थे।

गोविंदा के लव अफेयर
02 / 08

गोविंदा के लव अफेयर

इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर गोविंदा का नाम काम के दौरान कई हसीनाओं के साथ जुड़ा है। कुछ के साथ की खबरें हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। इस लिस्ट में नीलम कोठारी से लेकर रानी मुखर्जी तक का नाम शामिल है।

शादीशुदा थे गोविंदा
03 / 08

शादीशुदा थे गोविंदा

गोविंदा ने सुनीता से 11 मार्च 1987 को शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी को 4 साल तक के लिए सीक्रेट रखा था। बाद में दोनों ने अपनी शादी को पब्लिक किया था।

रानी के प्यार में पागल थे गोविंदा
04 / 08

रानी के प्यार में पागल थे गोविंदा

गोविंदा रानी मुखर्जी के प्यार में पागल थे। दोनों ने साथ में हद कर दी आपने में काम किया था। पहली फिल्म के बाद ही दोनों की बॉन्डिंग कमाल की हो गई थी।

रानी ने कहा था गोविंदा को हमदर्द
05 / 08

रानी ने कहा था गोविंदा को हमदर्द

गोविंदा और रानी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। दोनों शूटिंग के बाद भी साथ में काफी समय बिताते थे। एक्ट्रेस ने गोविंदा को अपना हमदर्द कहा था।

रानी संग करना चाहते थे शादी
06 / 08

रानी संग करना चाहते थे शादी

रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा रानी मुखर्जी से शादी करना चाहते थे। वो उन्हें महंगे गिफ्ट देते थे। उनका अपना परिवार की तरह ख्याल रखते थे।

सुनीता ने दी थी घर छोड़ने की धमकी
07 / 08

सुनीता ने दी थी घर छोड़ने की धमकी

सुनीता को जब गोविंदा और रानी के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने उन्हें छोड़ने की धमकी दी थी। उन्हें पत्नी और प्यार में से किसी एक चुनना था। गोविंदा ने पत्नी सुनीता संग अपनी शादी को बर्बाद होने से बचाया।

गोविंदा का नीलम संग भी जुड़ा था नाम
08 / 08

गोविंदा का नीलम संग भी जुड़ा था नाम

गोविंदा ने नीलम संग पहली फिल्म नसीब में काम किया था। इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें आम हो गई। दोनों ने साथ में करीब 14 फिल्मों में साथ काम किया था। नीलम के बाद गोविंदा का रानी मुखर्जी के साथ नाम जुड़ा था।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited