GHKKPM Update: तेजस्विनी को मौत के घाट उतारकर कहानी को नया ट्विस्ट देंगे मेकर्स, TRP के लिए लाएंगे ये मोड़

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare Exit To Make These Changes: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' से जल्द ही वैभवी हंकारे की छुट्टी होने वाली है। लेकिन उनके बाहर निकलने के बाद शो में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं।

गुम है किसी के प्यार में में आएंगे ये बड़े महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये बड़े महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare Exit To Make These Changes: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को दुरुस्त करने के लिए मेकर्स ने हर दांव-पेंच इस्तेमाल कर लिया है। पहले शो में तीसरा सीजन शुरू किया गया, लेकिन इसके बाद भी इसकी टीआरपी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब मेकर्स शो से वैभवी हंकारे को किनारे कर वापिस भाविका शर्मा की वापसी कराने का प्लान बना चुके हैं। लेकिन वैभवी की एग्जिट और भाविका शर्मा की एंट्री के बाद शो में कई दिलचस्प ट्विस्ट आएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन ट्विस्ट और टर्न्स पर-

गुम है किसी के प्यार में की कहानी पर काम कर रहे हैं मेकर्स
02 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी पर काम कर रहे हैं मेकर्स

​'गुम है किसी के प्यार में' की बीते सप्ताह की टीआरपी 1.2 थी। सीजन 3 शुरू होने के बाद से ही इसकी टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इससे जुड़े सूत्रों ने बताया कि मेकर्स इसकी कहानी को फिर से नया टच देने की कोशिश कर रहे हैं। सीरियल के लिए उन्होंने भाविका शर्मा से भी बात की है।​

मौत के मुंह में समाएगी तेजस्विनी
03 / 08

मौत के मुंह में समाएगी तेजस्विनी

​'गुम है किसी के प्यार में' से वैभवी हंकारे का पत्ता जल्द ही कटने वाला है। लेकिन शो में तेजस्विनी के किरदार का अंत उसकी मौत के साथ होगा। सीरियल को लेकर खबर है कि तेजस्विनी की मौत के बाद से सीरियल की कहानी पलटेगी।​

अधूरा रह जाएगा नील का प्यार
04 / 08

अधूरा रह जाएगा नील का प्यार

​शो में नील ने अपनी जिंदगी में सिर्फ तेजस्विनी से प्यार किया था। लेकिन उसकी मौत के बाद नील का प्यार अधूरा रह जाएगा। उसकी जिंदगी फिर से अंधेरों में चली जाएगी।​

नील की जिंदगी में होगी सवि की एंट्री
05 / 08

नील की जिंदगी में होगी सवि की एंट्री

​'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी की मौत के बाद निील अकेला हो जाएगा। लेकिन उसकी जिंदगी में सवि प्यार की बहार लेकर कदम रखेगी।​

सिंगल मां बन गुजारा करेगी सवि
06 / 08

सिंगल मां बन गुजारा करेगी सवि

​सीरियल में वैभवी हंकारे के जाने के बाद आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि एक सिंगल मां बनकर एंट्री करेगी। वो अकेले ही अपनी दोनों बेटियों का पालन-पोषण करेगी।​

रजत ठक्कर की विधवा बनेगी
07 / 08

रजत ठक्कर की विधवा बनेगी

​सवि की वापसी की खबर से लोगों ने 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। लोगों का मानना है कि अगर सवि सिंगल मदर बनेगी तो इसका मतलब शो में रजत ठक्कर को मृत दिखाया जाएगा।​

नील और सवि की प्रेम कहानी होगी शुरू
08 / 08

नील और सवि की प्रेम कहानी होगी शुरू

​'गुम है किसी के प्यार में' में टीआरपी के लिए मेकर्स बड़े दांव खेलने के लिए तैयार हैं। सीरियल में तेजस्विनी की मौत के बाद नील और सवि की प्रेम कहानी शुरू की जाएगी, जिससे शो की टीआरपी में बढ़ोत्तरी हो।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited