GHKKPM MAHA Twist: मुक्ता को सच बताने से चूंक जाएगा मोहित, नील संग होगा तेजू का रिश्ता फिक्स

GHKKPM MAHA Twist: स्टार प्लस का मशहूर 'गुम है किसी के प्यार में' आज मोहित मुक्ता को अदिति और लक्ष्मी का सच बताने की कोशिश करेगा। वहीं दूसरी तरफ घरवाले नील का रिश्ता तेजस्विनी संग फिक्स कर देंगे।

गुम है किसी के प्यार में आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

'गुम है किसी के प्यार में' आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

GHKKPM MAHA Twist: वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों के दिलों-दिमाग पर राज करने की पूरी कोशिश कर रहा है। हालांकि बार-बार मेकर्स को सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है। पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो टॉप 5 शोज से भी बाहर हो गया। ऐसे में रेटिंग और टीआरपी मेकर्स के गले की हड्डी बन गई है। इस बीच जानिए आज 17 फरवरी को 'गुम है किसी के प्यार में' क्या देखने को मिलेगा।

नील का रिश्ता फिक्स कर देंगे घरवाले
02 / 07

नील का रिश्ता फिक्स कर देंगे घरवाले

मेडिकल कैंप से लौटकर नील को पता चलता है कि घरवालों ने उसका रिश्ता चवाहण से जोड़ा है। सभी घरवाले काफी खुश होते हैं लेकिन नील के चेहरा का रंग उड़ जाएगा।

मुक्ता को सच बताने की कोशिश करेगा मोहित
03 / 07

मुक्ता को सच बताने की कोशिश करेगा मोहित

एपिसोड में आगे मोहित मुक्ता को अदिति और लक्ष्मी का सच बताने की कोशिश करेगा। सच जानने से पहले ही मुक्ता मोहित पर अपना विश्वास दिखाएगी। यह सुन मोहित जैसे ही मुक्ता को सच बताने वाला होता है लेकिन तभी तेजस्विनी बीच में आ जाएगी।

मोहित की हालत को देख रोएगी तेजस्विनी
04 / 07

मोहित की हालत को देख रोएगी तेजस्विनी

तेजस्विनी अपने पिता से कहती है कि अगर उन्हे कुछ हुआ तो वो जीते जी मर जाएगी। दोनों बाप-बेटी के बीच का इमोशन देख मुक्ता भी इमोशनल हो जाएगी। मुक्ता और तेजस्वी मोहित का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

तेजू से वादा मांगेगा मोहित
05 / 07

तेजू से वादा मांगेगा मोहित

एपिसोड में आगे मोहित तेजस्वी से कहेगा कि वो उससे एक अच्छा सिंगर बनता हुआ देखना चाहता है। इस दौरान मोहित अपनी ही बेटी से वादा मांगेगा कि वो उसकी इच्छा जरूर पूरी करेगी बिना कोई शक या सवाल-जवाब किए।

मोहित की होगी मौत
06 / 07

मोहित की होगी मौत

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग ट्रैक में मोहित हार्ट अटैक की बीमारी से मर जाएगा। मरते-मरते मोहित तेजस्विनी का हाथ नील को थमा देगा यह कहकर की ये उसकी आखरी इच्छा है।

ऋतुराज का टूटेगा दिल
07 / 07

ऋतुराज का टूटेगा दिल

कहानी में आगे तेजस्विनी नील संग सात फेरे लेगी लेकिन उसके मन में अब भी ऋतुराज के लिए प्यार होगा। जब ऋतुराज को पता चलेगा कि तेजस्विनी उसकी भाभी बन गई है ऐसे में उसका दिल चूर-चूर हो जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited