GHKKPM: मेकर्स की इन 7 गलतियों ने एक झटके में बर्बाद किया अच्छा-खासा शो, टॉप 2 से सीधा 10वें नंबर पर मिली जगह

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Down Fall In TRP Due To Makers These 7 Mistakes: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी में एक झटके में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसका कारण मेकर्स की 7 गलतियां हो सकती हैं।

गुम है किसी के प्यार में का मेकर्स की इन 7 गलतियों ने किया बेड़ागर्क
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' का मेकर्स की इन 7 गलतियों ने किया बेड़ागर्क

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Down Fall In TRP Due To Makers These 7 Mistakes: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो की शुरुआत साल 2020 में हुई थी और तब से ही शो ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई हुई थी। कई बार ऐसा हुआ है कि 'गुम है किसी के प्यार में' ने अनुपमा को मात देकर नंबर 1 की गद्दी हासिल की। लेकिन बीते दिन शो टीआरपी में 10वें नंबर पर नजर आया। इसकी रेटिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेकर्स की कुछ गलतियों की वजह से ऐसा हुआ है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खामियों पर-

अचानक गुम है किसी के प्यार में में लेकर आए लीप
02 / 08

अचानक 'गुम है किसी के प्यार में' में लेकर आए लीप

'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी 2.3 पर चल रही थी। लेकिन मेकर्स अचानक से शो में लीप लेकर आ गए और नई कास्ट व कहानी के साथ टीआरपी बटोरने की कोशिश की। लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम होती दिख रही है।

एक झटके में पुरानी कास्ट को किया बाहर
03 / 08

एक झटके में पुरानी कास्ट को किया बाहर

'गुम है किसी के प्यार में' की पुरानी कास्ट से दर्शकों को खूब लगाव था। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की जोड़ी टीवी की पसंदीदा जोड़ियों में शामिल थी। लेकिन मेकर्स ने एक झटके में पुरानी सभी कास्ट को बाहर कर दिया, जिससे दर्शकों को भी बुरा लगा।

फिर वही लव ट्रायएंगल
04 / 08

फिर वही लव ट्रायएंगल

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी फिर से लव ट्रायएंगल पर आ चुकी है। फर्क बस इतना है कि जहां पिछले दो सीजन में दो औरतें और एक मर्द के बीच लव ट्रायएंगल था तो वहीं इस बार एक लड़की और दो लड़कों के बीच लव ट्रायएंगल है।

कहानी में नहीं आ रही फैंस को दिलचस्पी
05 / 08

कहानी में नहीं आ रही फैंस को दिलचस्पी

'गुम है किसी के प्यार में' की अभी तक की कहानी में दर्शकों को खास दिलचस्पी नहीं आ रही है। खासकर ऋतुराज और तेजस्विनी की प्रेम कहानी लोगों को क्रिंज लग रही है। सिर्फ परम सिंह का किरदार ही दर्शकों को भा रहा है।

बंगाली सीरियल की कॉपी है कहानी
06 / 08

बंगाली सीरियल की कॉपी है कहानी

'गुम है किसी के प्यार में' के थर्ड जनरेशन की कहानी भी बंगाली सीरियल से कॉपी की गई है। बंगाली शो 'फोगुन बोऊ' में भी दिखाया गया था कि लीड एक्ट्रेस पहले रॉकस्टार भाई को दिल दे बैठती है। लेकिन उसकी शादी किसी और से हो जाती है।

कलाकारों की एक्टिंग ने किया सिरदर्द
07 / 08

कलाकारों की एक्टिंग ने किया सिरदर्द

'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर दर्शकों का कहना है कि शो में वैभवी हंकारे को अपनी एक्टिंग पर थोड़ा काम करने की जरूरत है। खासकर कई जगह पर उनके एक्सप्रेशंस बहुत ही ब्लैंक लग रहे हैं।

फैंस की मांग को नजरअंदाज कर रहे थे मेकर्स
08 / 08

फैंस की मांग को नजरअंदाज कर रहे थे मेकर्स

'गुम है किसी के प्यार में' में फैंस ने सवि और रजत की कहानी देखने की इच्छा जाहिर की थी। वे चाहते थे कि रजत और सवि की प्रेम कहानी आगे बढ़े। लेकिन मेकर्स ने अचानक से शो पर फुल स्टॉप लगा दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited