GHKKPM 7 Maha Twist: रजत की मौत के चक्कर में पुलिस के निशाने पर आएगी सवि, नील के खिलाफ भी होगी जांच
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 May, 2025: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में दिखाया जाएगा कि सवि के हाथ से रजत का केस छीन लिया जाएगा। वहीं उससे और नील से डबल मर्डर केस के बारे में सवाल किया जाएगा।

'गुम है किसी के प्यार में' में 8 मई को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 May, 2025: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी सुधारने के लिए मेकर्स हर तरह का दांव-पेंच खेल रहे हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि सवि पर भाग्यश्री रजत की मौत का आरोप लगाती है। दूसरी ओर नील कसम खाता है कि वह तेजस्विनी पर लगे लांछन को हटाकर रहेगा। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

सवि को घर में कैद करेंगे भाग्यश्री और तारा
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत के कातिल का पता लगाने के लिए अपनी युनिफॉर्म पहनकर बाहर निकलेगी। लेकिन उसे देख भाग्यश्री ताने देना शुरू कर देगी कि अभी उसे गुजरे हुए कुछ दिन भी नहीं हुए हैं और तू नौकरी करने चल दी। वहीं दूसरी ओर तारा सवि को घर में कैद करके ताला लगा देगी।

रजत की मौत की गुत्थी सुलझाने की कसम खाएगी सवि
शो में दिखाया जाएगा कि सास और ननद के तानों के बाद भी सवि नहीं रुकेगी। वो कहेगी कि रजत की मौत का बाहर मजाक बनाकर रखा हुआ है। उनपर तरह तरह के आरोप लग रहे हैं, जिसे मैं मिटाकर रहूंगी। इस चीज में रिद्धी सवि का साथ देती है।

सवि के खिलाफ होगी जांच
सवि के साथ काम करने वाले पुलिस ऑफिसर उसे ताना मारेंगे कि जिसकी बीवी दिन-रात ड्यूटी में लगी रहेगी, वो बाहर तो रिश्ते तलाशेगा ही ना। इस बात से सवि भड़क जाती है और जांच के आदेश देती है। लेकिन पुलिस ऑफिसर उसे बताता है कि आप केस की जांच नहीं कर सकती हैं, बल्कि आपके खिलाफ जांच होगी।

सवि से रजत के खिलाफ भद्दे सवाल पूछेगा पुलिस ऑफिसर
पुलिस ऑफिसर सवि से पूछेगा कि क्या रजत के बारे में आपको सबकुछ पता था। वो पहले भी आपसे झूठ बोलकर बाहर गए हैं या नहीं? इसपर सवि कहेगी कि तुम ऐसे बात कर रहे हो जैसे सारी गलती मेरे पति की थी। वहीं पुलिस ऑफिसर कहेगा कि आपके पति बिजनेसमैन हैं और दिखने में भी अच्छे थे। वो डॉक्टर की पत्नी तेजस्विनी भी बहुत सुंदर थी। सवि इस बात से भड़क जाएगी और कहेगी कि वो औरत भी तो गलत हो सकती है। हो सकता है कि वो मेरे पति के पीछे पड़ी होगी।

सवि और नील का होगा आमना-सामना
सवि की बातें सुनकर नील बुरी तरह भड़क जाता है और उसे बातें सुनाना शुरू कर देता है। नील कहता है कि मेरी तेजस्विनी ऐसी बिल्कुल भी नहीं थी, वो मुझसे बहुत प्यार करती थी। वहीं दूसरी ओर सवि भी कहती है कि तुम्हें क्या लगता है कि मेरे रजत गलत थे। वो मुझसे इतना प्यार करते थे कि उन्होंने मेरे लिए सबकुछ छोड़ दिया।

सवि से छीना जाएगा रजत का केस
सवि के सीनियर उससे रजत का केस छीनते हुए कहेंगे कि मामले में मृतक तुम्हारा पति है और इस केस की जांच तुमसे आधिकारिक रूप से छीनी जाती है। क्योंकि हो सकता है कि तुम इस मामले की जांच निष्पक्षता से न करो या रजत के खिलाफ मौजूद सबूतों को मिटा दो।

तेजस्विनी के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालेगा एसीपी
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी पहले ही एसीपी को बता चुकी होगी कि तेजस्विनी को नील ने घर से बदचलन का ठप्पा लगने के कारण घर से निकाल दिया था। ऐसे में एसीपी नील से सवाल करेगा कि हो सकता है कि जब आपने तेजस्विनी को घर से निकाला हो, उसी के बाद उसकी मुलाकात रजत से हुई हो और उनका अफेयर शुरू हो गया हो। इस बात से नील बुरी तरह भड़क जाएगा और मामले की जांच निष्पक्षता से करने के लिए कहेगा।

रोज पोहा-इडली खाकर फिट रहती है बॉलीवुड की ये हसीना, कर्वी फिगर के लिए फॉलो करती हैं ऐसा रूटीन, ऐसे बनाई पतली कमर

Stars Spotted Today: प्रेग्नेंट पत्नी शूरा का हाथ पकड़े नजर आए अरबाज खान, जिम के बाहर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

शुभमन गिल ने बनाया महारिकॉर्ड, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश का जलवा, WTC में पाई बड़ी उपलब्धि

Gujarat By Election: निर्वाचन आयोग ने विसावदर में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कांकेर में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर

राजस्थान में मानसून ने पकड़ा जोर, बादल छाए घनघोर; बारिश ने मौसम किया सुहावना

दिन दहाड़े महिला के गले से छीना चेन, बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे घटना को दिया अंजाम; CCTV वीडियो आया सामने

क्या मंदी की मार झेल रहा रूस? पुतिन बोले- हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited