GHKKPM 7 Maha Twist: तेजस्विनी का हाथ थामकर प्रपोज करेगा ऋतुराज, घरवालों की मार सहेगी अदिति

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 February, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी से अपने दिल की बात कहेगा। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी अदिति को डांटेगी।

गुम है किसी के प्यार में में 8 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 8 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 8 February, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नई कास्ट के साथ सीरियल टॉप 2 में तो पहुंच गया है, लेकिन टीआरपी में नंबर 1 बनने के लिए 'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स कई मोड़ लाने वाले हैं। जहां एक तरफ ऋतुराज तेजस्विनी को बता देगा कि वो उसे पसंद करता है। वहीं दूसरी ओर अदिति मोहित से बात करते-करते रो पड़ेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट पर-

तेजस्विनी के लिए शायरी कहेगा ऋतुराज
02 / 08

तेजस्विनी के लिए शायरी कहेगा ऋतुराज

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज बार-बार तेजस्विनी को इशारा करेगा कि वो उसे पसंद करता है। वो शायरी कहेगा, "जाहिर नहीं किया, लेकिन इशारा तुम्हीं को था। नाम नहीं लिया लेकिन पुकारा तुम्हीं को था। सिर्फ इत्तेफाक से तो नहीं टकराए होंगे हम, थोड़ी मर्जी खुदा की भी रही होगी।" ऋतुराज की लाइन सुनकर तेजस्विनी इंप्रेस होगी और कहेगी कि आप इसे किसी गाने में डाल देना।

अदिति पर भड़केगी लक्ष्मी
03 / 08

अदिति पर भड़केगी लक्ष्मी

दूसरी तरफ अदिति को मिट्टी में सना देख उसका परिवार हैरान हो जाएगा। वो कहेगी कि मैं अपने बाबा के लिए आंवला लेने गई थी। लेकिन लक्ष्मी को अदिति की बात पसंद नहीं आएगी और वो उसे डांटेगी। अदिति कहेगी कि मैं आपकी शिकायत बाबा से करूंगी। उसका तरीका देख आजूबा भी भड़क जाएंगे।

तेजस्विनी को अपने प्यार का इशारा देगा ऋतुराज
04 / 08

तेजस्विनी को अपने प्यार का इशारा देगा ऋतुराज

तेजस्विनी ऋतुराज से पूछेगी कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड या मंगेतर है। इसपर ऋतुराज बताएगा कि अगर मेरी जिंदगी में ऐसा कोई होता तो मैं यहां बैठा होता। मुझे तुमसे मिलकर अजीब सी एक्साइटमेंट महसूस होती है। वहीं तेजस्विनी भी बताएगी कि मेरी जिंदगी में भी ऐसा कोई नहीं है।

तेजस्विनी का हाथ थामेगा ऋतुराज
05 / 08

तेजस्विनी का हाथ थामेगा ऋतुराज

ऋतुराज तेजस्विनी से कहेगा कि मैं जिस लड़की को अपने ख्वाबों में देखता था, वो मुझे मिल गई है। वहीं जब तेजस्विनी पूछेगी कि वो कौन है तो ऋतुराज उसका हाथ थाम लेगा। ऋतुराज की बातों से तेजस्विनी शर्म से लाल हो जाएगी।

नील को मिलेगा आशीर्वाद
06 / 08

नील को मिलेगा आशीर्वाद

नील अस्पताल में एक प्रेग्नेंट महिला की जान बचाएगा। उसके काम के लिए महिला के परिवार वाले उसका शुक्रिया अदा करेंगे, साथ ही उसे भगवान बताएंगे। इतना ही नहीं, नील को आशीर्वाद भी देंगे कि तुम्हें ऐसी अर्धांगिनी मिले, जो तुम्हारे घर को खुशियों से भर दे।

मोहित से बात करते हुए रो पड़ेगी अदिति
07 / 08

मोहित से बात करते हुए रो पड़ेगी अदिति

अदिति अपने पिता मोहित के पास फोन करेगी और उसे बताएगी कि वो उसके लिए अचार बना रही है। अदिति बात करते-करते रो पड़ेगी और कहेगी कि आप मुझे अपने पास कुछ दिनों के लिए बुला लो। मैं पढ़ाई में बिल्कुल डफर हूं ना, लेकिन आप किसी को मत बताना कि मैं आपकी बेटी हूं, आप मुझे कामवाली बाई बता देना। अदिति की बातें सुनकर पूरे परिवार को झटका लगेगा।

तेजस्विनी को अपनी सीडी देगा ऋतुराज
08 / 08

तेजस्विनी को अपनी सीडी देगा ऋतुराज

तेजस्विनी ऋतुराज से विदा लेगी, लेकिन तभी वो उसे रोकेगा और बदले में तोहफा देगा। ऋतुराज अपनी पहली सीडी तेजस्विनी को देगा और कहेगा कि जब मैं कुछ नहीं था, तब मैंने कुछ गाने लिखकर इसमें रिकॉर्ड किये थे। ये सीडी मैं तुम्हें देना चाहूंगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited