GHKKPM 7 Maha Twist: सवि के सिर फूटेगा रजत की मौत का ठीकरा, मौत के बाद भी तेजस्विनी पर लगेंगे लांछन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 7 May, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री रजत की मौत के लिए सवि को जिम्मेदार ठहराती है। वहीं तेजस्विनी का खुद का परिवार भी उसपर लांछन लगाने से बाज नहीं आता है।

गुम है किसी के प्यार में में 7 मई को आएंगे ये महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 7 मई को आएंगे ये महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 7 May, 2025: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। टीआरपी के लिए 'गुम है किसी के प्यार में' में एक दिलचस्प मोड़ आया है। जहां तेजस्विनी और रजत की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है तो वहीं उनके कैरेक्टर पर कीचड़ उछालने से कोई बाज नहीं आ रहा है। दूसरी तरफ नील और सवि की दुनिया भी उजड़कर रह गई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले इन महाट्विस्ट पर-

तेजस्विनी के किरदार पर कीचड़ उछालेगा सतीश
02 / 08

तेजस्विनी के किरदार पर कीचड़ उछालेगा सतीश

​'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी की मौत से चव्हाण परिवार में मातम छाएगा। लेकिन सतीश और ओंकार तेजस्विनी के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालेंगे। वो कहेंगे कि तेजस्विनी ने जाते-जाते भी हमारा मुंह काला कर दिया। उसकी वजह से अब इस घर की तीन बेटियां जिंदगीभर कुंवारी रहेंगी।​

कोमा में जाएगी मुक्ता
03 / 08

कोमा में जाएगी मुक्ता

​लक्ष्मी के रोकने के बाद भी सतीश अपना मुंह नहीं बंद करेगा। वो कहेगा कि तेजस्विनी बिल्कुल आपके नक्शे-कदम पर चली। आपने भी शादीशुदा इंसान पर डोरे डाले और आपकी बेटी ने भी शादी किसी और से की, प्यार किसी और से किया और रंगरलियां किसी और के साथ मनाईं। ये सब सुनकर मुक्ता बेहोश हो जाएगी। वहीं अस्पताल में डॉक्टर बताएंगे कि वो कोमा में चली गई हैं।​

सवि पर बेटे की मौत का ठीकरा फोड़ेगी भाग्यश्री
04 / 08

सवि पर बेटे की मौत का ठीकरा फोड़ेगी भाग्यश्री

​'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री सवि पर अपने बेटे की मौत का इल्जाम लगाएगी। वो कहेगी कि तेरी वजह से रजत सबकुछ छोड़कर यहां आया था। अच्छी-खासी कलेक्टर की नौकरी कर रही थी, लेकिन तुझे पुलिस-पुलिस खेलना था। वहीं तारा भी सवि के चेहरे पर पानी फेंकती है और कहती है कि ये मेरे भाई को खा गई।​

सवि को तमाचा मारेगी भाग्यश्री
05 / 08

सवि को तमाचा मारेगी भाग्यश्री

​सवि भाग्यश्री के सामने कहेगी कि रजत को आज घर पर रहना था, वो बच्चों को संभालने वाले थे। लेकिन मुझे नहीं पता कि वो बाहर क्यों गए और उस लड़की के साथ क्यों थे। इस बात को सुनते ही भाग्यश्री सवि को थप्पड़ मारेगी और कहेगी कि तू मेरे बेटे के चरित्र पर सवाल उठा रही है। ऐसे में सवि जवाब देगी कि मैं रजत पर भरोसा करती हूं और मैं साबित करके रहूंगी कि रजत गलत नहीं थे।​

रजत और तेजस्विनी को इंसाफ दिलाने की कसम खाएंगे सवि और नील
06 / 08

रजत और तेजस्विनी को इंसाफ दिलाने की कसम खाएंगे सवि और नील

​रजत और तेजस्विनी का अस्थि कलश लेकर सवि और नील कसम खाएंगे कि वो उन दोनों को इंसाफ दिलाकर रहेंगे। सवि कहेगी कि मैंने आपके साथ जिंदगी बिताने का सपना देखा था, जो कि अधूरा रह गया। लेकिन मैं सच का पता लगाकर रहूंगी। वहीं नील कहेगा कि मैंने आपका साथ न छोड़ा होता तो आप यहां होतीं। लेकिन मैं ये साबित करके रहूंगा कि रजत ठक्कर के साथ आपका कोई लेना-देना नहीं था।​

सवि और नील को मिलेगा रजत और तेजस्विनी का तोहफा
07 / 08

सवि और नील को मिलेगा रजत और तेजस्विनी का तोहफा

​शो में दिखाया जाएगा कि सवि को रजत की बुक की हुई साड़ी मिलेगी, जिसे देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगेगी। वहीं दूसरी ओर नील को तेजस्विनी का बुक किया हुआ गिटार मिलेगा, जिसे वो रो-रोकर बजाएगा। लेकिन इस दौरान वो बुरी तरह से तेजस्विनी की याद में तड़पेगा।​

नील और सवि का होगा आमना-सामना
08 / 08

नील और सवि का होगा आमना-सामना

​'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अपने साथी को रजत के खिलाफ बातें करते हुए सुन लेगी। वो कहेगी कि मेरे पति की कोई गलती नहीं थी, हो सकता है कि वो लड़की लालची हो। इसपर नील भड़क जाएगा और कहेगा कि आप यहां बोलने से पहले अपने पति का सच पता करके आएं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited