GHKKPM 7 Maha Twist: ऋतुराज के लिए अकेले ही नागपुर दौड़ी चली आएगी तेजस्विनी, तीसरी मुलाकात में होगा इजहार-ए-इश्क
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 7 February, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी से अपने दिल की बात कहेगा। वहीं नील अपने ख्वाबों में ही खोया रहेगा।

'गुम है किसी के प्यार में' में 7 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 7 February, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नई कास्ट और नई कहानी के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर आ चुका है। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि मंजरी अपने घरवालों से लड़ाई करती है। दूसरी तरफ ऋतुराज तेजस्विनी को मिलने के लिए अमरावती बुलाता है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

अकेले नागपुर जाएगी तेजस्विनी
तेजस्विनी को नागपुर भेजने के लिए मोहित और मुख्ता तैयार हो जाते हैं। लेकिन उसकी दोस्त उसके साथ नहीं आ पाती और उसे अकेले ही नागपुर की ट्रेन पकड़नी पड़ती है। तेजस्विनी अकेले जाने के नाम से बेहद डरी हुई होगी।

तेजस्विनी से मिलने के लिए एक्साइटेड होगा ऋतुराज
ऋतुराज तेजस्विनी से मिलने के लिए बेहद एक्साइटेड होगा और डैशिंग लुक अपनाएगा। इसपर उसके कजन उसे छेड़ना शुरू कर देंगे। लेकिन ऋतुराज बहाना बनाएगा और कहेगा कि मैं बस अपने फैंस से मिलने जा रहा हूं। हालांकि उसके भाई-बहन अंदाजा लगाएंगे कि कहीं वो अमरावती वाली लड़की तो नहीं है।

तेजस्विनी का नाम सुन नील के पैरों तले खिसकेगी जमीन
जैसे ही अपने कजिन से नील अमरावती वाली तेजस्विनी का नाम सुनेगा, वो हैरान रह जाएगा। वो सोचेगा कि कहीं ये अपराजिता तो नहीं है, जिससे ऋतुराज मिलने जा रहा है। लेकिन वहां तो कई लड़कियां थीं और ऋतुराज के तो बहुत से फैंस हैं।

तेजस्विनी को बातों में घुमाएगा ऋतुराज
तेजस्विनी ऋतुराज के भेजे हुए एड्रेस पर पहुंच जाती है, जहां अपने क्रश को देखकर उसका दिल गार्डन-गार्डन होने लगता है। तेजस्विनी उसे बताती है कि मुझे यहां अकेले आना पड़ा, जिसपर ऋतुराज कहेगा कि ये अच्छी बात है ना। तेजस्विनी बताएगी कि मुझे अपने मां-बाप से झूठ बोलने पर बुरा लग रहा है। इसपर ऋतुराज जवाब देगा कि अक्सर लड़कियां मुझसे मिलने के लिए झूठ बोलती हैं।

मोहित के परिवार की ईंट से ईंट बजाएगी लक्ष्मी
अदिति घर में नहीं होगी, जिसपर मोहित के माता-पिता और उसका भाई बवाल करने लगेंगे। मोहित का भाई ये तक कहेगा कि अदिति की शादी नहीं हो रही है, जिससे मैं अपनी बेटियों की शादी नहीं करा पा रहा हूं। इसपर लक्ष्मी उन्हें बातें सुनाना शुरू कर देगी। वो कहेगी कि हम यहां काम करते-करते मर ही क्यों न जाएं, लेकिन ये परिवार कभी खुश नहीं होगा। जब पति अपनी बीवी और बेटी की इज्जत नहीं करता न तो परिवार भी ऐसा ही बर्ताव करता है।

बातों-बातों में ही तेजस्विनी का दिल चुरा लेगा ऋतुराज
तेजस्विनी, ऋतुराज से कहेगी कि मुझे आपकी सिंगिंग पसंद है, आपका सिंगिंग स्टाइल पसंद है। तभी ऋतुराज सवाल करेगा कि मैं पसंद नहीं हूं। इस बात को सुनकर तेजस्विनी शर्मा जाएगी और अपनी आंखें चुरा लेगी।

तेजस्विनी से इजहार-ए-इश्क करेगा ऋतुराज
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। तेजस्विनी ऋतुराज से पूछेगी कि आपकी तो बहुत सारी फैन होंगी। लेकिन ऋतुराज जवाब देगा कि उन सब में से कोई है जिसका मैं दीवाना हूं। तुम सारे इशारों को अभी तक समझी नहीं हो। मैंने तुमसे पहले इतनी बेचैनी, इतनी तड़प, इतना उत्साह किसी के लिए महसूस नहीं किया है।

छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य

Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'

3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज

Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से वार, दो दर्जन से अधिक घायल, सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग

मनीष सिसोदिया बने आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी, 6 राज्यों में AAP ने किए संगठनात्मक बदलाव

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा

मानसिक रूप से अस्थिर नीतीश कुमार को दे देना चाहिए इस्तीफा, मांगनी चाहिए बिहार से माफी; RJD नेता राबड़ी देवी ने CM पर साधा निशाना

KKR vs RCB Head to Head , IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी, जानिए कैसी रही है दोनों के बीच भिड़त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited