GHKKPM 7 Maha Twist: रजत का शव देख उजड़ेगा सवि का संसार, तेजस्विनी की मौत के बाद ऋतुराज का गला पकड़ेगा नील
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 6 May 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ रजत की मौत से सवि का संसार उजड़ जाएगा। वहीं दूसरी ओर तेजस्विनी की मौत के बाद भी नील का परिवार उसपर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आएगा।

6 मई को 'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 6 May 2025: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने पूरी कहानी ही पलटकर रख दी है। भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में बीते दिन दिखाया गया कि नील को सच का पता चलता है और वो तेजस्विनी को घर लाने का फैसला करता है। दूसरी तरफ सवि गुंडों से लड़कर बच्चों की जान बचाती है। लेकिन "गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

रजत का शव देख सवि को लगेगा झटका
'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि एक्सीडेंट साइट पर बार-बार रजत को मैसेज करेगी और उसे आसपास की उसके फोन की रिंगटो नसुनाई देगी। वहीं जब सवि के साथी जांच के लिए बस में कदम रखेंगे तो उन्हें रजत मृत दिखाठई देगा। वहीं जब बस में सवि आएगी तो उसके साथी उसे रोकने की कोशिश करेंगे।

रजत की मौत से टूट जाएगी सवि
सवि अपने साथियों के रोकने के बाद भी नहीं रुकेगी और टॉर्च जलाकर शव की ओर देखेगी। लेकिन उसे देखते ही सवि को जोरदार झटका लगेगा। वो कहेगी कि शायद मेरी तबीयत ठीक नहीं है। सवि दोबारा उस शव को देखेगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी।

तेजस्विनी के शव से रूबरू होगा नील
नील अस्पताल में फीजियोथेरेपी के लिए आएगा। वो तेजस्विनी से मिलने के लिए बाहर निकलेगा, तभी उसके पास से तेजस्विनी की बॉडी जाएगी। वो गलती से उसका हाथ थाम लेगा, तभी उसे तेजस्विनी के बाबा की रुद्राक्ष नजर आएगी। रुद्राक्ष को देखकर नील उसे पहचान जाएगा और जैसे ही शव के ऊपर से चादर हटेगी, नील बुरी तरह टूट जाएगा।

तेजस्विनी की मांग भरेगा नील
नील तेजस्विनी के शव से लिपटकर रोने लगेगा और कहेगा कि मेरी गलती थी जो मैंने तुम्हें इस घर से जाने के लिए कहा। मेरी गलती थी जो तुम्हारे साथ ये सब हुआ। वहीं जब तेजस्विनी के शव को ले जाया जाएगा, तो नील अपनी जेब से निकालकर तेजस्विनी की मांग में सिंदूर लगाएगा।

रजत की मौत से ठक्कर परिवार में छाएगा मातम
सवि रोते-बिलखते अपने घर पहुंचेगी, जहां उसके देर से आने पर राजश्री उसे ताना देगी। सवि राजश्री के गले लग जाएगी और रोते-बिलखते उसे रजत की मौत की जानकारी देगी। वहीं कुछ ही देर में लकी और तारा के पास खबर आएगी कि रजत ठक्कर की मौत हो चुकी है। इस बात से पूरे ठक्कर परिवार में मातम छा जाएगा।

तेजस्विनी के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालेगा नील का परिवार
नील का परिवार न्यूज में देखेगा कि तेजस्विनी की लाश एक बिजनेसमैन के साथ मिली है। इस बात से उसका परिवार तेजस्विनी पर कीचड़ उछालना शुरू कर देगा कि ये लड़की जाते-जाते भी हमारा मुंह काला कर गई। पहले ऋतुराज के साथ और अब ये बिजनेसमैन। अपने परिवार की हरकतों से नील इस कदर परेशान हो जाएगा कि वो टीवी तोड़ देगा। वो कहेगा कि तेजस्विनी मर चुकी है, फिर भी आप लोग अपनी बातों से बाज नहीं आ रहे हैं।

ऋतुराज का गला दबाएगा नील
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील अपने परिवार से कहेगा कि इन सब में तेजस्विनी की नहीं इस ऋतुराज की गलती थी। उसी ने आप लोगों के आंखों पर पट्टी बांध दी है और तेजस्विनी के खिलाफ जहर घोल दिया है। नील गुस्से में ऋतुराज का गला पकड़ लेगा और कहेगा कि एक दिन मैं सच आप लोगों के सामने लाकर रहूंगा।

रोज पोहा-इडली खाकर फिट रहती है बॉलीवुड की ये हसीना, कर्वी फिगर के लिए फॉलो करती हैं ऐसा रूटीन, ऐसे बनाई पतली कमर

Stars Spotted Today: प्रेग्नेंट पत्नी शूरा का हाथ पकड़े नजर आए अरबाज खान, जिम के बाहर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

शुभमन गिल ने बनाया महारिकॉर्ड, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश का जलवा, WTC में पाई बड़ी उपलब्धि

Gujarat By Election: निर्वाचन आयोग ने विसावदर में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कांकेर में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर

राजस्थान में मानसून ने पकड़ा जोर, बादल छाए घनघोर; बारिश ने मौसम किया सुहावना

दिन दहाड़े महिला के गले से छीना चेन, बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे घटना को दिया अंजाम; CCTV वीडियो आया सामने

क्या मंदी की मार झेल रहा रूस? पुतिन बोले- हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited