GHKKPM 7 Maha Twist: ऋतुराज के चक्कर में मां-बाप से झूठ बोलेगी तेजस्विनी, नागपुर पहुंच लड़ाएगी इश्क के पेच
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 6 February, 2025: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी को नागपुर आने के लिए कहेगा। इसके लिए तेजस्विनी अपने मां-बाप से झूठ बोलेगी।

'गुम है किसी के प्यार में' में 6 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 6 February, 2025: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में बीते दिन दिखाया गया कि तेजस्विनी के सामने ऋतुराज पसीने-पसीने हो जाता है। वहीं दूसरी ओर ऋतुराज घर पहुंने के बाद तेजस्विनी को फोन करता है, जिसे वो पहचान नहीं पाती। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

ऋतुराज के फोन पर बनेगा मोहित और मुग्धा का मुंह
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी के पास ऋतुराज का फोन आएगा, जिसे पहले वो पहचान नहीं पाएगी। लेकिन बाद में वो ऋतुराज से बात करते हुए निकल जाएगी। वहीं उसका भाई कहेगा कि जरूर ऋतुराज का फोन होगा, जिससे मुग्धा और मोहित हैरान रह जाएंगे।

तेजस्विनी को मिलने के लिए बुलाएगा ऋतुराज
शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी से कहेगा कि पूरे इवेंट में मेरी तुमसे सही से बात नहीं हो पाई। तो तुम मुझसे मिलने क्यों नहीं आ जाती। तुम नागपुर आ जाओ, हम यहीं मिल लेंगे और बैठकर बातें कर लेंगे। वहीं तेजस्विनी कहेगी कि नागपुर आने के लिए मेरे पास तो कोई बहाना भी नहीं है। लेकिन ऋतुराज कहेगा कि वो सोचना तुम्हारा काम है।

घरवालों से होगी मंजरी की लड़ाई
मंजरी अपने स्कूल के लिए निकल रही होगी, लेकिन तभी उसके पिता टोक देंगे और उससे सवाल-जवाब करने लगेंगे। लेकिन मंजरी पूछेगी कि अब मुझे इस घर में आने-जाने के लिए भी अनुमति की जरूरत पड़ेगी। इसपर नंदनी उसे टोक देती है, जिससे मंजरी उसपर भी अपना गुस्सा निकालेगी।

अपने घरवालों को कोसेगी मंजरी
मंजरी अपने घरवालों को बातें सुनाते हुए कहेगी कि इस घर का नियम तो यही है कि जिसके पास जितना कैश, उसकी उतनी ऐश। मैं इस घर में हूं, क्योंकि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है। आप लोगों की वजह से ही मैं इस मोड़ पर हूं, लेकिन आप लोगों को जरा भी पछतावा नहीं है। मुझे जो पसंद था, वो उन्हें पसंद नहीं था। लेकिन जो बाबा को पसंद था, उसका साथ मेरी किस्मत में नहीं था।

तेजस्विनी से फ्लर्ट करेगा ऋतुराज
तेजस्विनी ऋतुराज के पास फोन करेगी और वो बदले में उसे शायरी सुनाएगा। तेजस्विनी का दिल ये सोचकर धड़क उठेगा कि ऋतुराज ने उसकी आवाज पहचान ली है। ऋतुराज को तेजस्विनी बताएगी कि वो नागपुर आ रही है, लेकिन बहाना बनाएगी कि वो किताबें लेने के लिए वहां आ रही है।

अपने मां-बाप को नागपुर जाने के लिए मनाएगी तेजस्विनी
तेजस्विनी अपने आई-बाबा को नागपुर जाने के लिए मनाएगी और कहेगी कि उसे किताबें लेनी हैं। इसपर मोहित कहेगा कि मैं नागपुर जा रहा हूं तो मेरे साथ चल लेना। वहीं मुख्ता कहेगी कि आज तक मैं अमरावती से बाहर नहीं गई तो तुम कैसे जा सकती हो।

करियर के चक्कर में तेजस्विनी को छोड़ देगा ऋतुराज
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज पहले तो तेजस्विनी को प्रपोज कर देगा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं। लेकिन बाद में अपने करियर के चक्कर में उसे छोड़कर चला जाएगा। वहीं नील उसका सहारा बनेगा और उसे घर तक छोड़ेगा।

ग्वालियर के बेहद पास है जगह, जहां अकबर करता था शिकार, मिंटो ने अकेले 19 बाघों को मारी थी गोली

जिंदगी भर प्यार के लिए तड़पते रहते हैं इस मूलांक के लोग, आसानी से नहीं मिलता सच्चा प्यार

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने पहना भारी भरकम ओवरकोट और स्वेटशर्ट, फैंस ने कहा-'बिगाड़ दिए ने एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस...'

WPL की चैंपियन बनने वाली टीमें, मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास

दिल्ली विश्वविद्यालय या फिर JNU, जानें कौन सी यूनिवर्सिटी है बेस्ट

REET Answer Key 2025: राजस्थान रीट आंसर-की जल्द होगी जारी, reet2024.co.in से ऐसे करें डाउनलोड

MP में भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला, शख्स को बचाने गए पुलिसकर्मी को पीट-पीटर उतारा मौत के घाट, 5 लोग गिरफ्तार

Holi Bhai Dooj Katha In Hindi: होली भाई दूज व्रत कथा इन हिंदी यहां देखें

'जो करेगा जात की बात, उसे कसके मारूंगा लात...' केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धर्म आधारित राजनीति पर कही ये बात

Firing in Arrah: बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited