GHKKPM 7 Maha Twist: बारिश में रजत-सवि के बीच लगेगी रोमांस की चिंगारी, कियान के सहारे एक्स के पास लौटेगी आशका
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 October, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया हुआ है। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि सई सबको जाकर बता देती है कि रजत ने सवि को आई लव यू कहा है। वहीं ठक्कर परिवार भी रजत और सवि को साथ में देख उन्हें छेड़ना शुरू कर देते हैं।

'गुम है किसी के प्यार में' में 4 अक्टूबर को आएंगे 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 October, 2024: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी कब्जा किया हुआ है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' को टॉप पर लाने के लिए मेकर्स भी खूब जद्दोजहद कर रहे हैं। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि रजत सई के स्पीच कॉम्पिटीशन में जाता है, लेकिन वहां उसे पीछे बैठना होता है। वहीं सई को स्कूल से घर जल्दी लाने पर रजत भड़क जाता है और सवि को खरी-खोटी सुनाने लगता है। लेकिन अचानक से वो सवि को आईलवयू कह देता है, जिससे सवि हैरान रह जाती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।

रजत के बर्ताव से हैरान होगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि रजत के अचानक गले लगाने से हैरान हो जाएगी। सवि उसे धक्का मारेगी और उससे सवाल करेगी कि रजत ये सब क्या था। इसपर रजत बताएगा कि सई यहां खड़ी थी, इसलिए उसने गले लगाया है।

सवि-रजत के रोमांस का ढिंढोरा पीटेगी सई
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि और रजत को रोमांस करता देख सई इस कदर खुश हो जाएगी कि वो घरवालों के सामने भी जाकर कह देगी कि पापा ने मम्मा को आई लव यू कहा। सवि और रजत के रोमांस के बारे में सुनकर रिद्धी और तारा भी उन्हें छेड़ने लगेंगे।

रजत और सवि पर नजर रखेगी आशका
आशका तय करेगी कि वो सवि और रजत के बारे में पता लगाएगी। पहले वो अमन को मोहरा बनाने की कोशिश करेगी, लेकिन अमन उसकी बात नहीं सुनेगा। वहीं बाद में वो रजत के घर में डोमिसाइल के बहाने खुस जाएगी।

मां-बाप को एक करने की कोशिश करेगी सई
सई अपने मां-बाप को एक करने की कोशिश करेगी। वो रजत और सवि के साथ एक ही बेड पर सोने की जिद्द करेगी। यहां तक कि सई, सोने से पहले सवि और रजत का हाथ भी धागे से बांध देगी।

आशका को नाच नचाएगी भाग्यश्री
आशका को अपने घर में देख भाग्यश्री का पारा चढ़ जाएगा। वो आशका से कहेगी कि रजत और सवि अपने कमरे में एक साथ हैं और हम उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहते। यहां तक कि भाग्यश्री आशका को लेकर रजत और सवि के कमरे के पास भी लेकर जाएगी।

सवि-रजत के एक होने का सपना देखेगी आशका
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि आशका को सपना आएगा, जिसमतें रजत और सवि रोमांस करेंगे। इस सपने से आशका चौंक जाएगी और कहेगी कि मैं उन दोनों का रिश्ता कभी नहीं बनने दूंगी।

कियान को मोहरा बनाएगी आशका
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में आगे देखने को मिलेगा कि आशका कियान का एडमिशन जानबूझकर सई के स्कूल में कराएगी। वहीं जब कियान मना करेगा तो आशका रोने का नाटक करेगी। यहां तक कि कहेगी कि सवि और रजत उससे मुझे मिलने भी नहीं देते हैं।

टाइटेनिक के यात्री के खत में ऐसा क्या कि कीमत लग गई 3 करोड़ से ज्यादा; खरीददार को भी कोई नहीं जानता

क्रिकेटर से नेता बने खिलाड़ी ने कहा, ये टीम नहीं जीत पाएगी आईपीएल

वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का खान हैं ये देसी फूड, अंडा चिकन मटन को भी करते हैं फेल, फौलाद बना देंगे शरीर

मैंने ऋतिक रोशन को फिल्म में कहते सुना था... शुभमन गिल उस दिन से खाने लगे ये चीज

एक फूटी कौड़ी नहीं कमाते इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चें, बाप के पैसे पर दिन-रात करते हैं मौज

DC vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, दिल्ली और बेंगलुरू का मुकाबला

IMF World Economic Outlook: IMF की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 'इकोनॉमिक अनिश्चितता कोरोना काल से कहीं ज्यादा'

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

करण वीर मेहरा को पाकिस्तान भेजना चाहते हैं कुशाल टंडन, एक्टर की हिंदू-मुस्लिम एकता कविता का भी उड़ाया मजाक

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited