GHKKPM 7 Maha Twist: नील की गायकी सुन इंप्रेस होगी तेजस्विनी, इजहार-ए-इश्क कर साथ छोड़ जाएगा ऋतुराज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 February, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील बार-बार तेजस्विनी को याद कर गाना गाएगा। वहीं तेजस्विनी भी उसका गाना सुन बेहद इंप्रेस होगी।

'गुम है किसी के प्यार में' में 4 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 4 February, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में बीते दिन भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिले थे। शो में दिखाया गया था कि तेजस्विनी की परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर ऋतुराज उसके साथ स्टेज पर गाना गाने लगता है। वो बाद में तेजस्विनी को गजरा देता है और उससे उसका नंबर भी मांगता है। इन सब बातों से तेजस्विनी के मन में प्यार के फूल खिलने शुरू हो जाते हैं। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

अकेले में सुर छेड़ेगा नील
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि नील अकेले में बैठकर तेजस्विनी को याद करेगा और राग अलापना शुरू कर देगा। वो अपनी सिंगिंग में मानो खो जाएगा।

प्यार और शादी के ख्याल से दूर भागेगा ऋतुराज
जहां एक तरफ तेजस्विनी ऋतुराज के ख्यालों में दीवानी बनेगी। वहीं अपने भाई-बहनों के छेड़ने पर ऋतुराज कहेगा कि वो गजरा मात्र एक तोहफा था, क्योंकि मैं उसकी परफॉर्मेंस में घुस गया था और उसने कुछ कहा भी नहीं। नंबर लेने की बात पर ऋतुराज कहेगा कि अच्छे सिंगर्स के संपर्क में रहना जरूरी है।

अपनी बेटी को कोसेगी लक्ष्मी
अदिति शीशे के सामने बैठकर मेकअप कर रही होगी, लेकिन तभी लक्ष्मी वहां पर आकर उसे कोसना शुरू कर देगी। वो बोलेगी कि एक तो तेरी शादी नहीं हो रही है और जहां बात चलाती हूं, वहां मामला गलत पड़ जाता है। यहां तक कि लक्ष्मी अपनी बेटी को 'यूजलेस' कहेगी।

अपनी सास के सामने जिंदगी का रोना रोएगी लक्ष्मी
अदिति, लक्ष्मी के सामने कहेगी कि मैं शादी नहीं करूंगी, क्योंकि मैंने आप दोनों को देखा है हमेशा लड़ते हुए। इसपर लक्ष्मी अदिति को मारने के लिए दौड़ेगी, लेकिन उसकी सास उसे रोक देगी। इसपर लक्ष्मी कहेगी कि आपको मेरी कुड़कुड़ दिखाई देती है, लेकिन उसकी वजह नहीं। मुझे तो आज तक पत्नी होने का हक भी नहीं मिला। मेरा पति मुझसे दो पल ठीक से बात तक नहीं करता।

नील के गाना सुन इंप्रेस होगी तेजस्विनी
शो में दिखाया जाएगा कि नील के मन में बार-बार वही गाना आएगा और वो उसे गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाएगा। उसके गाने की आवाज तेजू के कान में पड़ेगी। तेजू और उसके दोस्तों को लगेगा कि गाना ऋतुराज गा रहा है, जिससे वो दौड़कर उसके पास जाने की कोशिश करेगी।

नील से फिर टकराएगी तेजस्विनी
नील अकेले में गुनगुना ही रहा होगा कि तेजस्विनी के कारण गुलाल की पूरी थाली उसके ऊपर गिर जाएगी। तभी वहां पर तेजू भी आ जाएगी और उसे देख लेगी। लेकिन उसे लगेगा कि नील की वजह से वो फिर ऋतुराज से मिलने से चूक गई।

इजहार-ए-इश्क कर तेजू को छोड़कर चला जाएगा ऋतुराज
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी नागपुर ऋतुराज से मिलने के लिए आएगी। ऋतुराज तेजस्विनी से कहेगा कि वो उसे पसंद करने लगा है, लेकिन उसे अपने कॉनसर्ट की वजह से अमेरिका जाना होगा। ऋतुराज के जाने के बाद तेजस्विनी अकेले फंस जाएगी और नील उसका सहारा बनेगा।

बॉलीवुड की ननद No. 1 बनीं प्रियंका, शादी भर भाभी के पीछे पीछे घूमीं, श्वेता-करीना तो क्या ऐश्वर्या को भी छोड़ा पीछे, ऐसा है हर लड़की का ड्रीम ससुराल

पतली और हल्की आइब्रो को घना बनाना है तो अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय, कुछ दिनों में सुधर जाएगी शेप, बढ़ेगी Eyebrows की ग्रोथ

Stars Spotted Today: भाई की बारात में प्रियंका चोपड़ा ने जमाया रंग, पति राघव चड्ढा संग शादी में पहुंचीं परिणीति चोपड़ा

Siddharth-Neelam Wedding: आंखों पर चश्मा चढ़ाकर नाची प्रियंका चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ को लेकर पहुंची स्टेज पर

रोहित शर्मा की जगह ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं ODI के नए कप्तान

Delhi Chunav Parinam 2025, BJP Raj Kumar Anand, Congress Krishna Tirtha: पटेल नगर सीट से बीजेपी के राज कुमार आनंद या कांग्रेस के कृष्णा तीरथ, किसका पलड़ा रहेगा भारी?

Jaya Ekadashi Vrat Katha In Hindi: जया एकादशी के दिन जरूर पढ़ें ये पौराणिक कथा

Propose Day पर पढ़िए और दोस्तों को सुनाइए Funny शायरी, इस वैलेंटाइन कम हो जाएगा सिंगल रहने का दर्द

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा मंजूरी की रद्द, अब नहीं मिल सकेगी खुफिया ब्रीफिंग

Jaya Ekadashi Vrat Paran Time 2025: जया एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, नोट कर लें व्रत खोलने का समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited