GHKKPM 7 Maha Twist: बीवी को इंप्रेस करने के लिए हथकंडे अपनाएगा रजत, सवि को गंदे इरादों के साथ छुएगा जिगर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 2 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचा दिया है। आज भी शो में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ रजत सवि के आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचाने के चक्कर में फूट-फूटकर रोएगा। वहीं सवि जिगर का असली चेहरा सामने लाने का फैसला करेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में 2 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 2 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है। साल 2020 से ही 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है, साथ ही ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहा है। लेकिन दिनों 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप 2 से खिसककर पांचवे नंबर पर आ गिरा है। शो के ट्विस्ट की बात करें तो बीते दिन भी इसमें दिखाया गया कि कियान के चक्कर में रजत सवि से उससे माफी मांगने के लिए कहता है। वहीं अपने आत्मसम्मान को ठेंस लगने पर सवि की आंखों में आंसू आ जाता है। सवि को दुखी देख सई रजत पर गुस्सा होती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।और पढ़ें
सवि को चोट पहुंचाने पर रोएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि सवि के आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचाने पर रजत को दुख होगा। वो फूट-फूटकर रोएगा और कहेगा कि अपनी मां से कहेगा कि उसकी गलती न होने पर भी मैंने उसे कियान से माफी मांगने के लिए कहा।
बेटी को खोने से डरेगा रजत
रजत भाग्यश्री से कहेगा कि कियान मेरा पहला बच्चा है और मैं उसे खुश देखने के लिए कुछ भी कर सकता हूं। लेकिन कियान को पाने के चक्कर में मैं कहीं सई को ना खो दूं। वहीं भाग्यश्री उसे दिलासा देती है कि तू अपनी बेटी को कभी नहीं खोएगा।
सवि को इंप्रेस करने की कोशिश करेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सई की नाराजगी दूर करने के लिए सवि को इंप्रेस करने की कोशिश करेगा। वो ईशा के पास जाएगा और उससे सवि का पसंदीदा खाना पूछेगा।
सवि के लिए कुकिंग करेगा रजत
ईशा, रजत को बताएगी कि सवि को पुरनपोली बहुत पसंद है। लेकिन वो रजत से कहेगी कि ये बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं तुम्हें रेडीमेड बनाकर दे दूंगी। ईशा की मदद से रजत पुरनपोली बनाने की कोशिश करता है।
सवि को गलत तरीके से छुएगा जिगर
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि जिगर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश करेगा। वो लैपटॉप के बहाने सवि को गलत तरीके से छुएगा, जिससे सवि चौंक जाएगी और अपना हाथ पीछे खींच लेगी।
रजत की चोरी पकड़ेगी सवि
दूसरी ओर रजत पुरनपोली खिलाकर सवि को इंप्रेस करने की कोशिश करता है। वहीं सवि भी हैरान होती है कि रजत ने पहली बार में ही इतनी अच्छी पुरनपोली कैसे बना ली। हालांकि बाद में उसे पता चलता है कि रजत ने ये पुरनपोली रेस्त्रां से ऑर्डर की थी।
जिगर का पर्दाफाश करेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि जिगर जिस लड़की को परेशान करता है, वो टीचर बनकर सवि के घर आ जाती है। सवि उससे सबसे मिलवाती है और कहती है कि कनाडा में जहां ये काम करती थी, वहां एक आदमी ने इसके साथ बदतमीजी की थी। इस बात से जिगर के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।और पढ़ें
क्या आपने भी लगाया है इन 10 शेयरों में पैसा, मिडिल ईस्ट में टेंशन से हो सकते हैं धड़ाम; अडानी-टाटा-महिंद्रा से कनेक्शन
सुष्मिता सेन ने खरीदी नई Range Rover SUV, टीटू जितनी हसीन है लग्जरी कार
कितने साल तक होती है NSG और SPG कमांडो की ड्यूटी, मिलती है इतनी सैलरी
GHKKPM 7 Maha Twist: डरी-सहमी बीवी को छोड़ आशका के साथ रहेगा रजत, सवि के सामने जिगर की पोल खोलेगी तापसी
'जेठालाल' या 'बबीता जी' कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, तारक मेहता सीरियल में ज्यादा एजुकेटेड कौन
Anupamaa Leap Promo: बूढ़ी अनुपमा की लाठी बनेगा ये शख्स, माँ के प्यार से वंचित हो जाएगी आध्या
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result: 'जो रॉकेट लॉन्च नहीं होता...', गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर कसा तंज
Dubai: भारत UAE में खोलेगा ‘इन्वेस्ट इंडिया' ऑफिस, जानें क्या मिलेगा फायदा
Delhi Fire News: शास्त्री पार्क में इमारत में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारेंगे ये 2 TV कलाकार, एक तो शुरू होने से पहले खत्म करेगी विवयन का गेम!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited