GHKKPM 7 Maha Twist: दिल का दौरा पड़ते ही भगवान को प्यारा होगा मोहित, जाते-जाते नील को सौंप जाएगा तेजस्विनी का हाथ
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 February, 2025: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मोहित की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो जाएगी। लेकिन वो जाते-जाते नील के हाथ में तेजस्विनी को सौंप जाएगा।

'गुम है किसी के प्यार में' में 18 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 18 February, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी की दुनिया में फिर से हुंकार भरने की ठान ली है। परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां एक तरफ मोहित को दिल का दौरा पड़ेगा और तो वहीं तेजस्विनी और मुख्ता इन सबसे अंजान होंगे। वहीं दूसरी ओर मोहित जाते-जाते तेजस्विनी का हाथ नील को सौंप जाएगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट पर-

मोहित को आएगा हार्ट अटैक
'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मोहित अपने कमरे में मौजूद होगा, लेकिन तभी उसे सीने में दर्द उठेगा और वो दर्द में तड़पने लगेगा। जहां वो कमरे में होगा तो वहीं मुख्ता और तेजस्विनी संगीत की प्रैक्टिस कर रहे होंगे।

ऋतुराज को लेकर असमंजस में पड़ेगी तेजस्विनी
तेजस्विनी से उसकी बेस्ट फ्रेंड ऋतुराज के बारे में पूछेगी। वो तेजस्विनी से सवाल करेगी कि ऋतुराज तुझसे शादी तो करेगा ना? क्योंकि ये ऋतुराज जैसे लड़के बहुत दिलफेंक होते हैं। ऐसे में तेजस्विनी सोच में पड़ जाएगी, उसे याद आएगा कि कैसे ऋतुराज ने उसकी बात सुने बिना ही फोन काट दिया था।

दर्द में तड़पेगा मोहित
मोहित अपने कमरे में सीने के दर्द से परेशान होगा। वो बार-बार सोचेगा कि मुझे अभी जीना होगा, क्योंकि मेरे बगैर बच्चों का क्या होगा। मेरे बिना उनका जिंदगी में कोई भी नहीं है, मुख्ता अकेले ये सब नहीं झेल पाएगी। मोहित को अदिति का भी ख्याल आएगा।

पिता का पसंदीदा गाना गाएगी तेजस्विनी
दूसरी ओर मुख्ता तेजस्विनी से अपने पिता के पसंद का गाना गाने के लिए कहेगी। ऐसे में तेजस्विनी भी अपने पिता के प्यार में 'बाबुल और बेटी का रिश्ता है प्यारा' गाएगी। वो बार-बार मोहित के कमरे की ओर देखेगी।

नील को याद करेगा मोहित
शो में दिखाया जाएगा कि मोहित को दर्द और तकलीफ के बीच नील का ख्याल आएगा। वो कहेगा कि नील अच्छा लड़का है और मुझे अपनी बेटी के लिए भी ऐसा ही लड़का चाहिए। वो तुरंत नील को कॉल करेगा, वहीं नील भी फोन उठाते ीह मोहित से उसकी तबीयत के बारे में पूछेगा।

नील को तेजस्विनी के लिए चुनेगा मोहित
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि मोहित नील से पूछेगा कि क्या तुम्हारा परिवार तुम्हारे लिए लड़की ढूंढ रहा है। इसपर नील हां में जवाब देगा। मोहित उससे तुरंत कहेगा कि मुझे तेजस्विनी की शादी करनी है और तुम बहुत अच्छे लड़के हो। क्या तुम मेरी तेजस्विनी का हाथ थामोगे? इसपर नील खुश हो जाएगा और हां में जवाब देगा।

आखिरी सांस लेगा मोहित
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट तब आएगा, जब नील से बात करने के तुरंत बाद मोहित की मौत हो जाएगी। वहीं तेजस्विनी कमरे में आएगी तो उसे लगेगा कि उसके बाबा अभी भी सो रहे हैं। तेजस्विनी मोहित को जगाने की कोशिश करेगी, लेकिन उसे एहसास होगा कि मोहित इस दुनिया में नहीं रहा।

दीन-दुनिया की शर्म छोड़ शादीशुदा मर्दों को दिल दे बैठी थी ये हसीनाएं, एक ने धर्म बदलकर किया निकाह

धरती नहीं इस ग्रह के पास है सबसे बड़ा चांद, जिसके सामने प्लूटो भी है बौना

लाख कोशिशों के बाद भी कमबैक नहीं कर पा रहे ये बॉलीवुड स्टार्स, सलमान खान को भी लग गई किसी की बुरी नजर

अडें से ज्यादा प्रोटीन लिए बैठे हैं ये शाकाहारी फूड, रग-रग में भर देंगे फौलादी ताकत, खाते ही फुलाएंगे मसल्स

Top 7 TV Gossips: पर्दे पर आलिया भट्ट की मां बनने से अंकिता लोखंडे ने किया इंकार, फिर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़

'भाजपा को महाकुंभ से लापता 1,000 श्रद्धालुओं को ढूंढना चाहिए' पीएम मोदी के बयान पर बोले अखिलेश यादव

Bird Flu: बिहार में बर्ड फ्लू की एंट्री! 20 रहस्यमयी मौतों से अलर्ट; इस संक्रमण से आशंका...

दोस्ती में आ गई है दरारें, इन टिप्स को फॉलो कर रिश्ते को बनाएं मजबूर

मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की रिपोर्टों पर नागपुर कमिश्नर का बयान, बोले-हिंसा में उसकी भूमिका की जांच कर रहे

Aaj Ka Panchang 20 March 2025: जानिए चैत्र माह कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशा शूल और उपाय की पूरी जानकारी यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited