GHKKPM 7 Maha Twist: नील की अच्छाई देख मोहित होगी तेजस्विनी, ऋतुराज की इस हरकत से टूट जाएगा दिल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 16 February, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील की अच्छाई से तेजस्विनी काफी इंप्रेस होगी। वहीं दूसरी ओर ऋतुराज की हरकत उसका दिल तोड़ देगी।

'गुम है किसी के प्यार में' में 16 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 16 February, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीवी की दुनिया में धूम मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में जबरदस्त मोड़ आया, जिसे देख दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई। सनम जौहर, वैभवी हंकारे और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि तेजस्विनी और उसके परिवार को पता चल जाता है कि नील ड्राइवर नहीं बल्कि डॉक्टर है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

अदिति की बातें सुन टूट जाएगा मोहित का दिल
'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अदिति का फोन देख मोहित बहाना बनाएगा कि जरूरी कॉल है। अदिति अपने पिता से कहेगी कि मुझे बुरा सपना आया था कि आपके सीने में दर्द उठा है। इसपर मोहित का दिल टूट जाएगा और वो सोचेगा कि मेरी बेटी को मेरी कितनी फिक्र है।

अपनी बेटी को भाई की बेटी बताएगा मोहित
मोहित के फोन काटते ही मुख्ता और तेजस्विनी पूछेंगे कि कौन था। इसपर मोहित अदिति को जूही बता देगा और कहेगा कि उसे मेरी फिक्र हो रही थी। बाद में मोहित को पछतावा होगा कि उसे अपनी बेटी को भाई की बेटी बताना पड़ रहा है।

नील से नाता जोड़ेंगे मोहित और मुख्ता
मोहित और मुख्ता अगले दिन ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे ही होंगे कि वहां पर नील आ जाएगा। नील मोहित को सर कहेगा, जिसपर मोहित बोलेगा कि तुम हमें काका और काकू बोलना, ये सर और आंटी बहुत भेदभाव सा लगता है।

नील को तोहफा देगा मोहित
नील के तौर-तरीके से इंप्रेस होकर मोहित उसे नोट देगा, जिसे लेने से नील कतराएगा। लेकिन मोहित बताएगा कि ये उसकी नौकरी की पहली नोट है और ये नोट उसके लिए बेहद खास है। मोहित की बातें सुनकर नील उस नोट को अपने पास रख लेगा।

तेजस्विनी से बात किये बगैर फोन काट देगा ऋतुराज
तेजस्विनी ऋतुराज को बार-बार फोन करके उससे बात करने की कोशिश करेगी। लेकिन ऋतुराज अपनी प्रैक्टिस में लगा होगा। प्रैक्टिस के बीच उसकी फोन पर नजर पड़ेगी और जैसे ही तेजस्विनी उसे अपने बाबा के बारे में बताने की कोशिश करेगी, ऋतुराज ये कहकर फोन काट देगा कि वो बिजी है।

नील से माफी मांगेगी तेजस्विनी
नील नागपुर के लिए निकलने से पहले तेजस्विनी से मिलने जाएगा। लेकिन तेजस्विनी जैसे ही पीछे मुड़ेगी, नील से टकरा जाएगी और गिरने वाली होगी। लेकिन नील उसे बचा लेगा। नील तेजस्विनी से माफी मांगेगा, लेकिन वो कहेगी कि माफी मुझे मांगनी चाहिए। तुमने हर बार मेरी मदद की और मैंने तुमसे बदतमीजी से बात की।

नील की बातों पर फिदा होगी तेजस्विनी
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी नील की अच्छाई देखखर हैरान होगी और कहेगी कि कितना टैलेंटेड इंसान है, फिर भी कितना सुलझा हुआ है। एक तरफ ऋतुराज है, जो मुझसे कहता तो है कि प्यार करता है, लेकिन मेरी बात भी नहीं सुनी।

WPL की चैंपियन बनने वाली टीमें, मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास

दिल्ली विश्वविद्यालय या फिर JNU, जानें कौन सी यूनिवर्सिटी है बेस्ट

IQ TEST: किस भाभी के पास है चाबी, ढूंढ लिया तो कहलाएंगे नजरों के बादशाह

शनि ग्रह का बढ़ा कद, जुपिटर छूटा काफी पीछे; मिल गए और 128 नए चंद्रमा

विराट ने बताया कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

DA News Today: DA में बंपर बढ़ोतरी! सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा बड़ा धमाका, क्या 2025 में DA बढ़कर 57% होगा?

सिकंदर रिलीज से पहले बदला-बदला दिखा भाईजान का अंदाज, फंकी लुक में हुए स्पॉट तो फैंस ने कर डाली ये डिमांड

Gold smuggling case: रान्या राव के सौतेले पिता पर बड़ा एक्शन! हिरासत पर एक्ट्रेस को पड़े कई थप्पड़

Karnataka: '4% कोटा केवल मुसलमानों के लिए नहीं...' डीके शिवकुमार बोले- इसमें पिछड़े वर्ग के लोग भी शामिल

भागलपुर में पुलिस पर हमला, झगड़ा सुलझाने पहुंची पेट्रोलिंग टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, 5 पुलिसकर्मी घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited