GHKKPM 7 Maha Twist: ऋतुराज नहीं रजत-तेजस्विनी का कातिल निकलेगा ये शख्स, गहने गिरवी रख परिवार को पालेगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 15 May, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि अपने गहने गिरवी रखकर परिवार का खर्च चलाएगी। वहीं दूसरी ओर नील अपने परिवार से कहेगा कि तेजस्विनी की मौत के साथ-साथ पुराना वाला नील भी मर चुका है।

गुम है किसी के प्यार में में 15 मई को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' में 15 मई को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 15 May, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी भी धीरे-धीरे ठीक होने लगी है। लेकिन अभी तक शो टॉप 10 में वापसी नहीं कर पाया है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि नील अपने परिवार पर भड़क जाता है और अपनी आई को खरी-खोटी सुनाता है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

परिवार को ठेंगा दिखाएगा नील
02 / 08

परिवार को ठेंगा दिखाएगा नील

​'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील के पिता उससे कहेंगे कि तू अपनी आई से कैसा बर्ताव कर रहा है। तू हमारा पहले वाला नील क्यों नहीं बन सकता। इसपर नील अपने परिवार से कहेगा कि तेजस्विनी की मौत के साथ-साथ वो पुराना नील भी मर चुका।​

परिवार की खातिर गहने गिरवी रखेगी सवि
03 / 08

परिवार की खातिर गहने गिरवी रखेगी सवि

​सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवि अपने गहने लेकर श्रीचंद के पास जाएगी और उससे मदद मांगेगी। श्रीचंद पहले तो सवि के गहने लेने से इंकार कर देगा। लेकिन सवि कहेगी कि मैं आपसे मदद मांगने आई हूं, लेकिन मैं कोई एहसान नहीं चाहती। श्रीचंद को सवि रजत के कंगाल होने के बारे में बताएगी, जिसपर श्रीचंद बताएगा कि उसे ये सब पहले से पता था।​

नील के पास फोन करके गाना सुनेगी सई
04 / 08

नील के पास फोन करके गाना सुनेगी सई

​सई अचानक से नील के पास फोन करेगी और उससे गाना गाने के लिए कहेगी। नील पहले तो नहीं पहचान पाएगा, लेकिन सई उसे अपना नाम बताएगी। नील तेजस्विनी को याद करके सई के लिए गाना गाएगी। उसे गाना गाता देख जीतू भी खुश होगा।​

सवि से बदला लेगा श्रीचंद
05 / 08

सवि से बदला लेगा श्रीचंद

​श्रीचंद सवि की मदद तो करता है, लेकिन असल में वो उससे बदला लेने की फिराक में होता है। श्रीचंद अपने आदमी से बात करते हुए कहता है कि मैंने बहुत मुश्किल मानव तस्करी का धंधा सेट किया था, लेकिन सवि ठक्कर ने सब बर्बाद कर दिया है।​

रजत का कातिल निकलेगा श्रीचंद
06 / 08

रजत का कातिल निकलेगा श्रीचंद

​श्रीचंद इस बारे में बात करते हुए कहेगा कि मुझे केवल सवि ठक्कर नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार से बदला लेना है। अभी तो केवल रजत ठक्कर गया है, लेकिन अभी एक-एक करके सबको जाना पड़ेगा।​

बेटे को ड्यूटी पर लेकर जाएगी सवि
07 / 08

बेटे को ड्यूटी पर लेकर जाएगी सवि

​सवि को उसकी जूनियर आकर खबर देती है कि तेजस्विनी और ऋतुराज का अफेयर था और इस केस में वो बहुत अहम साबित हो सकता है। सवि ऋतुराज के पास जाने का फैसला करती है, लेकिन तभी कियान रोने लगता है। भाग्यश्री कहती है कि वो कियान को छोड़कर उसे कहीं नहीं जाने देगी। ऐसे में सवि कियान को लेकर ड्यूटी पर जाती है।​

सवि को लगेगा एक और झटका
08 / 08

सवि को लगेगा एक और झटका

​'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि रजत के केस की जांच करेगी। लेकिन तभी एसीपी सवि को बताएगा कि उसे उसकी नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited