GHKKPM 7 Maha Twist: रजत की आखरी निशानी बेच फीस भरेगी सवी, पत्नी के कातिल के करीब पहुंचा नील

​GHKKPM 7 Maha Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सवी रिद्धि की फीस भरने के लिए अपने सारे गहने बेच देगी। दूसरी तरफ नील तेजस्विनी के कातिल की पड़ताल कर रहा है।

गुम है किसी के प्यार में आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

'गुम है किसी के प्यार में' आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

GHKKPM 7 Maha Twist: परम सिंह और भाविका शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद काफी उथल-पुथल सी हो गई है। सीरियल में सवी किरदार की वापिस एंट्री तो हुई लेकिन कहानी कुछ अच्छा नहीं दिखा पा रही। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि सवी को पता चला कि रजत की कंपनी का दिवाला निकल चुका है। वहीं दूसरी तरफ नन्ही सई से बात कर नील के आंसू निकल आते हैं।

सई संग बन रही है नील की बान्डिंग
02 / 07

सई संग बन रही है नील की बान्डिंग

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' कि शुरुआत नील से होगी जो तेजस्विनी के छोटे भाई वेदु से मिलने स्कूल पहुंचेगा। इस दौरान उसकी मुलाकात सई से होगी। दोनों की बीच बान्डिंग बनना शुरू हो गया। नील सई को अपना नंबर लिखकर भी देगा।

एसपी नितिन करेगा सवी संग बतमीजी
03 / 07

एसपी नितिन करेगा सवी संग बतमीजी

सवी रजत की कंपनी के मैनेजर से फीस भरने के लिए फंड मांगेगी लेकिन क्यूंकी दिवाला निकल गया है ऐसे में पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता। वहीं दूसरी तरफ एसपी नितिन सवी को फोन कर तंग करेगा।

अमेरिका जाने से मना करेगी रिद्धि
04 / 07

अमेरिका जाने से मना करेगी रिद्धि

कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि रिद्धि अमेरिका जाने से मना करेगी क्यूंकी उसके कॉलेज की फीस का इंतजाम नहीं हो पा रहा। लेकिन सवी उसे वादा करेगी कि सपनों को ना काटे और अपनी पढ़ाई पूरी करे।

प्रधान परिवार को सताई नील की चिंता
05 / 07

प्रधान परिवार को सताई नील की चिंता

परम सिंह स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि नील को खोज निकालेगा कि तेजस्विनी और रजत का कातिल कोई एक ही। पत्नी के कातिल को खोजते हुए अस्पताल के बड़े डॉक्टर नील को देख लेंगे। बाद में ये बात प्रधान परिवार को बताई जाती है।

गहने बेच देगी सवी
06 / 07

गहने बेच देगी सवी

फीस भरने में सिर्फ 2 ही घंटे बचे होंगे और सवी को याद आएगा कि उसके पास अपनी और रजत की शादी के गहने हैं। रिद्धि की फीस भर जाए ऐसे में सवी उन्हे बेच देगी।

लीना पर भड़केगा नील
07 / 07

लीना पर भड़केगा नील

लीना नील की नजर उतारेगा और तेजस्विनी को महनुस कहेगी। ये सुन नील भड़क जाएगा और अपनी मां की ममता पर उंगली उठाएगा। नील कहेगा कि उसे लीना को मां मानने में भी शर्म आ रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited