GHKKPM 7 Maha Twist: सई से मिलकर नील की आंखें होंगी नम, सवि के सामने खुलेगा रजत का गहरा राज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 13 May, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील सई की बातें सुनकर भावुक हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर सवि के सामने खुलासा होगा कि रजत पूरी तरह से कंगाल हो गया था।

'गुम है किसी के प्यार में' में 13 मई को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 13 May, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का दिल खूब जीता है। साल 2020 से ही ये सीरियल लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं जिसने लोगों को भी हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि सवि नील की जान बचाती है। वहीं सई घर से किसी को बताए बिना ही गायब हो जाती है, लेकिन नील उसकी जान बचाता है। हालांकि शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

सई की बातें सुनकर भावुक होगा नील
'गुम है किसी के प्यार में' में टीआरपी के लिए कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सई नील से कहेगी कि मेरे पापा स्टार बन गए हैं और मैं उनके पास जाना चाहती हूं। नील उसे समझाएगा कि स्टार के पास जाने के लिए स्टार बनना पड़ेगा और फिर आप वापिस नहीं आ पाओगे। सई बार-बार कहती है कि उसे अपने पिता की याद आ रही है। ये सब सुनकर नील भावुक हो जाएगा।

नील के लिए प्यारा सा नोट छोड़ेगी सवि
सवि अपनी बेटी को ढूंढते हुए अस्पताल पहुंचती है और उस केबिन में जाती है, जहां सई रहती है। लेकिन वो नील से नहीं मिल पाती, क्योंकि नील पहले ही दूसरे केबिन में जा चुका होता है। ऐसे में सवि नील के लिए नोट छोड़ती है, जिसमें वह अपनी बेटी की जान बचाने के लिए नील को शुक्रिया कहती है।

सवि को ताना मारेगी भाग्यश्री
सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवि अपनी बेटी को लेकर घर आएगी और घर पर उसकी बेटी उसे मदर्स डे का तोहफा देगी। सवि कहेगी कि शुक्र है कि सई को मेरा नंबर याद था। लेकिन तभी भाग्यश्री बोल पड़ेगी कि भूल जाएगी, क्योंकि अब तेरे पास उसके लिए टाइम तो है नहीं। कुछ सालों में मदर्स डे की बधाई भी नहीं देगी।

सवि को आएगा बुरा सपना
सवि अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे में बैठी होगी। लेकिन तभी उसे सपना आएगा कि रजत उससे दूर जा रहा है। वो पीछे होते-होते अचानक गायब हो जाता है, जिससे सवि अचानक चौंककर उठ जाती है।

सवि के सामने होगा रजत के कंगाल होने का खुलासा
सवि को पता चलता है कि रजत ने रिद्धी की कॉलेज की फीस नहीं भरी है। वहीं तारा के पूछने पर बताया जाता है कि फंड्स की कमी है। सवि को अगले दिन रजत के ऑफिस बुलाया जाता है, जहां उसे बताया जाता है कि रजत की कंपनी कंगाल हो चुकी है और उनके पास फंड्स बिल्कुल नहीं है।

नील और सवि को एक करेगी सई
सई अपनी मां सवि के साथ स्कूल जाती है। वहीं नील भी वेदांत के बारे में पूछने के लिए पहुंचता है। वेदांत नील को देख उसे गले से लगा लेता है। सई उसके पास जाने का फैसला करती है, लेकिन वेदांत को देखकर रुक जाती है। नील को देखकर सई को रजत की याद आती है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि सई आगे चलकर नील और सवि को एक करेगी।

रजत के कातिल का पता लगाने का फैसला करेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सवि रजत को याद करके रोएगी और कहेगी कि आप खुद ही ये सब झेलते रहे और किसी को पता नहीं लगने दिया। मैं आपके कातिल का पता लगाकर आपको इंसाफ दिलाकर रहूंगी।

अजब: समुद्र में तैरकर श्रीलंका से भारत आ गई थी यह भारतीय लड़की, लिया था मात्र 13 घंटे का टाइम

ये हैं रायपुर के 5 सबसे महंगे इलाके, लग्जरी लाइफ के लिए रईसों की है पहली पसंद

ये दो भाई बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कितनी है संपत्ति

वेट लॉस के लिए मान लें बाबा रामदेव की बात, बिना मेहनत रोजाना 1 किलो तक कम होगा वजन

रणबीर की भांजी समारा हो गई इतनी बड़ी, चेहरे पर खास पट्टी चिपकाकर हुईं स्पॉट.. जाने क्या काम आता है ये स्पेशल पैच

19 जून का पंचांग, जानें गुरुवार के दिन का शुभ मुहूर्त, पूजन-व्रत के संयोग, राहुकाल कब लगेगा की जानकारी

Varanasi: यूपी में दर्दनाक हादसे; सोनभद्र और देवरिया में तेज रफ्तार ने ली 3 जानें, 1 की हालत गंभीर

बिहार चुनाव से पहले गरमाई सियासत, प्रशांत किशोर के खिलाफ BJP ने दर्ज कराई FIR; जानें क्या है पूरा मामला

इस शहर में ऑटो-टैक्सी का किराया हुआ महंगा, बाइक टैक्सी बैन के बाद जेब पर बढ़ा बोझ

तेजी से खत्म हो रहीं इजरायल की इंटरसेप्टर मिसाइलें, ऐसे में आसान नहीं होगा हवाई हमलों को रोक पाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited