GHKKPM 7 Maha Twist: सबूत की तलाश में निकले नील की जान बचाएगी सवि, रजत से मिलने के लिए घर से भागेगी सई

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 May, 2025: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सई अपने पिता से मिलने की चाह में गुम हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिस घर में नील को सबूत मिलने वाले थे, उसमें आग लग जाती है।

12 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

12 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 May, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीरियल को टीआरपी में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स हर तरह की जद्दो जहद कर रहे हैं। बीते दिन भी भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि नील को तेजस्विनी की मौत पर शक होता है और वो सबूत ढूंढते हुए एक घर के पास पहुंचता है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

नील की जान बचाएगी सवि
02 / 08

नील की जान बचाएगी सवि

​'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि जिस बस में तेजस्विनी और रजत की लाश मिली थी, उसके पास एक घर होगा, जहां नील सबूत ढूंढने के लिए पहुंचेगा। लेकिन कोई नील पर हमला कर देगा, जिससे वो बेहोश हो जाएगा। वहीं जैसे ही सवि पहुंचेगी, वो नील को जगाकर उसे वहां से बाहर निकालेगी। कुछ ही देर में घर में ब्लास्ट हो जाएगा।​

सबूत मिटने पर बौखलाएगा नील
03 / 08

सबूत मिटने पर बौखलाएगा नील

​नील सवि से पूछेगा कि उसने उसके सिर पर वार क्यों किया। हालांकि सवि इस बात के लिए नील को डांटेगी। वहीं नील बताएगा कि तेजस्विनी को गोली बस में नहीं बल्कि इस घर में मारी गई थी। नील बताएगा कि उसने सबूत ढूंढ लिये थे, लेकिन किसी ने उसपर हमला करके सारे सबूत मिटा दिये।​

पापा से मिलने के लिए घर से भागेगी सवि
04 / 08

पापा से मिलने के लिए घर से भागेगी सवि

​सई रिद्धी की एडमिशन काउंसलर से पूछेगी कि स्टार्स के पास कैसे जाते हैं, जिसपर वो बताएगी कि वहां रॉकेट से जाना होता है। सई सोचती है कि पहले उसे एयरपोर्ट जाना होगा। वो अपना बैग लेकर तारा से छुपकर घर से निकल जाएगी।​

सई के गायब होने पर सवि पर भड़केगी भाग्यश्री
05 / 08

सई के गायब होने पर सवि पर भड़केगी भाग्यश्री

​सई के गायब होने की खबर सुनकर वो भागी-भागी अपने घर आएगी, जहां भाग्यश्री और तारा उसे बताने सुनाने लगेंगे। तारा कहेगी कि ये न तो अच्छी बीवी बन पाई और न ही अच्छी मां। वहीं भाग्यश्री भी उसे ताना देगी कि इसे केवल ड्यूटी की पड़ी है, अपनी बेटी की नहीं।​

सई को फुसलाने की कोशिश करेगा शख्स
06 / 08

सई को फुसलाने की कोशिश करेगा शख्स

​सवि को घर से बाहर देख एक शख्स उसे फुसलाने की कोशिश करेगा। वो कहेगा कि मैं आपको एयरपोर्ट पर ले चलूंगा, लेकिन मेरे पास तो पैसे ही नहीं है। इसपर सई अपना पिग्गी बैंक दिखाएगी, जिसे देख शख्स बोल पड़ेगा कि अभी इसे ठिकाने लगाता हूं। लेकिन सई ये बोलकर भाग जाएगी कि परी मम्मा ने अजनबियों से बात करने से मना किया है।​

सई की जान बचाएगा नील
07 / 08

सई की जान बचाएगा नील

​शो में दिखाया जाएगा कि सई भागते-भागते नील की कार के आगे आ जाएगी। नील उसे बचाएगा, लेकिन तभी गुंडे भी वहां पहुंच जाएंगे। ऐसे में नील सई को अपनी कार में बैठाकर पहले उन गुंडों से निपटेगा। वो गुंडों को मारते हुए बार-बार तेजस्विनी का नाम लेगा।​

नील को नया नाम देगी सई
08 / 08

नील को नया नाम देगी सई

​'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि नील सई को अपने साथ अस्पताल ले जाएगा और वहां उसकी ड्रेसिंग करेगा। हालांकि सई नील के फोन से फोन करके बता देगी कि सिटी हॉस्पिटल जा रही है। सई नील से कहेगी कि आज से मैं आपको पूकी अंकल बुलाऊंगी, क्योंकि आप बहुत क्यूट हो।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited