GHKKPM 7 Maha Twist: ऋतुराज के इश्क में उलझती चली जाएगी तेजस्विनी, यमराज से मोहित की जान वापिस लाएगा नील
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 February, 2025: टीवी के चर्चित और धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही दिखाया जाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी को आई लव यू कहेगा, जिसपर तेजस्विनी भी उसका प्यार स्वीकार कर लेगी।

'गुम है किसी के प्यार में' में 12 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 12 February, 2025: टीवी के चर्चित और धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' को टीआरपी में नंबर 1 पर लाने के लिए मेकर्स एक साथ कई महाट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। आज परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज गाने के सहारे तेजस्विनी को आई लव यू कह देगा। वहीं तेजस्विनी भी उसका प्यार स्वीकार कर लेगी। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

अपने पिता को मनाएगी तेजस्विनी
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी अपने पिता और मां को मनाने की कोशिश करेगी। वो अपने पिता से कहेगी कि आप मुझे डांट लो या जो बोलना हो बोल लो, लेकिन मुझसे नाराज मत रहो। वहीं मोहित कहेगा कि मैं तुझसे कभी नाराज नहीं हो सकता, लेकिन कल जो हुआ वो ठीक नहीं था।

लड़की पसंद करते वक्त नील को आएगा तेजू का ख्याल
दूसरी तरफ नील के घर वाले उसे लड़कियों की फोटोज दिखाकर पसंद करने के लिए कहेंगे। लेकिन नील के मन में बार-बार तेजस्विनी का ख्याल आएगा। वो मन में सोचेगा कि मुझे नहीं पता था कि अपराजिता से मिलने के बाद मैं किसी और को पसंद भी कर पाऊंगा।

ऋतुराज को फोन करेगी तेजस्विनी
तेजस्विनी घरवालों से छुपकर ऋतुराज को फोन करती है और उससे माफी मांगते हुए कहती है कि मैं आपसे सही से बात नहीं कर पाई, इसलिए आप नाराज तो नहीं हैं ना। तेजस्विनी ऋतुराज को ये भी बताएगी कि वो कैसे लिफ्ट लेकर अपने घर तक पहुंची।

तेजस्विनी को आई लव यू कहेगा ऋतुराज
ऋतुराज गाने के बहाने तेजस्विनी से दिल की बात कहेगा। वो पहले 'काटे नहीं कटते दिन ये रात...' की धुन बजाएगा, जिसे सुनकर तेजस्विनी गुनगुनाएगी, लेकिन आई लव यू पर आकर रुक जाएगी। वहीं दूसरी ओर ऋतुराज उसे पूरा करते हुए आई लव यू कहेगा। तेजस्विनी इसपर बोलेगी कि ये तो लीरिक्स हैं, लेकिन ऋतुराज जवाब देगा कि ये मेरे दिल के जज्बात हैं।

ऋतुराज के प्यार को स्वीकार करेगी तेजस्विनी
ऋतुराजत तेजस्विनी से पूछेगा कि तुम्हारा इसपर जवाब क्या है। ऋतुराज पूछेगा हां या ना, मैं तुम्हें तीन सेकंड देता हूं। जैसे ही ऋतुराज तीन पर आता है, तुरंत तेजस्विनी बोल पड़ती है 'आई लव यू टू ऋतुराज।'

कोंकण में तेजस्विनी के परिवार से मिलेगा नील
तेजस्विनी अपने परिवार के साथ ट्रिप पर कोंकण जाएगी। दूसरी ओर नील भी अपने मेडिकल कैंप के लिए वहां आएगा। नील अपनी कार से कुछ सामान निकाल ही रहा होगा कि वेदू की नजर उसपर पड़ जाएगी। वो जोर से नील का नाम पुकारेगा। वहीं तेजस्विनी का परिवार भी नील को देखकर खुश होगा।

ऐन मौके पर तेजस्विनी का साथ छोड़ेगा ऋतुराज
'गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट तब आएगा, जब मोहित आईसीयू में होगा और तेजस्विनी सीधा ऋतुराज को फोन करेगी। लेकिन ऋतुराज ये कहकर फोन काट देगा कि उसकी परफॉर्मेंस शुरू होने वाली है। दूसरी ओर नील मोहित का सहारा बनेगा और उसका इलाज करेगा।

भारत की एकलौती एक्ट्रेस जिसने तलाक के बाद मारी पति के 200 करोड़ की एलिमनी को ठोकर, खुद के दम पर जीती है लक्जरी लाइफ

लगातार फ्लॉप करके बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा इन 9 TV स्टार्स का करियर, मेकर्स भी दूर से जोड़ने लगे हैं हाथ

इस खास बर्तन में पानी पीती हैं कंगना रनौत, राजा-महाराजा भी ऐसे पीते थे पानी, आयुर्वेद में बताए गए हैं गजब फायदे

इस बीमारी की वजह से शिल्पा शेट्टी ने चेहरे-सिर में घुसाई दर्जनों सुइयां, जानें ये एक्यूपंचर है या नीडल थैरेपी

भरी जवानी में तलाकशुदा का टैग लेकर घूम रही हैं ये हसीनाएं, जिंदगी के दिए जख्मों को सीने से लगाकर किया स्वीकार

मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा खुलासा, पड़ोसी कुसुम ने खोला मुस्कान का राज; कहा- ड्रम को 7-8 मजदूर...

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

संघ ने बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार पर जताई चिंता, कहा- विश्व समाज पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों के साथ हो खड़ा

Jaat Trailer : नहीं रिलीज हुआ 'जाट' का ट्रेलर, मेकर्स ने कहा अभी और इंतजार करो सब्र का फल मिलेगा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited