GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के मोह में सवि की धज्जियां उड़ाएगा रजत, मां की ढाल बन बाप की अक्ल ठिकाने लगाएगी सई
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत बहाने से सवि को डिनर पर लेकर जाएगा और वहां उसे कियान से माफी मांगने के लिए कहेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 1 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 1 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। शो भले ही 'ये है मोहब्बतें' की राह पर चल रहा है, लेकिन इसके ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि जिगर सच में बुरा आदमी निकलता है और वो सवि व रजत का इस्तेमाल करता है। वहीं दूसरी ओर कियान रजत के सामने फिर से मांग रखता है। लेकिन भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। और पढ़ें
झूठ बोलकर सवि को डेट पर लेकर जाएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सवि को डिनर पर लेकर जाने का फैसला करेगा। वो सई और सवि को एक साथ डिनर पर लेकर जाता है। लेकिन वो झूठ बोलकर दोनों को बाहर लेकर जाता है। रजत, सवि के पहुंचते ही कैफे में कियान भी आ जाएगा।
सवि को कियान से माफी मांगने के लिए कहेगा रजत
कियान, रजत के सामने शर्त रखता है कि सवि उससे माफी मांगे। ऐसे में रजत, सवि से कहता है कि गरबा पार्टी में जो कुछ भी हुआ था, उसके लिए कियान से माफी मांगो। रजत सवि से कहता है कि तुमने कहा था ना कि तुम सई के लिए कुछ भी कर सकती हो, तो माफी मांगो।
रजत के कारण शर्मिंदगी झेलेगी सवि
गलती न होते हुए भी सवि को कियान से माफी मांगनी पड़ती है। वहीं कियान कहता है कि इन्होंने तारा बुआ के सामने मेरी मम्मा की बेज्जती की थी तो मेरी मम्मा से भी माफी मांगो। इस बात से सवि का सिर शर्मिंदगी से झुक जाता है।
मां की ढाल बनेगी सई
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई ये सब देख लेगी। उसे सवि संग रजत के बात करने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। वो सवि से कहेगी कि परी मम्मा चलो यहां से, मुझे कोई डिनर नहीं करना। यहां तक कि घर पहुंचकर भी सई अपने पिता रजत से नाराज रहेगी।
आत्मसम्मान को ठोकर लगने पर रोएगी सवि
गलती न होने के कारण भी सवि को माफी मांगनी पड़ी, जिससे उसके आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है। इस बात से सवि काफी दुखी होती है। वो अपने जीजू से अपना दर्द बांटती है और कहती है कि मुझे नहीं पता था कि सई की मां बनने के बाद मुझे रजत जैसा टॉक्सिक इंसान भी झेलना पड़ेगा।
सई की बातें सुन रजत को होगा गलती का एहसास
सई सवि से नाराज होती है और कहती है कि आपने झूठ कहा था कि पापा आपसे प्यार करते हैं। वो कैफे में हुए मामले के लिए सवि पर नाराजगी जाहिर करती है और कहती है कि मैं पापा से भी बिल्कुल भी बात नहीं करूंगी। मैं अभी भी उनसे गुस्सा हूं। रजत, सई की बातें सुन लेता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है।
सवि को आई लव यू कहेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत अचानक से सवि को आई लव यू कह देगा, जिससे वो हैरान रह जाएगी। वहीं रजत की ये बात सुनकर आशका के पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी।
सुष्मिता सेन ने खरीदी नई Range Rover SUV, टीटू जितनी हसीन है लग्जरी कार
कितने साल तक होती है NSG और SPG कमांडो की ड्यूटी, मिलती है इतनी सैलरी
GHKKPM 7 Maha Twist: डरी-सहमी बीवी को छोड़ आशका के साथ रहेगा रजत, सवि के सामने जिगर की पोल खोलेगी तापसी
'जेठालाल' या 'बबीता जी' कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, तारक मेहता सीरियल में ज्यादा एजुकेटेड कौन
खोखली हड्डियों में कैल्शियम फूंक देगी ये छोटी सी चीज, भोजन के बाद लेने से शरीर में आएगी फौलादी ताकत, हड्डियां बन जाएंगी लोहा
Indore News: इंदौर में डिजिटल अरेस्ट, महिला के साथ 46 लाख रुपये की ठगी, पांच दिन तक चली फर्जी पूछताछ
Anupama Leap: बूढ़ी अनुपमा को देखकर बढ़ा फैंस का बीपी, फिर से शाह परिवार का रोना-धोना देख टीवी तोड़ने का करने लगेगा मन
Haryana Chunav Parinam Results 2024 Live: करनाल, कैथल और पानीपत सीटों पर कौन मार रहा बाजी, जानिए हर ताजा अपडेट LIVE
हेल्दी बालों के लिए इस तरह करें मेथी का इस्तेमाल, गंजी खोपड़ी पर उग जाएंगे काले बाल
Anupamaa Leap Promo: बूढ़ी अनुपमा की लाठी बनेगा ये शख्स, माँ के प्यार से वंचित हो जाएगी आध्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited