छोटा पैकेट बड़ा धमाका! फैंस को नहीं थी इन फिल्मों से उम्मीदें, बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाधड़ नोटों की बारिश

​बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्में हिट होती है, वहीं कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो जाती है। कई बार ऐसा होता है कि हमे कुछ फिल्मों से उम्मीद नहीं होती है, लेकिन वो फिल्में फिर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती है। आइए जानते हैं इन फिल्मों की लिस्ट जिनसे हमे उम्मीदें नहीं थी फिर वो फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका फैंस को नहीं थी इन फिल्मों से उम्मीदें
01 / 07

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! फैंस को नहीं थी इन फिल्मों से उम्मीदें

बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्में है, जिससे फैंस को उम्मीद नहीं थी। लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोटों की बारिश की। ये फिल्में भले ही कम बजट में बनी थी, लेकिन ज्यादा कमाई कर इन फिल्मों ने फैंस को चौंका दिया। इस लिस्ट में आज रिलीज हुई हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का नाम भी शामिल है। इस फिल्म के कुछ डॉयलॉग फैंस को दीवाना बना रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शमिल है।

बैडएस रवि कुमार
02 / 07

बैडएस रवि कुमार

बैडएस रवि कुमार ने रिलीज से पहले ही हिट होने का सफर तय कर लिया है। बैडएस रवि कुमार ने 5.50-6 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की है। फिल्‍म का बजट महज 20 करोड़ रुपये है।

12वीं फेल
03 / 07

12वीं फेल

12वीं फेल ने हिंदी में 56.50 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 70 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था।

लापता लेडीज
04 / 07

लापता लेडीज

आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने वर्ल्डवाइड 25.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को 5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था।

द कश्मीर फाइल्स
05 / 07

द कश्मीर फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने भारत में 297.53 करोड़ रुपये और विदेशों में 43.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने दुनिया भर में 340.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को बनाने में 12 करोड़ रुपये में बनवाया गया था।

मुंज्या
06 / 07

मुंज्या

शरवरी वाघ, मोना सिंह, और अभय वर्मा स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर 101.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने दुनिया भर में 124.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था।

द केरल स्टोरी
07 / 07

द केरल स्टोरी

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 303.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म 'द केरल स्टोरी' का बजट 40 करोड़ रुपये था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited