ढलती जवानी में इन TV सितारों को चढ़ा आशिकी का बुखार, शादी-ब्याह से दूर-दूर तक नहीं है लेना-देना
TV Stars In Love Relationship Not Care About Marriage Any More: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो ढलती जवानी में आशिकी का बुखार सिर पर लिये घूम रहे हैं। लेकिन शादी से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं है। इस लिस्ट में एजाज खान से लेकर अश्लेषा सावंत तक शामिल हैं।

ढलती जवानी में चढ़ा इन टीवी सितारों को आशिकी का खुमार
TV Stars In Love Relationship Not Care About Marriage Any More: बॉलीवुड के कई सितारों के बारे में सुनने को मिला है कि उन्हें रिलेशनशिप में सालों बीत गए हैं, लेकिन शादी से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ऐसा ही हाल टीवी के कई सितारों का भी है, जो ढलती जवानी में इश्क तो खूब लड़ा रहे हैं। लेकिन शादी से उनका अभी कोई वास्ता नहीं है। इस लिस्ट में अश्लेषा सावंत से लेकर एक्टर एजाज खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-

अश्लेषा सावंत (Ashlesha Sawant)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत बीते कई सालों से एक्टर संदीप बसवाना के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन उनकी शादी का दूर-दूर तक अभी कोई पता नहीं है।

राहुल देव (Rahul Dev)
राहुल देव एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ बीते कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। राहुल देव और मुग्धा गोडसे अपने रिलेशनशिप के कारण अक्सर चर्चा में भी रहते थे।

डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने राजीव पॉल संग शादी की थी। लेकिन उनसे तलाक लेने के बाद डेलनाज ईरानी अब डीजे पर्सी के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि उन्होंने भी अभी तक शादी के बारे में कोई विचार नहीं बनाया है।

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
एक्टर शालीन भनोट को लेकर खबर थी कि वह अपनी 'बेकाबू' की को-स्टार ईशा सिंह को डेट कर रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए जाते वक्त ईशा सिंह शालीन भनोट को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर भी आई थीं।

कुशाल टंडन (Kushal Tandon)
टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने अपनी धांसू एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। कुशाल टंडन को लेकर खबर है कि वह अपने से 10 साल छोटी शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ भी देखा गया है।

एजाज खान (Eijaz Khan)
एजाज खान की बीते साल दिसंबर में ही पवित्रा पुनिया संग सगाई टूटी है। वहीं टेली टॉक/टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, एजाज खान को फिर किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया है, जिसके साथ वह रोमांटिक होते हुए भी नजर आए।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
टीवी रियलिटी शो की जज मलाइका अरोड़ा पर भी आशिकी का खुमार चढ़ा हुआ है। वह कई सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं। लेकिन बीते कुछ वक्त से उनके और अर्जुन कपूर के बीच दरार पड़ने की खबरें आ रही हैं।

Top 7 TV Gossips: 'अनुपमा' में होगी वनराज की वापसी? फिर पिता बनने वाले हैं BB 17 फेम अरुण महाशेट्टी

गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लाडले, फिल्मों में हाथ आजमाकर भी मिट गया वजूद

स्वाद के चक्कर में सेहत को नुकसान पहुंचा रहा नमक, ज्यादा खाने से शरीर को होगा भारी नुकसान

हल्दी से लेकर फेरो तक करिश्मा कपूर की शादी में पानी की तरह बहाया था पैसा, किस्मत की कड़वी निकली एक्ट्रेस की जिंदगी

गिल या सुदर्शन नहीं इंग्लैंड के खिलाफ ये होगा टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड

Mumbai: इस अफसर के तरीके ने बदल दी है महारेरा की तस्वीर; निपटारे की रफ्तार हुई तेज, अब रोज हो रही 200 मामलों की सुनवाई

Jhansi Crime: नशे में धुत व्यक्ति ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, फरसा मारकर उतारा मौत के घाट

अजब: नेल कटर से ऐसे अनोखे तरीके से भगा सकते हैं मच्छर! Video देखकर आपका भी खुला रह जाएगा मुंह

सरकार जाति जनगणना के लिए गंभीर नहीं, सिर्फ मैनेज करती चाहती है नैरेटिव...कांग्रेस का आरोप

सूर्यवंशी के फैन बने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, बोले कभी नहीं देखी ऐसी बैटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited