असल जिंदगी में ससुरालवालों की आंख का तारा हैं TV की ये हसीनाएं, पलकों पर बैठाकर रखती हैं सास और ननद
TV Actresses Gets So Much Love From Their In-Laws: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें बेहद प्यार करने वाला ससुराल मिला है। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है। ससुराल के मामले में भी उनकी किस्मत काफी बेहतर निकली है।

ससुरालवालों की चहेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस
TV Actresses Gets So Much Love From Their In-Laws: टीवी शोज में अक्सर बहुओं को ऐसा ससुराल मिलता है जहां कोई न कोई उनका दुश्मन जरूर निकलता है। लेकिन आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगे जिन्हें असल जिंदगी में बेहद प्यार करने वाला परिवार मिला। इस लिस्ट दीपिका कक्कड़ से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है। इन टीवी एक्ट्रेसेस पर सास और ननद प्यार लुटाते नहीं थकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं पर-

हिना खान (Hina Khan)
हिना खान भी अपने ससुरालवालों की चहेती हैं। उनकी शादी को भले ही कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन वह सालों से रॉकी जायसवाल के परिवार को जानती हैं। यहां तक कि सबसे उनकी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
दिव्यांका त्रिपाठी सीरियल्स में तो अपने ससुरालवालों की चहेती थीं ही, साथ ही असल जिंदगी में भी वह ससुरालवालों की आंखों का तारा हैं। विवेक दहिया की बहन और मम्मी एक्ट्रेस पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

इशिता दत्ता (Ishita Dutta)
टीवी और बॉलीवुड में हाथ आजमा चुकीं इशिता दत्ता भी अपने ससुरालवालों की लाडली हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियोज साझा करती नजर आती हैं। बता दें कि इशिता जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं।

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh)
टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह पर भी उनके ससुराल वाले खूब प्यार लुटाते हैं। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी में भी उनके ससुराल ने उनका खूब ख्याल रखा। मोहिना कुमारी सिंह ने शादी के बाद अपना एक्टिंग करियर पीछे छोड़ दिया था।

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
मदालसा शर्मा भले ही अपने ससुरालवालों के साथ ज्यादा नजर नहीं आती हैं, लेकिन परिवार में हर किसी से उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। यहां तक कि 'अनुपमा' के सेट पर मिथुन चक्रवर्ती, मदालसा शर्मा के लिए खाना लेकर भी आए थ।

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
'गुम है किसी के प्यार में' की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा को भी उनके ससुरालवालों से खूब प्यार मिलता है। ऐश्वर्या शर्मा मुंबई में अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर उनके साथ फोटोज और वीडियोज साझा करती हुई भी दिखाई देती हैं।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने ससुरालवालों की लाडली हैं। चाहे सास हों, ननद हों या फिर ससुर, वह हर किसी की चहेती हैं। दीपिका कक्कड़ की इन दिनों सर्जरी के कारण अस्पताल में हैं। वहीं उनके ससुराल वाले उनके पीछे बेटे का खूब ख्याल रख रहे हैं।

IND vs ENG लीड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की मजबूत प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा ने तोड़ा 104 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

देखी है ऐसी धुनाई, 4 ओवर में दिए इतने रन बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट या रोहित? किसके जैसा कप्तान बनना चाहते हैं शुभमन गिल

Pashupatinath Vrat Samagri List: पशुपति नाथ व्रत कैसे करें? यहां से नोट करें पूजा की सामग्री, पूरी लिस्ट

AWES Teacher Recruitment 2025: आर्मी स्कूल में बनना चाहते हैं टीचर, आज आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

घूम आएं श्रीलंका, 6 दिन का है टूर पैकेज, जानिए किराया और अन्य डिटेल

Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, गर्मी से राहत दिलाने आई बरसात; 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

Ahmedabad Plane Crash: कैसे हुआ AI-171 क्रैश, अंतिम समय में पायलटों ने क्या की बात? सारी सच्चाई आएगी सामने, मिल गया कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited