मां-बाप के अलग-अलग धर्म में फंसे इन स्टार्स के बच्चे, कभी पढ़ी नमाज तो कभी भगवान के आगे जोड़ा हाथ

Actors Kids Stuck in Two Religion: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके बच्चे माता-पिता के धर्म के बीच फंस गए हैं। हालांकि उनके बच्चे दोनों ही धर्मों का पालन कर सभी का सम्मान करते हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम शामिल हैं।

माता-पिता के अलग-अलग धर्म के बीच फँसकर रह गए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे
01 / 07

माता-पिता के अलग-अलग धर्म के बीच फँसकर रह गए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे

​Actors Kids Stuck in Two Religion: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कलाकारों ने अलग-अलग धर्मों के पार्टनर संग शादी की। हालांकि धर्म कभी भी इन स्टार्स की जिंदगी और बच्चों के बीच रोड़ा नहीं बन पाया। इन स्टार्स के बच्चे दोनों धर्मों का मन से पालन करते हैं। अभी हाल ही में जब देवोलीना भट्टाचार्जी से पूछा गया कि बच्चा बड़े होकर क्या बनेगा राम या अब्दुल और एक्ट्रेस ने कहा कि भारतीय बनेगा। ​

शाहरुख खान-गौरी खान Shah Rukh Khan Gauri Khan
02 / 07

शाहरुख खान-गौरी खान (Shah Rukh Khan Gauri Khan)

शाहरुख खान एक मुस्लिम परिवार में जन्म थे लेकिन शादी उन्होंने हिन्दू लड़की गौरी खान संग की। दोनों के बच्चे अब्राम, सुहाना और अर्यान दोनों ही धर्मों का पालन करते हैं।

सैफ अली खान करीना कपूर Saif Ali Khan Kareen Kapoor
03 / 07

सैफ अली खान करीना कपूर (Saif Ali Khan Kareen Kapoor)

बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर पंजाबी और सैफ अली खान मुस्लिम हैं। दोनों के बच्चे जेह और तैमूर दोनों धर्मों का सम्मान करते हैं। सिर्फ यही नहीं सैफ की बेटी सारा अली खान तीर्थ यात्राओं पर जाती रहती हैं।

प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ Preity Zinta Gene Goodenough
04 / 07

प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ (Preity Zinta Gene Goodenough)

साल 2021 में सरोगेसी के जरिए प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ जय और जिया जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने। कपल के साथ-साथ उनके बच्चे भी हिन्दू और ईसाई धर्म का पालन करते हैं।

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद Swara Bhaskar Fahad Ahmad
05 / 07

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद (Swara Bhaskar Fahad Ahmad)

साल 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग शादी की थी। आए दिन एक्ट्रेस दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि अपनी बेटी को कपल दोनों धर्मों की सीख देते हैं।

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस Priyanka Chopra Nick Jonas
06 / 07

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस (Priyanka Chopra Nick Jonas)

सिर्फ उम्र नहीं बल्कि धर्म से भी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अलग-अलग हैं। दोनों ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी रखा है जो ईसाई और हिन्दू धर्म को दर्शाता है।

देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेखDevoleena Bhattacharjee Shahnawaz Shaikh
07 / 07

देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेख(Devoleena Bhattacharjee Shahnawaz Shaikh)

देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में शाहनवाज शेख संग शादी की थी। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान जब पारस ने कपल से पूछा की बच्चा क्या बनेगा अब्दुल या राम तो एक्ट्रेस ने जवाब में भारतीय बोला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited