गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लाडले, फिल्मों में हाथ आजमाकर भी मिट गया वजूद

Bollywood Superstars failed on Box Office: बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना, राजकुमार समेत कई स्टार्स का जलवा रहा है। लेकिन इन सुपरस्टार्स के बच्चे कुछ नाम नहीं कमा पाए। अब इन सुपरस्टार्स के बच्चे गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स शामिल हैं।

बॉलीवुड से गुमनाम हुए इन सुपरस्टार्स के लाडले देखें लिस्ट
01 / 06

बॉलीवुड से गुमनाम हुए इन सुपरस्टार्स के लाडले, देखें लिस्ट

Bollywood Stars Sons Who Failed On Box Office: बॉलीवुड में हर किसी का अपना एक समय होता है। समय किसी को स्टार से सुपरस्टार बना देता है तो किसी को गुमनाम कर देता है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके बच्चे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। आज इन सुपरस्टार्स के बच्चे कहां ये तक किसी को नहीं पता होगा। इस लिस्ट में राज कुमार, विनोद खन्ना समेत कई सुपरस्टार्स का नाम शामिल है। तो चलिए बिना देर किए एक नजर इस लिस्ट पर मारते हैं।

महाअक्षय चक्रवर्ती- मिथुन चक्रवर्ती Mithun Chakraborty-Mahaakshay Chakraborty
02 / 06

महाअक्षय चक्रवर्ती- मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty-Mahaakshay Chakraborty)

मिथुन के बेटे महाअक्षय ने जिम्मी से डेब्यू किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। हॉन्टेड 3D और लुटेरे जैसी फिल्मों में भी वे असफल रहे और अब वो बॉलीवुड से बाहर हो गए हैं।

सुनील आनंद - देव आनंद Dev Anand-Suneil Anand
03 / 06

सुनील आनंद - देव आनंद (Dev Anand-Suneil Anand)

देव आनंद के बेटे सुनील ने आनंद ही आनंद 'कार थीफ' और 'मैं तेरे लिए' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन कोई फिल्म हिट नहीं हुई। अब सुपरस्टार के लाडले गुमनामी की लाइफ जी रहे हैं।

राहुल खन्ना- विनोद खन्ना Vinod Khanna-Rahul Khanna
04 / 06

​राहुल खन्ना- विनोद खन्ना (Vinod Khanna-Rahul Khanna)

विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने 1947: अर्थ से डेब्यू किया और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में छोटी रोल में नजर आए लेकिन, वे कभी अपने पापा की तरह फेमस नहीं हो पाए।

शादाब खान-अमजद खान Amjad Khan-Shadaab Khan
05 / 06

​शादाब खान-अमजद खान (Amjad Khan-Shadaab Khan)

अमजद खान के बेटे शादाब खान ने 'राजा की आएगी बारात' जैसी फिल्मों में काम इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पाए।अब शादाब फिल्मों से दूर गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।

पुरु राज कुमार- राज कुमार Raaj Kumar-Puru Raaj Kumar
06 / 06

​पुरु राज कुमार- राज कुमार (Raaj Kumar-Puru Raaj Kumar)

मशहूर अभिनेता राज कुमार के बेटे पुरु ने 'बाल ब्रह्मचारी' और 'मिशन कश्मीर' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वे अपने पिता की तरह शोहरत नहीं पा सके। अब वो फिल्म इंडस्ट्री से लगभग गायब हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited