​ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे लंबी एक्ट्रेस, एक तो हाईट में अमिताभ बच्चन को देती है टक्कर​

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को सबसे लंबा स्टार कहा जाता है। उनके आगे सभी एक्टर बौने नजर आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो हाइट के मामले में अमिताभ बच्चन को टक्कर देती है। आइए बताते हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेसस के बारे में

बॉलीवुड की लंबी एक्ट्रेस
01 / 07

बॉलीवुड की लंबी एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरती की भरमार है। वैसे तो हर हसीना अपने रंग-रूप और कद-काठी से एकदम परफेक्ट है वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो हाइट में बहुत लंबी हैं। इनके साथ स्टार को कास्ट करते हुए मेकर्स को भी कई बार सोचना पड़ता है। बताया जाता है कि कभी कभी ये एक्ट्रेस हीरो से इतनी बड़ी होती हैं कि हीरो को हिल वाले जूते पहनने पड़ते हैं। इनमें से एक तो अमिताभ बच्चन को टक्कर देती है।

युक्ता मुखी  Yukta Mukhey
02 / 07

युक्ता मुखी ( Yukta Mukhey)

मिस वर्ल्ड 1999 युक्ता मुखी बेहद लंबी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ये सबसे लंबी एक्ट्रेस मानी जाती है। युक्ता की हाइट 5 फिट 11 इंच है, यह अमिताभ बच्चन के करीब है और हिल पहनकर तो एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन से भी लंबी लगती हैं।

डायना पेन्टी  Diana Penty
03 / 07

डायना पेन्टी ( Diana Penty)

डायना पेन्टी बाकि एक्ट्रेस से थोड़ी लंबी है वह हाइट में अमिताभ बच्चन को टक्कर देती है । उसकी हाइट 5 फिट 10 इंच है।

दीपिका पादुकोण  Deepika Padukone
04 / 07

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेसम मानी जाती है। उनकी हईघट 5 फिट 9 इंच है। देखने भी दीपिका पादुकोण काफी लंबी नजर आती है।

कैटरीना कैफ  Katrina kaif
05 / 07

कैटरीना कैफ ( Katrina kaif)

बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ की हाइट काफी लंबी है। कैटरीना कैफ की हाइट दीपिका पादुकोण की ही तरह 5'9 है।

सोनम कपूर Sonam Kapoor
06 / 07

सोनम कपूर( Sonam Kapoor)

बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पापा की ही तरह लंबी है। सोनम की हाइट सामान्य लड़कियों से ज्यादा है वह 5 फिट 9 इंच की है।

कृति सेनन  Kriti Sanon
07 / 07

कृति सेनन ( Kriti Sanon)

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक्ट्रेस कृति सेनन हाइट में दीपिका पादुकोण को टक्कर देती है। वह पुरी 5 फिट 9 इंच की हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited