Chum Darang और Karan Veer Mehra होली सेलिब्रेशन के बीच हुए कोजी, केमिस्ट्री देख मोम की तरह पिघल गया फैंस का दिल
Chum Darang And Karan Veer Mehra Gets Cozy In Holi Party: टीवी के चर्चित सितारे करण वीर मेहरा और चुम दरांग बीते दिन अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में साथ पहुंचे थे। वहां से जुड़ी उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे कोजी होते नजर आए।

चुम दरांग और करण वीर मेहरा की फोटोज हुईं वायरल
Chum Darang And Karan Veer Mehra Gets Cozy In Holi Party: टीवी के चर्चित एक्टर करण वीर मेहरा और एक्ट्रेस चुम दरांग इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। 'बिग बॉस 18' में दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, जो अब धीरे-धीरे दोस्ती से ज्यादा होती जा रही है। चुम दरांग और करण वीर मेहरा ने साथ में वैलेंटाइन डे भी मनाया था। वहीं बीते दिन अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की होली पार्टी में भी वे साथ पहुंचे। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे होली पार्टी में कोजी होते नजर आए। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

क्यूट लगे चुम दरांग-करण वीर मेहरा
करण वीर मेहरा और चुम दरांग एक साथ काफी क्यूट लगे। पैपराजियों के सामने जहां चुम दरांग ने करण को गुलाल लगाने की कोशिश की तो वहीं एक्टर भी उनके साथ मस्ती करते नजर आए।

चुम दरांग ने पहना करण वीर मेहरा का दुपट्टा
करण वीर मेहरा ने पार्टी में कुर्ता-पजामा और रंग-बिरंगा दुपट्टा पहनकर एंट्री की थी। लेकिन पार्टी के बीच में वो दुपट्टा चुम दरांग ने अपने गले में डाल लिया। वहीं करण ने चुम के साथ एंजॉय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कोजी हुए चम दरांग और करण वीर मेहरा
होली पार्टी की मस्ती के बीच चुम दरांग और करण वीर मेहरा कोजी होते नजर आए।करण वीर मेहरा ने इस फोटो को खुद सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "क्यूटीज।"

चुम दरांग में खोए करण वीर मेहरा
करण वीर मेहरा अपनी इस फोटो में पूरी तरह चुम दरांग में खोए नजर आए। बता दें कि करण वीर मेहरा और चुम दरांग किसी भी इवेंट में साथ जाते हैं। दोनों को साथ देखना फैंस को भी बेहद पसंद है।

चुम और करण ने की रिश्ते की नई शुरुआत
करण वीर मेहरा ने ब्रुट इंडिया को दिये इंटरव्यू में बताया था कि वह और चुम दरांग नए सिरे से अपने रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं, जैसे उन्होंने 'बिग बॉस 18' में की थी।

फोटोज देख फैंस भी हार बैठे दिल
चुम दरांग और करण वीर मेहरा की फोटोज देख फैंस का दिल भी गार्डन-गार्डन हो गया। एक यूजर ने लिखा, "कोई न देख पाने वाला इंसान भी इनकी केमिस्ट्री भांप लेगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे आप लोगों से प्यार है। आप लोग बेस्ट हैं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "आप लोग हर त्यौहार साथ में मनाएं, जिंदगी भर।"

शादी पर क्या बोली थीं चुम दरांग
चुम दरांग ने कई बार करण वीर मेहरा को अपना अच्छा दोस्त कहा है। उन्होंने शादी के ख्याल पर बोला था कि मुझे करनी है, लेकिन अभी मैं अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं।

अमिताभ बच्चन के जलसा से शाहरुख के मन्नत तक.. घरों के ऐसे शानदार नाम रखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, रेखा-आलिया के महलों के नाम हैं इतने खास

IPL में कछुए की चाल से 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज

बिहार में बिछेंगी नई पटरियां, दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक डबल होंगी रेलवे लाइनें; बनेंगे 301 पुल 176 फाटक

पुराने हुए बनारसी-कॉटन अब गजब डिमांड में है मोतियों से लदे ऐसे ब्लाउज, देखें लेटेस्ट, ट्रेंडी पर्ल ब्लाउज डिजाइन फोटो

क्रिस गेल बन सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर बस करना होगा ये काम

आक्रमण...'पहलगाम हमले' के बाद इंडियन एयरफोर्स कर रही 'Aakraman' मिलिट्री एक्सरसाइज, किस ओर है इशारा?

EPS Pensions: 1000 से बढ़कर 7500 हो सकती है न्यूनतम पेंशन, ईपीएस पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद

विराट कोहली की इस बात से हैरान रह गए नेहाल वढेरा, बताया कैसी रही पहली मुलाकात

Pahalgam Terror Attack: बंद कमरे में 2 घंटे चली सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सुरक्षा चूक की मानी बात! जानें क्या-क्या हुई बात

सुहाना हुआ बिहार में सफर, 110 KM की रफ्तार से पहुंचेंगे जयनगर से पटना; रैपिड रेल AC में कराएगी मौज से यात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited