चॉल में रह चुका ये हीरो आज बन बैठा है सलमान-शाहरुख खान से बड़ा रुतबा, अंगद की तरह पैर जमाकर बैठा बॉक्स ऑफिस से हिलने का नहीं ले रहा नाम
बॉलीवुड का ये अभिनेता जिसे कुछ साल पहले लोग हल्के में लेते थे और इनकी फिल्मों में खास दिलचस्पी नहीं दिखाते थे, आज यही एक्टर सबका किंग बनने जा रहा है। ये एक्टर पिछले एक महीने से सिनेमाघरों में ऐसी कुंडली मारकर बैठा है कि हिलने का नाम नहीं ले रहा।

बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार
इस एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर करीब 10 सालों में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जो बड़े से बड़े स्टार 30 सालों में कर पाए। यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि छावा अभिनेता विक्की कौशल है। इन दिनों विक्की कौशल के बारे में हर जगह यही चर्चा सुनने को मिल रही है कि एक समय पर चॉल में रहकर गुजारा करने वाला ये एक्टर आज बॉक्सऑफिस का राजा बन बैठा है। उनके चाहने वाले उन्हें अगला सुपरस्टार कहकर बुला रहे हैं।

विक्की कौशल के करियर की शुरुआत
विक्की कौशल के पिता एक्शन डायरेक्टर थे, फिर भी विक्की के लिए यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया और शूटिंग देख देखकर सीखा। अपने मजबूरी के दिनों में वह मुंबई के चॉल में रहते थे।

विक्की कौशल की पहली फिल्म
विक्की कौशल ने बतौर लीड एक्टर फिल्म मसान से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उस समय विक्की को कोई नहीं जानता यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन बाद में कल्ट क्लासिक बनकर खूब पसंद की गई।

राजी से मिली पहचान
2015 में डेब्यू करने के बाद भी विक्की कौशल असली पहचान के लिए तरस रहे थे। कई फिल्में करने के बाद भी वह बॉलीवुड का कोई खास चेहरा नहीं बन पाए, लेकिन जब वह आलिया भट्ट के साथ राजी में नजर आए तब वह छा गए। स्पोर्टिंग रोल में भी विक्की को खूब सरहाना मिली थी।

पलटा किस्मत का पासा
कॉलेज के बाद से ही विक्की कौशल ने मन बना लिया था कि वह 9-5 जॉब के चक्कर में नहीं फंसने वाले उन्हें जिंदगी में कुछ बड़ा करना है । यही वो प्रेरणा थी जिसने विक्की कौशल को आगे बढ़ने में मदद की। राजी में बाद जब उनकी फिल्म उरी आई तो वह जनता के फेवरेट बन गए। उस समय विक्की कौशल की किस्मत का पासा पलटा था।

छावा से छा गए विक्की कौशल
आज विक्की कौशल ने ऐसा काम कर दिखाया है कि वह हर किसी के दिल पर छा गए हैं उनकी फिल्म छावा को रिलीज हुए एक महिना हो गया है और यह फिल्म सिनेमाघरों में ऐसी जगह बनाए हुए है कि उतरने का नाम नहीं ले रही। लोगों ने विक्की की एक्टिंग को बहुत पसंद किया है। फिल्म ने अब तक 550 करोड़ करीब का बिजनेस कर लिया है।

शादी के बाद बदली जिंदगी
विक्की कौशल ने साल 2021 में शादी की थी। कैटरीना कैफ से शादी करने के बाद मानो विक्की के किस्मत के तारे चमक गए हों। फैंस का भी यही मानना है कि कैटरीना कैफ उनके जीवन में लकी बनकर आई है।

RR vs MI Pitch Report: राजस्थान और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

अश्विन ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास के फैसले की वजह का खुलासा

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी

Who Won Yesterday IPL Match 30 April 2025, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को उसकी मांद में मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

JKBOSE Class 10th Result 2025 Declared: जारी हुआ जेके बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited